Monday, December 23, 2024
Homeउज्जैनउज्जैन पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार कर नगद 39...

उज्जैन पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार कर नगद 39 लाख 50 हजार रूपये जप्त किए

Ujjain Police MP-2024 उज्जैन जिले के थाना बड़नगर पुलिस ने धोखाधडी के अंतर्राज्यीय गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार कर नगद 39,50,000/- रूपये जप्त किए

Ujjain Police MP-2024 पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव के कुशल मार्गदर्शन में थाना बडनगर पुलिस टीम द्वारा फरियादी जितेन्द्र पिता नरेन्द्र कुमार मारू के साथ घटित धोखाधडी के अपराध में आरोपियों को गिरफ्तार कर 39,50,000/- जप्त किए।

यह भी पढ़िए….

मध्यप्रदेश के इन सात शहरों में बिना बीमा वाले वाहनों के ऑटोमेटिक बनेंगे चालान

घटना का संक्षिप्त में विवरण (Ujjain Police MP-2024)

Ujjain Police MP-2024 दिनांक 22 जून 2024 को फरियादी जितेन्द्र पिता नरेन्द्र कुमार मारू, उम्र 54 साल, निवासी संजना पार्क, बडनगर ने थाना बडनगर पर उपस्थित होकर शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में पाये गये तथ्यों के अनुसार आरोपी जयेश सिंधी तथा विनोद हरयाणी के द्वारा फरियादी जितेन्द्र मारू (गेहूँ व्यापारी, उपज मण्डी बडनगर) दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को गुजरात के बहुत बडा दलाल बताते हुए बडे व्यापारी फर्म के साथ संबंध बताए तथा गेहूँ की आवश्यकता बताते हुए फरियादी से अलग-अलग फर्म के नाम पर दिनांक 05 अप्रैल 2024 से लेकर 26 अप्रैल 2024 तक ऑर्डर देकर कुल 10 ट्रक गेहूँ खरीदे गये।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन में मुस्लिम महिला ने सनातन धर्म अपनाया, और हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की, जानिए जानकारी

उक्त 10 ट्रक गेहूँ में से आरोपियों के द्वारा 03 ट्रक गेहूँ का भुगतान किया गया तथा शेष 07 ट्रक गेहूँ के रूपयों की मांग की जाने पर आरोपियों के द्वारा आनाकानी की गयी तथा अपना फोन बंद कर लिया गया।

बाद फरियादी के द्वारा आरोपियों के कस्बा देहगाँव, जिला गांधीनगर, गुजरात स्थित में ऑफिस व गोदाम को चैक करने पर बंद पाये गये। बाद अपने साथ धोखाधड़ी की घटना का आवेदन थाने पर प्रस्तुत किया। उक्त आवेदन पर से आरोपियों के खिलाफ थाना बडनगर पर दिनांक 22.05.2024 को अपराध क्र. 236/2024 धारा 406, 420, 467, 468, 471 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन में देवास रोड़ पर 5 रनवे का ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनेगा, जानिए

बड़नगर पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही (Ujjain Police MP-2024)

Ujjain Police MP-2024 उज्जैन थाना बडनगर पुलिस द्वारा अपराध संपत्ति संबंधी होकर गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ट अधिकारियों के उचित मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना में दोनों मुख्य आरोपी के मोबाईल लोकेशन को लगातार ट्रेक किया गया।

दिनांक 31 जून 2024 को आरोपी विनोद हरियाणी को मोबाईल लोकेशन के आधार पर देहगाँव, जिला गांधीनगर, गुजरात से गिरफ्‌तार कर थाना बडनगर लाया गया। बाद गिरफतार आरोपी से प्रकरण में शामिल अन्य साथियों के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध में आरोपी जयेश पिता ताराचंद, भावेश पिता प्रकाश सिंधी, पंकज पिता तोलाराम जैन तथा धीरू पिता दाया भाई की संलिप्तता बतायी गयी।

यह भी पढ़िए…..

• बजाज जल्दी ही सीएनजी (CNG) बाइक लांच करने वाला है, जानिए कब लांच होगी सीएनजी बाइक

आरोपी विनोद के मेमो के आधार पर दिनांक 06.06.2024 को आरोपी जयेश को हिम्मतनगर, जिला साबरकाठा से, दिनांक 24.06.2024 को आरोपी भावेश का नाना चिरोडा जिला अहमदाबाद से, दिनांक 24.06.2024 को आरोपी पंकज तथा आरोपी धीरू को कठवाडा नारोडा, जिला अहमदाबाद से गिरफ्‌तार किया गया। उक्त 05 गिरफ्तार आरोपियों से कुल 39,50,000/- रूपयें जप्त किए गए।

यह भी पढ़िए….

• इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

आरोपियों के नाम (Ujjain Police MP-2024)

Ujjain Police MP-2024 आरोपियों के नाम इस प्रकार है:-

  1. जयेश पिता ताराचंद्र सिंधी, उम्र 62 साल, नि. हिम्मत नगर, जिला साबरकाठा, गुजरात।
  2. विनोद पिता जगदीश हरयाणी, उम्र 39 साल, नि. देहगाँव, जिला गांधीनगर, गुजरात।
  3. भावेश पिता प्रकाश सिंधी, उम्र 30 साल, नि. नाना चिरौडा जिला अहमदाबाद, गुजरात।
  4. पंकज पिता तोलाराम जैन, उम्र 48 साल, नि. कठवाडा नारोडा जिला अहमदाबाद।
  5. धीरू भाई पिता दाया भाई उम्र 60 साल निवासी बापा नगर अहमदाबाद, गुजरात

यह भी पढ़िए….

• इस बार श्रावण माह की शुरुआत सोमवार से ओर समापन भी सोमवार से होगा, जानिए कब-कब निकलेगी महाकाल की सवारी

आरोपियों से जप्त की गई राशि (Ujjain Police MP-2024)

Ujjain Police MP-2024 आरोपियों से जप्त की गई राशि इस प्रकार है:-

  1. आरोपी जयेश सिंधी से 11,24,000/- रूपये।
  2. आरोपी विनोद हरयाणी से 5,00,000/-रूपये।
  3. आरोपी भावेश सिंधी से 5,01,000/- रूपये।
  4. आरोपी पंकज जैन से 8,69,000/- रूपये।
  5. आरोपी धीरू भाई से 9,56,000/- रूपये,
  6. सभी 05 आरोपियों से कुल 39,50,000/- रूपये जप्त किये।

यह भी पढ़िए….

• मध्यप्रदेश में घर-घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, घर-घर रीडिंग वाले मीटर होंगे

बड़नगर पुलिस के द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई (Ujjain Police MP-2024)

Ujjain Police MP-2024 अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री महेन्द्र सिंह परमार, थाना प्रभारी बडनगर निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उप निरी. हेमन्त कटारे, उप निरी. सौभागसिंह पवाँर, प्र.आर. 1306 नरेन्द्र सिंह परिहार, प्र.आर. राहुल सिंह राठौर, प्र.आर. 918 हेमराज खरे, आर. 1134 मंयक राव आर. 939 अजय चौहान, आर. 736 मुकेश नागर, आर. 1473 शोभित शुक्ला।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्रीजुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments