Monday, December 23, 2024
Homeदेश-विदेशटाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टाटा नैनो ईवी नए अवतार में जल्द...

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार टाटा नैनो ईवी नए अवतार में जल्द लांच होगी

New Tata Nano EV Electric-2024-25 भारत में टाटा मोटर्स की आने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नैनो ईवी नए अवतार में उपलब्ध होगी। इसी वर्ष में लॉन्च होने की उम्मीद, जो एक बार चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी

New Tata Nano EV Electric-2024-25 टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक काफी किफायती कार है। इसमें 17 kWh बैटरी पैक मिलेगा। एक बार फुल चार्ज करने के बाद कार 300 किलोमीटर तक जा सकती है। टाटा मोटर्स एक बार फिर मिडिल क्लास की सस्ती कार मार्केट में उतारने जा रही है। यह कार पेट्रोल-डीजल से नहीं बल्कि बिजली से चलेगी, जिससे खर्चा भी कम आएगा। हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम टाटा नैनो ईवी (Tata Nano EV) है।

यह भी पढ़े…

• मध्यप्रदेश का पहला यूनिटी माॅल इस शहर में बनेगा, एक ही स्थान पर मिलेंगे सभी राज्यों के प्रमुख उत्पाद

New Tata Nano EV Electric-2024-25 टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक इतनी किफायती कीमत में आ रही है, कि 25-30 हजार सैलरी वाले भी इसे आसानी से अफोर्ड कर सकेंगे। आपको बता दें कि टाटा ने अपनी पुरानी नैनो को नया अवतार देने का प्लान बनाया है। इस कार को दो नए वैरिएंट में लाया जाएगा। पहला- पेट्रोल प्लस सीएनजी होगा, और दूसरा पूरी तरह इलेक्ट्रिक। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका लुक भी बेहद शानदार होगा।

यह भी पढ़े…

• मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में युवाओं को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन साथ में सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा, जानिए आवेदन कैसे करें

टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक कितने सीटर होगी New Tata Nano EV Electric-2024-25

New Tata Nano EV Electric-2024-25 सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक एक कॉम्पैक्ट कार है। इसकी लंबाई- 3,164mm, चौड़ाई- 1,750mm, व्हील बेस- 2,230mm और ग्राउंड क्लीयरेंस- 180mm का होगा। यह कार 4 सीटर होगी यानी चार लोग आसानी से इस कार में बैठकर सफर कर सकेंगे।

यह भी पढ़े……

 महिंद्रा ने लांच किया पहला नया सीएनजी ट्रैक्टर (CNG Tractor), जानिए इसके लाभ और अन्य जानकारियाँ

टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक की रेंज (New Tata Nano EV Electric-2024-25)

New Tata Nano EV Electric-2024-25 टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक का इलेक्ट्रिक वैरिएंट 17 kWh बैटरी पैक के साथ आएगा। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस कार को लेकर 300 किलोमीटर तक जा सकते हैं। मतलब यह कार की रेंज है, जो सिंगल चार्ज में मिलेगी।

यह भी पढ़ें……

• अब आप 5 लाख तक का निशुल्क ईलाज कराएं, जाने पूरी प्रोसेस

टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक कितनी सेफ होगी ये कार (New Tata Nano EV Electric-2024-25)

New Tata Nano EV Electric-2024-25 टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक को लेकर कहा जा रहा है कि सेफ्टी के मामले में भी ये कार बेहद दमदार होगी। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स कंपनी देने वाली है। इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़िए….

ग्रामीण इंजीनियर योजना क्या है, जानिए पूरी जानकारी

टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी होगी (New Tata Nano EV Electric-2024-25)

New Tata Nano EV Electric-2024-25 टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 3 लाख 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक होगी। इस रेंज में भारत में कोई इलेक्ट्रिक कार नहीं है। मतलब ये कार इतनी सस्ती है। जो मिडिल क्लास के लोग आसानी से खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़िए….

• वाहन पंजीयन प्रमाणपत्र (RC) घर बैठे ऑनलाइन कैसे रिन्यु करें, जानिए पूरी प्रोसेस

टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक कार की स्पीड कितनी होगी (New Tata Nano EV Electric-2024-25)

New Tata Nano EV Electric-2024-25 टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक कार नए वैरिएंट में बेहद अलग और खास होने के साथ ही पावरफुल भी होने वाला है। इस कार की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक बताई जा रही है।

यह भी पढ़िए….

• ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, बिना आरटीओ‌ (RTO) जाए, घर बैठे डाइविंग लाइसेंस बनाए, जानिए पूरी प्रोसेस

टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक कार की विशेषताएँ (New Tata Nano EV Electric-2024-25)

New Tata Nano EV Electric-2024-25 टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक कार की विशेषताएँ इस प्रकार की है:-

  • बैटरी पैक: 17 kWh
  • रेंज: 300 किलोमीटर
  • टॉप स्पीड: 120 किलोमीटर प्रति घंटा
  • इलेक्ट्रिक मोटर: 40 kW
  • 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार: 10 सेकंड
  • कीमत- 3.5 लाख रुपये से शुरू

यह भी पढ़िए…..

• लोन रिकवरी एजेंटों का आतंक, गुंडई पर उतरे हिंदुजा फाइनेंस के रिकवरी एजेंट

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक पावर पैक (New Tata Nano EV Electric-2024-25)

New Tata Nano EV Electric-2024-25 देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा अपनी इस आने वाली टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक कार में अच्छा पावर ट्रेन दे सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी अपनी आने वाली टाटा नैनो ईवी इलेक्ट्रिक में 72V का पावर पैक दे सकती है। वहीं इसकी टॉप-स्पीड की बात करें तो, 60-70 किलोमीटर/घंटा तक की देखने को मिल सकती है। अगर इसके ड्राइविंग रेंज की बात करें तो, फुल चार्ज पर लगभग 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम हो सकती है।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्री
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments