Saturday, June 15, 2024
Homeउज्जैनVikramotsav Ujjain-2023 विक्रमोत्सव कार्यक्रम में कवि डॉ. कुमार विश्वास की तीन दिवसीय...

Vikramotsav Ujjain-2023 विक्रमोत्सव कार्यक्रम में कवि डॉ. कुमार विश्वास की तीन दिवसीय रामकथा आज से शुरु होगी

Vikramotsav Ujjain-2023 उज्जैन के विक्रमोत्सव कार्यक्रमों के अन्तर्गत सुविख्यात कवि डॉ.कुमार विश्वास की तीन दिवसीय रामकथा आज से शुरु होगी

Vikramotsav Ujjain-2023 उज्जैन में भारत उत्कृर्ष, नव-जागरण और वृहत्तर भारत की सांस्कृतिक चेतना पर एकाग्र विक्रमोत्सव कार्यक्रमों के अन्तर्गत सुविख्यात कवि डॉ.कुमार विश्वास की तीन दिवसीय रामकथा आज से शुरु हुई होगी। रामकथा 21 फरवरी से 23 फरवरी 2023 तक कालिदास अकादमी परिसर में रात 8 बजे से होगी। 33 दिवसीय विक्रमोत्सव के कार्यक्रमों का समापन 22 मार्च को होगा।

यह भी पढ़ें……….

• महाकाल की नगरी उज्जैन ने तोड़ा अयोध्या का रिकार्ड, विश्व रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया, जानिए

Vikramotsav Ujjain-2023 विक्रमोत्सव कार्यक्रमों के अन्तर्गत 24 फरवरी को विक्रमादित्य के महाकाल विविध मन्दिरों के श्रृंगार केन्द्रित प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिताओं के आयोजक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति एवं महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय और संस्कार भारती होंगे। इसी तरह 25 फरवरी से रंग प्रदर्शनी विक्रमादित्य बिरला भवन अश्विनी शोध संस्थान के सहयोग से सुबह 11 से रात्रि 8 बजे तक होगी। प्रदर्शनी में भारतीय ऋषि वैज्ञानिक, विक्रमादित्य, विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांक तथा वृहत्तर भारत का सांस्कृतिक वैभव पर होगी। इसी तरह 25 से 27 फरवरी तक महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान उज्जैन में अखिल भारतीय वेद सम्मेलनम वेद जागरण यात्रा होगा।

Vikramotsav Ujjain-2023 इसमें वेदोक्त गायन धार की श्वेता जोशी गायन करेंगी। इस कार्यक्रम के आयोजन महर्षि सान्दीपनि वेदविद्या प्रतिष्ठान एवं संस्कृत बोर्ड की सहभागिता महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय रहेंगे। कार्यक्रमों के अन्तर्गत 28 फरवरी को विक्रमादित्य का गणतंत्र के तहत राज्य स्तरीय महापौर, अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा।

यह भी पढ़ें…………

• लाड़ली बहना योजना में प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा 1 हजार रुपये प्रति माह, जानिए कब से होगा आवेदन

• प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी

9 मार्च और 10 मार्च 2023 को महर्षि सान्दीपनि सांदीपनी वेदविद्या प्रतिष्ठान द्वारा चिन्तामण गणेश मन्दिर परिसर में मेला आयोजित होगा (Vikramotsav Ujjain-2023)

Vikramotsav Ujjain-2023 इसी तरह 1 मार्च से 3 मार्च 2023 तक रिदम सांस्कृतिक संस्था उज्जैन के द्वारा भजनामृत उत्सव शाम 7 बजे से आयोजित होगा। 3 मार्च से 5 मार्च 2023 तक इतिहास समागम के तहत राष्ट्रीय संगोष्ठी विक्रम विश्वविद्यालय के सहयोग से विक्रम कीर्ति मन्दिर सभागृह में होगी। पांच मार्च को ही अखिल भारतीय कवि सम्मेलन श्री दिनेश दिग्गज के संयोजन में घंटाघर चौराहे पर रात्रि 9 बजे से आयोजित होगा। 9 से 10 मार्च को महर्षि सान्दीपनि सांदीपनी वेदविद्या प्रतिष्ठान द्वारा चिन्तामण गणेश मन्दिर परिसर में मेला आयोजित होगा। 11 से 12 मार्च को मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के द्वारा कालिदास अकादमी में राष्ट्रीय युवा विज्ञान सम्मेलन होगा।

Vikramotsav Ujjain-2023 इसी तरह 14 से 21 मार्च तक विक्रम नाट्य समारोह कालिदास अकादमी में रात्रि 8 बजे से आयोजित होंगे। 17 से 21 मार्च को ट्रेजर आईलैंड में आईएफएफएएस बेस पौराणिक फिल्मों का अन्तर्राष्ट्रीय समारोह और जिला पंचायत द्वारा हरिफाटक ओवर ब्रिज के नीचे उज्जैन हाट परिसर में हस्त शिल्प व्यापार मेला लगेगा। इसी प्रकार 17 से 22 मार्च तक मप्र हिन्दी ग्रंथ अकादमी के द्वारा दशहरा मैदान में पुस्तक मेला आयोजित होगा। 19 मार्च को अनुष्ठान मण्डपम-ज्योतिष अकादमी के द्वारा शुक्ल यजुर्वेद संहिता पर आधारित वेद अंताक्षरी होगी।

Vikramotsav Ujjain-2023

यह भी पढ़ें………

• प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ

• कुबेरेश्वर धाम सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव हुआ निरस्त, जानिए पूरी जानकारी

विक्रमोत्सव कार्यक्रम का समापन 22 मार्च 2023 को (Vikramotsav Ujjain-2023)

Vikramotsav Ujjain-2023 विक्रमोत्सव कार्यक्रमों का समापन के दिन 22 मार्च को अनुष्ठान मण्डपम-ज्योतिष अकादमी के द्वारा शिप्रा नदी रामघाट पर प्रात: 6.33 बजे सूर्योपासना, सृष्टि आरम्भ दिवस वर्ष प्रतिपदा उज्जयिनी गौरव दिवस नव संवत्सर का शुभारम्भ होगा। इसी दिन रामघाट नदी के तट पर भव्य आतिशबाजी होगी और रात्रि 8 बजे सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक शान एवं उनके दल की सांगितिक प्रस्तुति, नगर निगम के सहयोग से वराहमिहिर वेधशाला में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण, विक्रम विश्वविद्यालय में विक्रम दीक्षान्त समारोह, पुस्तक प्रकाशन (विक्रम पंचांग, सम्राट विक्रमादित्य और अयोध्या, वराहमिहिर, विद्योत्तमा, सम्राट विक्रमादित्य) होगा।

Vikramotsav Ujjain-2023 उक्त कार्यक्रम स्वराज संस्थान संचालनालय संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के सहयोग से आयोजित किये जा रहे हैं।

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से 
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments