Vande Bharat Express Route List MP-2023 बाबा महाकाल की नगरी में पहली बार पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, ट्रेन के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
Vande Bharat Express Route List MP-2023 विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में पहली बार पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन महाकाल मंदिर दर्शन करने वाले और अन्य यात्रियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बड़ी सौगात दी है। पहली ट्रेन कल मंगलवार को उज्जैन पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल जबलपुर और भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 28 जून से यह दोनों ट्रेनें नियमित शैड्यूल से चलेगी। ट्रेन के लिए आरक्षण भी शुरू हो चूका है। इसके लिए उज्जैन से भोपाल जाने के लिए 695 रुपये और एक्सक्यूटिव क्लास के लिए 1280 रुपए यात्रियों को चुकाने होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दोनों वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इंदौर भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी उज्जैन पहुंचने पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। स्टेशन पर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहित डीआरएम रतलाम मंडल रजनीश कुमार ने हरी झड़ी दिखाई। इसके पहले जैसे ही ट्रेन उज्जैन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर पहुंची तो यहां पर लोक नृत्य के साथ ही ढोल नगाड़े झांझ मजीरे के साथ स्वागत किया गया। यहां लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। खुद प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ट्रेन से भोपाल से उज्जैन पहुंचे। 28 जून से वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 07:25 बजे भोपाल स्टेशन से चलेगी रात 09:30 बजे उज्जैन पहुंचने के बाद रात 10:31 बजे ट्रेन इंदौर पहुंचेंगी। इसी तरह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 20911 इंदौर से सुबह 06:30 बजे चलेगी, 07:15 बजे बजे उज्जैन और 09:35 बजे भोपाल पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़े…..
• मध्यप्रदेश में मानसून हुआ सक्रिय, जानिए आने वाले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
उज्जैन रेलवे स्टेशन को सजाया (Vande Bharat Express Route List MP-2023)
Vande Bharat Express Route List MP-2023 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कल मंगलवार को पहली बार उज्जैन पहुंचेगी। प्लेटफार्म नंबर एक को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मुख्य कार्यक्रम पार्सल कार्यालय के समीप होगा। यहां से उज्जैन व इंदौर के सांसद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इंदौर के लिए रवाना करेंगे। इसके अलावा कई छात्रों व गणमान्य नागरिकों को भी रेलवे इंदौर तक का सफर करवा रहा है। पहली बार यात्रा करने वाले लोगों को रेलवे कीचेन, टोपी व स्मारिका देगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट और शेड्यूल (Vande Bharat Express Route List MP-2023)
Vande Bharat Express Route List MP-2023 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट और शेड्यूल इस प्रकार है:-
- गाड़ी संख्या 20911-12 इंदौर भोपाल इंदौर के बीच चलेगी। वही 20173-74 रानी कमलापति से जबलपुर रानी कमलापति के बीच चलेगी।
- इन दोनों ट्रेनों में 8-8 कोच होंगे।8 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं। इसमें 564 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी।
- गाड़ी संख्या 20911-12 वंदे भारत इंदौर से सुबह 6.30 बजे निकलेगी और 3.05 घंटे में भोपाल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 7.25 बजे भोपाल स्टेशन से निकलकर रात 10.35 बजे इंदौर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 20173-74 जबलपुर से सुबह 6 बजे निकलकर सुबह 10.35 बजे रानी कमला पति स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन वापसी में यह ट्रेन शाम 7 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
- भोपाल से जबलपुर की टीम के देवेंद्र तिवारी,दीपक मालवीय (कैप्टन ऑफ टीम) , अमरिंद्र ( CTI) और हिमांशु चतुर्वेदी शामिल है।
- भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन यह दूरी 3.05 घंटे तो भोपाल जबलपुर 4.35 घंटे में दूरी पूरी करेगी।
- ट्रेन नंबर 20911-12 इंदौर-भोपाल-इंदौर के बीच 248 किमी की यात्रा 3.05 घंटे में पूरी करेगी।
ट्रेन नंबर 20173-74 आरकेएमपी- जबलपुर-आरकेएमपी के बीच 337 किमी की यात्रा 4.35 घंटे में पूरी करेगी। - वंदे भारत एक ट्रेन नंबर से इंदौर-भोपाल के बीच चलेगी, फिर दूसरे नंबर से यही ट्रेन भोपाल-जबलपुर के बीच का रास्ता तय करेगी।
यह भी पढ़े…..
• मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में युवाओं को मिलेगा लाभ, जानिए कब और कैसे करना है आवेदन
प्रधानमंत्री ने रानी कमलापति स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया (Vande Bharat Express Route List MP-2023)
Vande Bharat Express Route List MP-2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने इनमें से तीन वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ट्रेन में यात्रा कर रहे बच्चों के साथ संवाद भी किया। बच्चों ने अपने प्रिय प्रधानमंत्री से खुलकर बातचीत की। प्रधानमंत्री श्री मोदी आज एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल आए। राजा भोज विमानतल पर उतरने के बाद श्री मोदी सड़क मार्ग से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुँचे। स्टेशन पर प्रधानमंत्री का राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय कृषि और किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग सहित अन्य मंत्री गण एवं जन-प्रतिनिधियों ने हार्दिक स्वागत किया।
यह भी पढ़े…..
• गंगा से ज्यादा शिप्रा और नर्मदा में डूब रहे हैं लोग, जिम्मेदार कौन?
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की विशेषताएँ (Vande Bharat Express Route List MP-2023)
Vande Bharat Express Route List MP-2023 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की विशेषताएँ इस प्रकार हैं:-
- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत में सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है।
- यह ट्रेन मात्र 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
- सभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित है।
- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के दरवाजें स्वचालित है।
- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है।
- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफाॅर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे एवं वैक्युम टाॅयलेट है।
- इस ट्रेन में पावर बैकअप की सुविधा भी है।
- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है।
- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दो कोच ऐसे भी है, जिसमें से पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकेगी।
- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया जा सकेगा।
- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पुश बटन स्टॉप की सुविधा भी दी गई है।
- किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस बटन को दबाकर ट्रेन को रोका जा सकेगा।
यह भी पढ़े…..
• मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में दूसरे चरण के आवेदन कब होंगे शुरु, जानिए