Upay App Kaise Download Karen-2023 मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, अब बारिश, आंधी, या किसी अन्य कारण से बिजली गुल होने पर शिकायत करने की जरूरत नहीं है, बिजली कंपनी के अधिकारियों को बुलाने के लिए बिजली विभाग जाने की जरूरत नहीं, “उपाय एप्प (UPAY APP)” डाउनलोड करके अपनी सारी समस्याओं का समाधान कर सकते है।
Upay App Kaise Download Karen-2023 मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कि बड़ी घोषणा, प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ता अब बिजली की सारी समस्याओं का समाधान एक “उपाय एप्प (UPAY APP)” के माध्यम से कर सकती है। जैसे- बिजली फॉल्ट, बारिश, आंधी से बिजली चले जाना और बिल संबंधी शिकायत दर्ज करवाने के लिए टोल फ्री नम्बर के अलावा अपने मोबाइल से “उपाय एप्प (UPAY APP)” के माध्यम से भी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा व्हाट्सएप चेटबोट एवं “उपाय एप्प (UPAY APP)” से माह मई में उपभोक्ताओं की 1 लाख 482 विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया है। कंपनी ने बताया है कि विद्युत उपभोक्ताओं की “उपाय एप्प (UPAY APP)” से प्राप्त 13 हजार 970 एवं व्हाट्सएप चेटबोट से प्राप्त 86 हजार 512 विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायतों का कंपनी द्वारा त्वरित निराकरण किया गया है।
Upay App Kaise Download Karen-2023 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे व्हाट्सएप चेटबोट 0755-2551222 अथवा “उपाय एप्प (UPAY APP)” का उपयोग कर अपनी विद्युत व्यवधान संबंधी शिकायत दर्ज कर समाधान करा सकते हैं। बिजली उपभोक्ता कंपनी के उपभोक्ता सहायता नंबर-07552551222 को मोबाईल में सेव कर व्हाट्सएप्प चेटबोट से अपनी शिकायत दर्ज कर शिकायत की स्थिति भी जान सकते हैं एवं वर्तमान विद्युत बिल पीडीएफ फाईल के रूप डाउन लोड भी कर सकते हैं। इसी तरह आनॅलाईन जमा किये गये विद्युत बिल की रसीद भी व्हाट्सएप्प चेटबोट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
यह भी पढ़े……….
• मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की अंतिम लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, जानिए पूरी प्रोसेस
“उपाय एप्प (UPAY APP)” से बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभ (Upay App Kaise Download Karen-2023)
Upay App Kaise Download Karen-2023 “उपाय एप्प (UPAY APP)” से बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभ इस प्रकार है:-
-
“उपाय एप्प (UPAY APP)” के रजिस्टर कंम्पलेंट ऑप्शन्स की सहायता से विद्युत व्यवधान या बिल संबंधी शिकायत दर्ज कर शिकायत क्रमांक प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ता दर्ज शिकायत के निराकरण की स्थिति भी “उपाय एप्प (UPAY APP)” के माध्यम से जान सकते हैं।
-
“उपाय एप्प (UPAY APP)” से उपभोक्ता अपने वर्तमान बिल को डाउन लोड करने के साथ ही बिल भुगतान भी कर सकता है। उपाय एप्प से बिल का भुगतान करने पर उपभोक्ता को बिल डेस्क, एचडीएफसी बैंक पे-यू, गूगल पे, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/भीम यूपीआई/नेट बैंकिंग आदि ऑप्शन्स प्राप्त होते हैं। उपभोक्ता इनमें से किसी भी एक माध्यम का चयन कर अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान कर पावती प्राप्त कर सकता है।
यह भी पढ़े……….
• मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानिए इस योजना में कब से शुरु होंगे आवेदन
“उपाय एप्प (UPAY APP)” को कैसे डाउनलोड करें (Upay App Kaise Download Karen-2023)
Upay App Kaise Download Karen-2023 “उपाय एप्प (UPAY APP)” को इस प्रकार डाउनलोड करें:-
- “उपाय एप्प (UPAY APP)” को डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल प्ले स्टोर में जाएं।
- इस बाद आप प्ले स्टोर के सर्च इंजन में “उपाय एप्प (UPAY APP)” को सर्च करें।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
- अब आप “उपाय एप्प (UPAY APP)” को डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद आप “उपाय एप्प (UPAY APP)” में अपने मोबाइल से रजिस्टर कर लें।
- फिर आप इसका उपयोग करें।
यह भी पढ़े………
बिलजी उपभोक्ताओं के बिजली विभाग के व्हाटशाप नम्बर पर मिलने वाले लाभ (Upay App Kaise Download Karen-2023)
Upay App Kaise Download Karen-2023
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Madhyapradesh Electricity Whatsapp Number 07552551222 को कांटेक्ट लिस्ट में सेव करना होगा।
- उसके बाद आप इस बिजली विभाग के नंबर में “Hi” लिखकर व्हाटशाप मैसेज भेजना है। कुछ देर बाद आपको 1 से 9 ऑप्शन की लिस्ट भेजी जाएगी।
- इन सारे ऑप्शन का उपयोग करके आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं, अपना बिजली बिल प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही बिजली भुगतान की गयी रसीद भी प्राप्त कर सकते हैं।
- “उपाय एप्प (UPAY APP)” के द्वारा आप अपने बिजली संबधित कई प्रकार के काम घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं।