Sunday, June 16, 2024
HomeअपराधMadhya Pradesh Police Ujjain-2024 डिजीटल अरेस्ट का भय दिखाकर ठगी करने वाले...

Madhya Pradesh Police Ujjain-2024 डिजीटल अरेस्ट का भय दिखाकर ठगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का उज्जैन पुलिस ने किया पर्दाफाश

Madhya Pradesh Police Ujjain-2024 उज्जैन पुलिस की त्वरीत कार्यवाही से अंतराज्यीय गिरोह के 05 सदस्य गिरफ्तार, उत्तर-प्रदेश एवं बिहार से करते थे ऑनलाईन ठगी, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा (डॉलर्स) , डिजिटल करंसी (क्रिप्टो करंसी) का भी किया उपयोग

Madhya Pradesh Police Ujjain-2024 उज्जैन पुलिस ने डिजीटल अरेस्ट का भय दिखाकर ठगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश फरियादी के बैंक खाते में अन्य धोखाधडी का रुपया ऑनलाईन ट्रांसफर होना बताकर की जालसाजी सी.बी.आई में प्रकरण दर्ज होना बताकर डिजीटल अरेस्ट का दिखाते थे डर, गिरफ्तारी का डर दिखाकर आवेदक से करवाए दो करोड आनलाईन ट्रांसफर, व्हाट्स-अप प्रोफाईल पर महाराष्ट्र पुलिस का लोगो लगाकर दी गई फरियादी को धमकी, स्वयं को सी.बी.आई एवं महाराष्ट्र पुलिस का अधिकारी बताकर करते थे व्हाट्स-अप कॉल, गर्वमेंट ऑफ इंडिया के विभिन्न विभागो के फर्जी लेटर हेड पर भेजा फर्जी अरेस्ट ऑर्डर, मुख्य संदिग्ध के बिहार स्थित बैंक खाते से अन्य राज्यो जैसे दिल्ली ,राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र,उत्तर-प्रदेश के कई बैंक खाते में हुये रुपये ट्रांसफर, जालसाजो द्वारा विभिन्न बैंको के अलग-अलग शाखाओं के लगभग 40 बैंक खातो का किया उपयोग, धोखाधड़ी के लिये उपयोग किये गये कुल 10 मोबाईल आरोपीयो से जप्त, गिरोह कर चुका है कई लोगो से करोड़ो रुपए की ऑनलाईन ठगी।

यह भी पढ़े…..

• निजी स्कूल संचालकों की अब खेर नही, जिला प्रशासन ने किया हेल्पलाइन नम्बर जारी, जानिए पूरी जानकारी

अपराधियों द्वारा की गई घटना का विवरण (Madhya Pradesh Police Ujjain-2024)

Madhya Pradesh Police Ujjain-2024 दिनांक 12 अप्रैल 2024 को व्यवसाय़ी फरियादी राजकमल (परिवर्तित नाम) निवासी उज्जैन के द्वारा पुलिस अधीक्षक उज्जैन से बताया कि अज्ञात मोबाईल धारको द्वारा अलग-अलग मोबाईल नंबरो से कॉल कर जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के द्वारा किये गये फ्रॉड का रुपया फरियादी बैंक खाते में आना बताया एवं उसका प्रकरण सी.बी.आई में दर्ज होना बताया, जिसका इनवेस्टीगेशन सी.बी.आई के द्वारा किया जा रहा है। कॉलर के व्हाट्स-अप पर महाराष्ट्र पुलिस का लोगो लगा है तथा व्हाट्स-अप पर उन्होने गर्वमेंट ऑफ इंडिया के विभिन्न विभागो के लेटर पर दिया गया अरेस्ट ऑर्डर, गोपनीय समझोतो की सहमति का एग्रीमेंट एवं सीबीआई के अधिकारी के हस्ताक्षरित लेटर फरियादी को भेजे गये है । गिरफ्तारी के डर से फरियादी ने आर.टी.जी.एस. के माध्यम से दो करोड़ रुपये जालसाजो के द्वारा दिये गये पंजाब नेशनल बैंक शाखा नालंदा के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिये है आरोपीयो द्वारा फरियादी को इस बात का विश्वास दिलाया गया की जैसे ही प्रकरण में यह बात क्लीयर हो जाएगी की नरेश गोयल का धोखाधड़ी का रुपये फरियादी के खाते में नहीं आया है फरियादी को उसका पूरे रुपये वापस कर दिये जायेंगे।

Madhya Pradesh Police Ujjain-2024 पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गुरु प्रसाद पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पुर्व )श्री जयंत राठौर के मार्गदर्शन में सी.एस.पी माधवनगर श्रीमती दीपिका शिंदे के नेतृत्व में थाना प्रभारी माधवनगर श्री राकेश भारती, सायबर प्रभारी प्रतीक यादव को घटना के संबंध में अपराध दर्ज कर आरोपीयो की त्वरित गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़े……….

 व्हाटशाप (WhatsApp) पर इन नम्बरों की वीडियो काॅल (Video Call) ना उठाए, नही तो फंस जाएगें, जानिए पूरी जानकारी

उज्जैन पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही (Madhya Pradesh Police Ujjain-2024)

Madhya Pradesh Police Ujjain-2024 फरियादी की रिर्पोट पर थाना माधवनगर में अपराध धारा 419, 420 का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में धोखाधड़ी करने के लिये आरोपीयो द्वारा तकनीकी माध्यमो का ही उपयोग किया गया है, अतः सी.एस.पी माधवनगर के नेतृत्व में थाना माधवनगर, आई.टी सेल, सायबर सेल, क्राईम ब्रांच की टीमों को तकनीकी जानकारी एकत्रित करने, आरोपीयों की पहचान स्थापित करने एवं उन्हे चिन्हित कर गिरफ्तारी करने हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर कार्य करनें हेतु निर्देशित किया गया। टीमों द्वारा घटना में उपयोग किये गये मोबाईल नम्बरो, व्हाटशाप नम्बरो एवं संदिग्ध बैंक खातो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, आरोपीयो द्वारा धोखाधड़ी की राशि पंजाब नेशनल बैंक शाखा नालंदा बिहार के मुकेश इंटरप्राईजेस के खाते में ट्रांसफर होना पाया एवं उक्त खाते से अलग-अलग राज्यो के विभिन्न बैंको के लगभग 40 बैंक खातो में धोखाधड़ी का राशि ऑनलाईन ट्रांसफर होना पाया। आई.टी टीम द्वारा बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बेनिफिशियरी खातो के संबंधित बैंक के, व्हाट्सअप एवं गुगल के नोडल अधिकारियो से जानकारीयां एकत्रित की गई। टीमो द्वारा एकत्रित की गई जानकारी से घटना घटीत करने वाले आरोपीगण उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य से होना पाया गया। संदिग्ध नाम-पतो की तस्दीकी एवं आरोपीयो की पतारसी हेतु सायबर सेल, अपराध शाखा एवं थाना माधव नगर थाने की तीन संयुक्त टीमें रवाना की गई। टीमो द्वारा की गई कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयासो से अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

Madhya Pradesh Police Ujjain-2024 पंजाब नेशनल बैंक शाखा नालंदा के खाता धारक मुकेश इंटरप्राईजेस के नाम से पाया जो मुकेश कुमार पिता रामचंद्र सॉ उम्र 35 वर्ष निवासी भैंसासुर, नालंदा बिहार के द्वारा खुलवाया गया था। मुकेश द्वारा अपने दोस्त अमरेंद्र कुमार (बाहुबली) S/O ब्रजनंदन प्रसाद उम्र 23 साल निवासी ग्राम बारापुर पोस्ट बारापुर थाना नुरसराय जिला नालंदा बिहार के कहने पर ठगी करने के लिये बैंक खाता खुलवाया गया तथा बैंक खाते के दस्तावेज, रजिर्स्टड सीम व नैट बैंकिग के लॉगिन आईडी पासवर्ड अमरेंद्र कुमार (बाहुबली) के साथ उसके दोस्त अनिल कुमार यादव पिता– भेरूसिंह यादव उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम नवादा थाना एलाऊ जिला मेनपुरी (उ.प्र.) को दिये थे। जिसके ऐवज में अनिल द्वारा ठगी की जो राशि मुकेश के बैंक खाते में जमा होगी उसका 4-5 प्रतिशत मुकेश एवं अमरेन्द्र को दिया जावेगा। अमरेन्द्र द्वारा औऱ भी कई लोगो के बैंक खाते अनील को उपलब्ध कराए गये है जिसके संबंध में जांच की जा रही है। आरोपी अमरेंद्र एवं अनिल का परिचय वर्ष 2022 में कानपुर जेल में हुआ था उस समय अनिल द्वारा अमरेंद्र को ठगी के लिये बैंक खाते उपलब्ध कराने की बात कही थी।

यह भी पढ़े……

 महिंद्रा ने लांच किया पहला नया सीएनजी ट्रैक्टर (CNG Tractor), जानिए इसके लाभ और अन्य जानकारियाँ

आरोपियों नाम ओर पता (Madhya Pradesh Police Ujjain-2024)

Madhya Pradesh Police Ujjain-2024 आरोपी अनिल कुमार यादव पिता भेरूसिंह यादव उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम नवादा थाना एलाऊ जिला मेनपुरी (उ.प्र.) द्वारा मुकेश की रजीस्टर्ड सीम व नैट बैंकिग के लॉगिन आईडी पासवर्ड उसके दोस्त शरद पांडे पिता अमोद पांडे उम्र 30 वर्ष निवासी कुशमरा निरीक्षण भवन के पास मैनपुरी (उ.प्र.) को देना बताया। आरोपी शरद पांडे द्वारा रूपये कमाने की इच्छा से फेसबुक पर रेंट अकाउंट नाम से पेज सर्च किया और उसकी तकनीक के बारे में सीखा तथा इसी गुप में उसे शिवम नाम का व्यक्ति मिला जिससे मेसेंजर के माध्यम से शरद की चैट होने लगी । शरद द्वारा अन्य लोगो के बैंक खातो की डिटेल जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, चैकबुक, एटीएम के स्क्रीनशॉर्ट एवं नेट बैकिंग का लॉगिन आई डी पासवर्ड वाट्सअप पर तथा रजिस्टर्ड मोबाईल की सीम शिवम को उपलब्ध कराए गए। मुकेश के द्वारा वॉटसअप पर AMMF orwerd एप्लीकेशन भेजकर मुकेश के बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाईल नबंर जो शरद द्वारा उपयोग किया जा रहा था पर उक्त एप्लीकेशन के माध्यम से शरद के मोबाईल पर आए हुए ओटीपी से मुकेश के बैंक खाते में जमा प्रकरण की धोखाधड़ी की राशि रिमोट आपरेटिंग के माध्यम से ऑनलाईन ट्रांसफर किये गये । आरोपी शिवम द्वारा आरोपी शरद को 80000 रुपये बैंक खाते में तथा BINANCE APP के माध्यम से 4200 डॉलर अनिल एवं अमरेंद्र को दिये गये। प्रकरण में आरोपी शाहनवाज आलम पिता मुन्ना आलम उम्र 18 साल निवासी ग्राम किंजर थाना किंजर जिला अरबल बिहार फेसबुक पर मेसेंजर के माध्यम से रेंट पर खाते लेने व देने का कार्य करता है और रजीस्टर्ड सीम पर आये ओटीपी व वाट्सअप के ओटीपी मेसेंजर के माध्यम से उसके परिचित शिवम को दे देता है और बैंक खाते में जमा फ्राड राशि पर कमीशन प्राप्त करता है। अन्य खाताधारको एवं मोबाईल नंबर धारको के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Madhya Pradesh Police Ujjain-2024

भारत के राज्यों में आरोपियों ठगी की (Madhya Pradesh Police Ujjain-2024)

Madhya Pradesh Police Ujjain-2024 आरोपीयो द्वारा भारत के कई राज्यो के लोगो के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की गई है जिसके संबंध में आरोपीयो के बैंक खातो से जानकारी लेकर संबंधित व्यक्तियो एवं पुलिस से संपर्क कर घटनाओ की जानकारी ली जावेगी, साथ ही आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड भी संग्रहित किये जा रहे है।

यह भी पढ़े….

• सिंहस्थ 2028 से पहले क्षिप्रा नदी की शुद्धि के लिये कार्य योजना तैयार करें– मुख्यमंत्री

आरोपियों का विवरण (Madhya Pradesh Police Ujjain-2024)

Madhya Pradesh Police Ujjain-2024 आरोपीयों का विवरण इस प्रकार है:-

1. मुकेश कुमार पिता रामचंद्र सॉ उम्र 35 वर्ष निवासी भैंसासुर, नालंदा बिहार
2. अमरेंद्र कुमार (बाहुबली) S/O ब्रजनंदन प्रसाद उम्र 23 साल निवासी ग्राम बारापुर पोस्ट बारापुर थाना नुरसराय जिला नालंदा बिहार
3. अनिल कुमार यादव पिता – भेरूसिंह यादव उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम नवादा थाना एलाऊ जिला मेनपुरी (उ.प्र.)
4. शरद पांडे पिता अमोद पांडे उम्र 30 वर्ष निवासी कुशमरा निरीक्षण भवन के पास मैनपुरी (उ.प्र.)
5. शाहनवाज आलम पिता मुन्ना आलम उम्र 18 साल निवासी ग्राम किंजर थाना किंजर जिला अरबल बिहार

यह भी पढ़े…

• अब मोबाइल पर बिना इंटरनेट के देख सकेंगे लाइव टीवी, जानिए पूरी जानकारी

इन्होंने किया सराहनीय कार्य (Madhya Pradesh Police Ujjain-2024)

Madhya Pradesh Police Ujjain-2024 सराहनीय कार्य- दीपिका शिन्दे नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर, निरीक्षक राकेश भारती, उनि प्रतीक यादव, अंकित बनोधा, फालगुनी पाल, सउनि रामप्रकाश बाजपेई, सुरेंद्र पवार सउनि लक्ष्मीकांन्त गौतम, कोमल प्रसाद शर्मा, कार्य. प्र.आर. महेश जाट, प्रेम संभरवाल, राजपाल सिंह चंदेल, रूपेश बिडवान, अनीस मंसूरी, रविन्द्र सिंह, रूस्तम सिंह, आरक्षक अशोक, सुभाष, अर्जुन, प्रिंस छाबडा नितिन सिसोदिया, गुलशन चौहान महिला आरक्षक सूर्यान्शी चौहान, पूजा परमार, रागिनी पाण्डे, निष्ठा शुक्ला आदि की सराहनीय भूमिका रही है।

The Kerala Story MP-2023

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments