Saturday, June 15, 2024
Homeप्रदेशCM Rise School Madhya Pradesh-2024 प्रदेश में 275 सीएम राइज स्कूल संचालित...

CM Rise School Madhya Pradesh-2024 प्रदेश में 275 सीएम राइज स्कूल संचालित हो रहे है, जानिए सीएम राइज की सुविधाएं

CM Rise School Madhya Pradesh-2024 आगामी 10 वर्षों में 9 हजार 200 सीएम राइज स्कूल शुरू करने का कार्यक्रम, प्रदेश में पहले चरण में 275 सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किये जा चुके

CM Rise School Madhya Pradesh-2024 प्रदेश में सरकारी स्कूलों में सर्व-सुविधायुक्त वातावरण के साथ विद्यार्थियों को रोचक एवं आनंददायक शिक्षा देने के लिये सीएम राइज स्कूल की स्थापना की गई है। पहले चरण में 275 सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किये जा चुके हैं। आने वाले 10 वर्षों में प्रदेश में 9,200 सीएम राइज स्कूल शुरू करने का कार्यक्रम तय किया गया है।

सीएम राइज स्कूल में के.जी. से कक्षा 12वीं तक के संचालन की व्यवस्था के साथ अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण की व्यवस्था की गई है। राज्य में 269 सीएम राइज स्कूलों के नवीन भवन निर्माण के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने 9 हजार 500 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी भी दी है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये डिजिटल कक्षा, पूर्ण रूप से सुसज्जित प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय, कला, नृत्य, संगीत एवं योग शिक्षण की व्यवस्था भी की गई है।

यह भी पढ़े….

• एमपी बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट जान ले ये जरुरी जानकारी एवं टाइम टेबल, वरना नही दे पाएंगे परीक्षा

स्कूलों में परिवहन की व्यवस्था (CM Rise School Madhya Pradesh-2024)

CM Rise School Madhya Pradesh-2024 सीएम राइज स्कूलों में दूर से आने वाले विद्यार्थियों को सुविधा देने के मकसद से परिवहन की व्यवस्था भी की जा रही है। इससे स्कूल के आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। सीएम राइज स्कूल में बेहतर नेतृत्व प्रदान करने की दृष्टि से इन स्कूलों के प्राचार्यों को भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर में प्रशिक्षण दिलाया गया है। इसके साथ ही प्राचार्यों को राष्ट्रीय स्तर के ख्याति-प्राप्त विद्यालयों में एक्सपोजर विजिट कराया गया है।

यह भी पढ़े….

• उज्जैन में लगेगा देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों का जमावड़ा, इन्वेस्टर्स समिट के लिए अडानी और अंबानी को दिया गया आमंत्रण

सीएम राइज योजना का द्वितीय चरण (CM Rise School Madhya Pradesh-2024)

CM Rise School Madhya Pradesh-2024 सीएम राइज योजना के दूसरे चरण में 5,986 स्कूलों का चयन किया गया है। इनमें से 258 स्कूलों को दूसरे चरण में संचालित करने की स्कूल शिक्षा विभाग ने स्वीकृति जारी की है।

यह भी पढ़े….

• मोदी ने किया नई योजना का ऐलान, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना, जानिए इस योजना में क्या है खास, जानें पूरी जानकारी

प्राचार्य हेण्ड-बुक (CM Rise School Madhya Pradesh-2024)

CM Rise School Madhya Pradesh-2024 प्रदेश में सीएम राइज स्कूलों में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रक्रियाओं को विश्व-मानकों के अनुरूप पूरा करने की दृष्टि से प्राचार्य और शिक्षकों के लिये अलग-अलग हेण्ड-बुक तैयार की गई हैं। विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति के लिये सीएम राइज स्कूलों के लिये छात्र डायरी तैयार की गई है। छात्रों के चिंतन एवं प्रभावी शिक्षण के लिये आवश्यक टूल्स को डायरी के पृष्ठों में शामिल किया गया है। इसके जरिये छात्रों की रचनात्मक गतिविधियों एवं शैक्षणिक प्रगति से पालकों को निरंतर अवगत कराया जाता रहेगा।

CM Rise School Madhya Pradesh-2024

यह भी पढ़े….

• राजमार्ग परियोजनाएं बनाएंगी मध्यप्रदेश को इंडस्ट्रियल और एग्रीकल्चर हब- केंद्रीय मंत्री गडकरी

सीएम राइज स्कूलों की विशेषता (CM Rise School Madhya Pradesh-2024)

CM Rise School Madhya Pradesh-2024 सीएम राइज स्कूलों की विशेषताएं इस प्रकार है:-

  • विद्यालयों का बेहतर नेतृत्व
  • विद्यालय एवं दक्ष शिक्षक
  • विद्यालयों की सर्व सुविधायुक्त अधोसंरचना
  • स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों में बच्चों के अभिभावकों की सहभागिता
  • शिक्षा में बेहतर गुणवत्ता हेतु स्मार्ट क्लासेस, ऑल टाइप्स लेबोरेटरी आदि की व्यवस्था।
  • स्टूडेंट्स को पूर्व प्राथमिक शिक्षा
  • बच्चों के स्कूल से आने जाने के लिए परिवहन की सुविधा
  • विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कला, संगीत, खेलकूद आदि की सुविधा
  • भविष्य में सफल करियर बनाने हेतु

यह भी पढ़े….

• मध्यप्रदेश को 10,405 करोड़ लागत की 24 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की मिलेंगी सौगात

सीएम राइज स्कूल से मिलने वाले लाभ (CM Rise School Madhya Pradesh-2024)

CM Rise School Madhya Pradesh-2024 सीएम राइज स्कूल से मिलने वाले लाभ इस प्रकार है:-

  • मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइज योजना के अंर्तगत 1 लाख से भी अधिक शासकीय स्कूलों को रजिस्टर किया गया है। जिसके माध्यम से एक करोड़ से ज्यादा विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • इन स्कूलों में प्री नर्सरी से हायर सेकेंडरी (कक्षा 10वीं एवं 12वीं) तक की कक्षाएं उपलब्ध होगी।
  • दोनों माध्यम की शिक्षा प्रणाली हिंदी और अंग्रेजी इन स्कूलों में उपलब्ध होगी।
  • आधुनिक अथवा संरचना एवं उच्च दक्षा वाले शिक्षक सीएम राइस योजना स्कूल में नियुक्त किए जाएंगे।
  • राज्य के प्रत्येक 15 किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में इस योजना के तहत शिक्षा की उच्च गुणवत्ता वाले स्कूलों की स्थापना की जाएगी।
  • मध्यप्रदेश सीएम राइज योजना के तहत बनने वाले स्कूल में बैंकिंग काउंटर, स्विमिंग पूल, डिजिटल स्टूडियो, कैफेटेरिया, जिम, थिंकिंग एरिया आदि सुविधाओं का भी समावेश होगा।
  • 15 से 20 किलोमीटर के अंतर पर रहने वाले बच्चे इन स्कूलों में पढ़ेंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा इन स्कूलों में आने जाने के लिए सरकारी बस की सुविधाएं भी उपलब्ध होगी।
  • सीएम राइज स्कूल के नियमों के अनुसार सभी नए शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना होगा।
  • इस योजना के माध्यम से शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि की जाएगी।
  • शिक्षकों को रहने के लिए स्कूल के परिसर में मकान दिए जाएंगे।

The Kerala Story MP-2023

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments