Tuesday, July 2, 2024
Homeउज्जैनबड़नगर पुलिस ने किराना व्यापारी की दुकान की घटना को उज्जैन पुलिस...

बड़नगर पुलिस ने किराना व्यापारी की दुकान की घटना को उज्जैन पुलिस ने प्रेसवार्ता लेकर किया खुलासा

Ujjain Police Madhya Pradesh-2024 बड़नगर पुलिस ने मात्र 96 घंटे में किया खुलासा, आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल कीमती लगभग 13 लाख का माल-मश्रुका किया जप्त, अग्रवाल समिति बड़नगर ने पुलिस की लगन की प्रशंसा कर किया सम्मानित

Ujjain Police Madhya Pradesh-2024 उज्जैन पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 28 मई 2024 एवं 29 मई 2024 की दरम्यानी रात्रि में फरियादी पल्लव पिता पवन अग्रवाल की भगतसिंह पथ, खोपदरवाजा, बडनगर स्थित किराना दुकान पर हुयी नकबजनी की घटना का खुलासा किया।

यह भी पढ़े….

यामाहा फैसिनो 125 पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने वाली हाइब्रिड स्कूटर, माइलेज में है दमदार

घटना की विस्तृत जानकारी (Ujjain Police Madhya Pradesh-2024)

Ujjain Police Madhya Pradesh-2024 पुलिस ने दिनांक 29 मई 2024 को थाना बडनगर पर फरियादी पल्लव पिता पवन अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि दिनांक 29 मई 2024 के सुबह 09 बजे खोपदरवाजा, बडनगर स्थित मेरी किराना दुकान का ताला खोलने पर दुकान में सारा सामान अस्त-व्यस्त पडा होकर दुकान की छत के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया गया। सामान चैक करने पर दुकान से केसर के डिब्बे, सांची घी की 15 किलो, 05 किलो, 01 किलो वाली बाल्टीयां, सिगरेट की पेटियां, गुटका के बोरे, तीस नम्बर बीड़ी के कार्टून, काजू की बाल्टियां, बादाम के कट्टे, पान बहार की बोरी, अखरोट की पेटी, अँजीर की पेटी उपरोक्त सभी सामान कीमती लगभग 2,75,000/-, सीसीटीवी डीवीआर व गल्ले में रखे नगदी 85000/- रुपये नही पाये गये जिसे अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बडनगर पर अपराध क्र. 248/2024 धारा 457. 380 भादवि का दर्ज कर तुरन्त ही विवेचना प्रारम्भ की गयी।

यह भी पढ़े….

• होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक मॉडल जल्द आने वाला है, इस बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर चलेगी

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही (Ujjain Police Madhya Pradesh-2024)

Ujjain Police Madhya Pradesh-2024 अपराध संपत्ति संबंधी होकर गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के उचित मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर घटना की प्रत्येक एंगल से विवेचना प्रारंभ कर मुखबिर मामूर किये गये। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चैक करते 01 बिना नम्बर की नीले रंग की संदिग्ध अर्टिगा कार दिखाई दी। पुलिस द्वारा उक्त संदिग्ध कार को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ट्रेक किया। जहां पर फुटेज में कार के नम्बर दिखायी दिये, कार नम्बर की पतारसी करते उक्त कार आरोपियों के द्वारा किराये पर लेना पायी गयी। ट्रेवल एजेंसी से संपर्क करने पर उक्त कार आरोपी अक्षय के द्वारा किराये पर ली जाना पायी गयी। अक्षय ने पूछताछ पर घटना में उसके 02 अन्य साथी, कृतिक शर्मा व 01 नाबालिग सभी निवासी खोपदरवाजा, बडनगर की घटना में संलिप्तता बतायी। तीनो से पृथक-पृथक घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गयी। पूछताछ करते तीनों के द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया।

यह भी पढ़े…..

