Saturday, July 6, 2024
Homeप्रदेशWeather News MP-2023 मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि,...

Weather News MP-2023 मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि, हाई अलर्ट जारी

Weather News MP-2023 मध्यप्रदेश के किसानों हो सकता है बड़ा नुकसान, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट, प्रदेश के लगभग 30 जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है

Weather News MP-2023 भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्यप्रदेश के 30 जिलों में ओलावृष्टि के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। अफगानिस्तान से 1 और राजस्थान से बादलों के दो कबीले मध्यप्रदेश के आसमान पर छाए हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चलेगी। इसके कारण काफी नुकसान हो सकता है इसलिए अपने बचाव की तैयारियां पहले से घर ले। मौसम का यह खतरा 20 मार्च 2023 तक बना रहेगा।

यह भी पढ़ें……….

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट हुई जारी, लिस्ट में अपना नाम अपने मोबाइल से ऑनलाइन देखें

महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर शीघ्र दर्शन व्यवस्था बन्द रहेगी, जानिए पूरी जानकारी

प्रदेश के मौसम का पूर्वानुमान (Weather News MP-2023)

Weather News MP-2023 मध्यप्रदेश मौसम का पूर्वानुमान इस प्रकार है कि मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, भिंड, मुरैना, श्योपुर, धार, इंदौर, दतिया, ग्वालियर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, सागर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, सिवनी और कटनी जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इन इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की गई है कि खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी सभी तैयारियां पूरी कर लें, ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें……….

महिलाओं के हित में लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 के बाद अब लाड़ली बहना योजना होगी शुरू- मुख्यमंत्री

ई-श्रम कार्ड धारकों कर लिए खुशखबरी, एक-एक हजार रुपये आना शुरु, ऐसे करें चेक अपने पैसे

प्रदेश का मौसम समाचार (Weather News MP-2023)

Weather News MP-2023 पिछले 24 घन्टो के दौरान प्रदेश के उज्जैन, सागर, भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर शहडोल, रीवा, जबलपुर, सभागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई तथा शेष सम्भागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। वर्षा के प्रमुख आंकडे (सेमी में):- नटेरन 3 गंजबासौदा 2. नगौद, सागर, पठारी, गुलाबगंज सेमी।

यह भी पढ़ें……

अब आप 5 लाख तक का निशुल्क ईलाज कराएं, जाने पूरी प्रोसेस

बेटियों के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मिलेंगे 55 हजार, जानिए पूरी प्रोसेस

मध्यप्रदेश के इन 30 जिलों के नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी (Weather News MP-2023)

Weather News MP-2023 मध्यप्रदेश के इन 30 जिलों के नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी जो इस प्रकार है:-

  • घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  • कांक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
  • इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • तूफ़ान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें। उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।
  • किसानों को सलाह दी जाती है कि वे परिपक्व सरसों, चना, गेहूं, सरसों और दालों की जल्द से जल्द कटाई करें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर जमा करें।
  • केले के गुच्छों को बांस की डंडियों या पॉलीप्रोपाइलीन की डंडियों से सहारा दें और नई रोपी गई सब्जियों / लता वाली सब्जियों को सहारा दें।

यह भी पढ़ें……

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें एवं फॉर्म कैसे डाउनलोड करें, जानिए पूरी प्रोसेस

  • बागवानी की फ़सलों में यांत्रिक क्षति को रोकने के लिए हैलनेट का उपयोग करें।
  • सिंचाई और किसी भी प्रकार के रासायनिक छिड़काव से बचें।

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments