विक्रम उद्योगपुरी में जमीन आवंटित (Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024) दो हजार लोगो को मिलेगा रोजगार, दूसरे चरण में कंपनी 800 करोड़ का इन्वेस्ट करेगी और बस यूनिट लगेगी
उज्जैन में अब वॉल्वो आयशर कंपनी (Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024) का करीब 400 करोड़ का प्रोजेक्ट उज्जैन में शुरू हो सकेगा। इसके लिए डीएमआईसी मध्यप्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास निगम ने आयशर कंपनी को देवास रोड स्थित विक्रम उद्योगपुरी में जमीन का आवंटन कर दिया गया है। यहां ट्रक-बस यूनिट शुरू हो सकेगी। इस प्रोजेक्ट से दो हजार लोगों को मिलेगा रोजगार।
यह भी पढ़िए….
कुल 1200 करोड़ का यह प्रोजेक्ट उज्जैन में आकार लेगा (Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024)
Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024 दूसरे चरण में देश की प्रसिद्ध ट्रैक्टर निर्माता कंपनी मेसर्स बीई कमर्शियल वाहन करीब 800 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट करेगी। इस तरह से कुल 1200 करोड़ का यह प्रोजेक्ट उज्जैन में आकार लेगा।
इससे उज्जैन की पहचान ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में तो होगी ही बड़ी ऑटो मोबाइल कंपनियां भी विक्रम उद्योगपुरी में आने के लिए प्रेरित होगी। अंतरराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको, टॉमी व फेना डिटरनेंट, सुधाकर पाइए, सीपी पेंटस आदि कंपनियों के बाद अब एमएस बीई कमर्शियल विकल लिमिटेड भी उज्जैन में उतरेगी।
यह भी पढ़िए….
• भारत में नहीं मिलेगी ड्राइवरलेस कार को एंट्री, जानिए पूरी खबर
विक्रम उद्योगपुरी में करीब एक लाख 24 हजार 956 स्क्वेयर मीटर जमीन का आवंटन 99 वर्ष की लीज पर दी (Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024)
Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024 पिछले दिनों विक्रम उद्योगपुरी में प्लॉट नंबर-135, 136 व 137 में करीब एक लाख 24 हजार 956 स्क्वेयर मीटर जमीन का आवंटन 99 वर्ष की लीज पर दिया है। इसके लिए कंपनी की ओर से पूर्व में आवेदन किया गया था। यह कंपनी ट्रक व वाल्वो बस बनाने को यूनिट शुरू करेगी। उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजन करवाया गया था।
जिसमें देश व विदेश की बड़ी कंपनियों के अधिकारी उज्जैन पहुंचे थे और विक्रम उद्योगपुरी में कंपनी शुरू करने की इच्छा जताई थी। वॉल्वो आयशर कंपनी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद अग्रवाल भी किक्रम उद्योगपुरी में पहुंचे थे और कंपनी का प्लांट शुरू करने की इच्छा जताई थी।
यह भी पढ़िए….
• मध्यप्रदेश के 4 पंचायत सचिवों को जेल भेजा, जानिए पूरा मामला
507.98 एकड़ जमीन पर औद्योगिक इकाइयां, 14810 को रोजगार (Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024)
Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024 उज्जैन विक्रम उद्योगपुरी में करीब 752.55 एकड़ में विकसित उद्योगपुरी में करीब 507.98 एकड़ जमीन औद्योगिक इकाइयों के लिए, करीब 10.62 एकड़ जमीन व्यवसायिक गतिविधियों के लिए एवं 13.50 एकड़ जमीन आवासीय उपयोग के लिए पानी व्यापारी, उद्योगपति या कर्मचारी मकान बनाकर रह सकेंगे।
पब्लिक संस्थाओं के लिए करीब 22.61 एकड़ जमीन सहित उद्योगपुरी में करीब 101 प्लॉट काटे गए, जिसमें से 79 प्लॉट का आवंटन कर दिया गया है। विक्रम उद्योगपुरी में करीब 5408 करोड़ का निवेश हो रहा है। इससे करीब 14 हजार 810 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
यह भी पढ़िए….
• ना पेट्रोल, ना बैटरी नॉनस्टॉप चलेगा बजाज का ये स्कूटर
कंपनी की ओर से 100 एकड़ की डिमांड, अभी 31 एकड़ जमीन आवंटित (Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024)
Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024 वॉल्वो कंपनी की ओर से करीब 100 एकड़ जमीन की डिमांड की गई थी। इसमें से वर्तमान में करीब 31 एकड़ जमीन कंपनी को दी गई है। जिस पर करीब 400 करोड़ का प्रोजेक्ट लाया जाएगा। दूसरे चरण में यानी कंपनी के विस्तारीकरण के तहत 800 करोड का इन्वेस्ट होगा। इस तरह से कुल 1200 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़िए….
• उज्जैन-मक्सी फोरलेन रोड़ 700 करोड़ में बनेगा, जानिए पूरी जानकारी
40-50 सहायक कंपनियां के आने की रहेगी संभावनाएं (Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024)
Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024 कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एंड मैन्युफेक्चर कंपनी पीथमपुर, प्लांट के सेवानिवृत्त एचआर हेड सुनील कल्याणकर ने बताया 34 साल इस सेक्टर में काम किया है। किसी भी उद्योग क्षेत्र में ऑटो मोबाइल कंपनी के आने से कई अन्य कंपनियों के लिए रास्ते खुलते हैं। पीथमपुर को भारत का डेटूइट बनाने में ऑटो मोबाइल कंपनियों का बड़ा योगदान रहा है।
Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024 अगर उज्जैन में एक बड़ी ऑटो मोबाइल कंपनी आती है, तो थो बड़े वाहन बनाएगी। उनके लिए पार्ट्स, कंपोनेंट्स और लाइट्स की जरूरत होगी, ऐसे में इन्हें बनानी वाली सहायक कंपनियां भी उज्जैन में आने का विचार करेंगी। एक ऑटो मोबाइल कंपनी के स्थापित होने के बाद कम से कम लगभग 40-50 सहायक कंपनियां की बसने की संभावनाएं होती हैं। साथ ही ऑटो मोबाइल कंपनी उज्जैन को विश्व में उद्योग क्षेत्र में पहचान दिलवाएगी व स्किल लैबर को तैयार करेंगी।
यह भी पढ़िए….
• मध्यप्रदेश के इन शहरों के बीच बनेगा 704 करोड़ रुपये के फोरलेन हाइवे, 14 नवीन पुल करेंगे सफर आसान
कंपनी को जमीन का किया आवंटन (Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024)
Volvo Eicher Company Ujjain MP-2024 वॉल्वो आयशर कंपनी को विक्रम उद्योगपुरी में जमीन का आवंटन कर दिया गया है। यहां ट्रक-बस यूनिट शुरू हो सकेगी। इसमें दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। राजेश राठौर, एसवीक्यूटिव डायफेक्टर, डीएमआईसी