• बाइक जैसा माइलेज देने वाली न्यू होंडा एक्टिवा 7g का मॉडल लांच हुआ, जानिए पूरी जानकारी

Ujjain Police Madhya Pradesh-2024 आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कृतिक के जन्मदिन की पार्टी को लेकर नाबालिग (जो कि उसी किराना दुकान पर काम करता था), कृतिक व अक्षय ने मिलकर चोरी की प्लांनिग की गयी तथा इंदौर से 01 कार किराये पर लेकर उसकी नम्बर प्लेट निकालकर घटना दिनांक की रात को दुकान के पीछे निर्माणाधीन मकान मे लगी सिढियों के सहारे किराना दुकान के छत पर पहुंचे तथा दरवाजे का ताला तोडकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरो की दिशा बदली तथा डीवीआर के तार काटे। बाद सामान चुराकर कार में रखकर नाबालिग को बडनगर में उतारकर कृतिक व अक्षय सामान को लेकर इंदौर गये, जहां 01 किराये के कमरे में चोरी किया गया माल रखने के बाद कार की नम्बर प्लेट लगाकर कार को ट्रेवल एजेंसी पर जमा कर वापस बडनगर आ गये।

यह भी पढ़े…..

• श्री महाकालेश्वर मंदिर की भस्मारती बुकिंग करना हुआ आसान जानिए कैसे होगी भस्मारती बुकिंग

आरोपियों की पूरी जानकारी (Ujjain Police Madhya Pradesh-2024)

Ujjain Police Madhya Pradesh-2024 आरोपियों की पूरी जानकारी इस प्रकार है:-

  1. अक्षय उर्फ यश पिता हरिश प्रजापत, जाति कुम्हार, उम्र 21 साल।
  2. कृतिक पिता अनिल शर्मा, जाति ब्राम्हण, उम्र 21 साल।
  3. 01 नाबालिग, उम्र 17 साल 06 माह
    उपरोक्त तीनों निवासी खोप दरवाजा, बडनगर, थाना-बडनगर।

Ujjain Police Madhya Pradesh-2024

यह भी पढ़े…..

• निजी विद्यालय वालों को 8 जून तक फीस व अन्य सभी जानकारियाँ पोर्टल पर अपलोड करना होगी, नही तो होगा भारी जुर्माना।

आरोपियों से जप्त सामान (Ujjain Police Madhya Pradesh-2024)

Ujjain Police Madhya Pradesh-2024 आरोपियों से जप्त सामान ये है:- केसर के डिब्बे, सांची घी की 15 किलो, 05 किलो, 01 किलो वाली बाल्टीयां, सिगरेट की पेटियां, गुटका के बोरे, तीस नम्बर बीड़ी के कार्टून, काजू की बाल्टियां, बादाम के कट्टे, पान बहार की बोरी, अखरोट की पेटी, अँजीर की पेटी उपरोक्त सभी सामान कीमती लगभग 2,75,000/- व गल्ले में रखे नगदी 15000/- रुपये, सीसीटीवी डीवीआर तथा घटना में प्रयुक्त एक नीले रंग कि अर्टिगा कार क्रमांक एमपी-09 जेडएच 5714, कीमती 1000000/- रुपये।

यह भी पढ़े…..

• दुनिया की पहली सीएनजी (CNG) मोटरसाइकिल जून में होगी लाॅच

पुलिस की पूरी टीम जिनकी अहम भूमिका रही (Ujjain Police Madhya Pradesh-2024)

Ujjain Police Madhya Pradesh-2024 पुलिस टीम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री महेन्द्र सिंह परमार, थाना प्रभारी थाना बडनगर निरीक्षक अशोक पाटीदार, उनि राकेश चौहान उनि प्रतिक यादव (सायबर सैल प्रभारी) सउनि प्रभुलाल मुनिया सउनि नरेन्द्र सिंह भुरिया सउनि भुरिया मोहरे, प्र.आर. 576 राहुल सिंह राठौर, प्र.आर. 918 हेमराज खरे, प्र.आर. 427 प्रेम सबरवाल, प्र.आर. 856 राजपाल, आर. 476 रुपेश पर्ले, आर.939 अजय चौहान, आर. 1771 जीवन सिंह, आर. 1759 योगेश, आर. 1314 संदीप बामनिया, आर. 1473 शोभित शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्रीजुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments