Ujjain Jila Panchayat Shapath Vidhi Samaroh-2022 उज्जैन जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मेलन एवं शपथ विधि समारोह सम्पन्न हुआ
Ujjain Jila Panchayat Shapath Vidhi Samaroh-2022 मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की जिला पंचायत उज्जैन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मेलन एवं शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ। यह आयोजन उज्जैन जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। इस शपथ विधि समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान आदि की उपस्थिति में सम्मेलन एवं शपथ विधि समारोह हुआ। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी जिला पंचायत सदस्यों को अपर कलेक्टर अवि प्रसाद ने पंचायत प्रतिनिधि का संकल्प दिलाया।
यह भी पढ़ें…….
• इंडियन नेवी अग्निवीर एसएसआर में 2800 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जाने पूरी प्रोसेस
• बीपीएल राशन कार्ड घर बैठे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कैसे बनाएं, जानिए पूरी प्रोसेस
• ग्राम पंचायत के विकाश कार्यों को अब ऑनलाइन(Online) देखें
• प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, जानिए पूरी प्रोसेस
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों अपने-अपने क्षेत्र में विकास करें- उच्च शिक्षा मंत्री (Ujjain Jila Panchayat Shapath Vidhi Samaroh-2022)
Ujjain Jila Panchayat Shapath Vidhi Samaroh-2022 शपथ के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य सबके सुख-दु:ख में भागीदार बनकर समन्वय एवं एकजुटता से अपने-अपने क्षेत्र का विकास करें और यही हमारा सच्चा लोकतंत्र है। जिला पंचायत के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष महिला के साथ ही जिला पंचायत सीईओ भी महिला हैं। महिला होने के नाते यह त्रिवेणी बहुत अच्छा काम करने का प्रयास करेगी। विकास के साथ-साथ समाज उत्थान का कार्य भी करें। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि ग्रामों में जिन्हें अक्षर-ज्ञान न हो, उन्हें साक्षर करने का भी प्रयास किया जाये। इसमें उम्र का कोई बंधन न हो। अस्वस्थ व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाकर शासन की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत योजना में सम्बन्धित का नि:शुल्क उपचार कराने में जनप्रतिनिधिगण मदद करें। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक क्रियान्वयन करवा कर आमजन को लाभ पहुंचाने में मदद करें। उज्जैन चारों ओर से फोरलेन सड़क से जुड़ रहा है। आने वाले भविष्य में उज्जैन जिला कई विकास कामों के आयामों को छुएगा। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगणों को हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें………
• किसानों के लिए खुशखबरी, ड्रोन खरीदने के लिए मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, जानिए पूरी प्रोसेस
• प्रधानमंत्री फसल योजना में आवेदन कैसे करें, इस योजना का लाभ लेने के लिए, जानिए पूरी प्रोसेस
• ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे बनाए, जानिए पूरी प्रोसेस
जिला पंचायत का पूरे जिले में विकास के काम कराने का बहुत बड़ा योगदान रहता है (Ujjain Jila Panchayat Shapath Vidhi Samaroh-2022)
Ujjain Jila Panchayat Shapath Vidhi Samaroh-2022 महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि जिला पंचायत का पूरे जिले में विकास के काम कराने का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यगणों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जिन-जिन लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास में आवास न उपलब्ध हुए हों, तो उनको आवास उपलब्ध कराने में मदद की जाये। साथ ही घर-घर पानी एवं राशन पहुंचाने का भी काम किया जाये। श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने कहा कि हम सब मिलकर जिले का विकास करेंगे और भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करवा कर गांवों का विकास करेंगे।
यह भी पढ़ें……..
• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप
• सोयाबीन की इन टॉप किस्मों से होगी बंपर पैदावार, किसान होगा मालामाल
• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन
अपर कलेक्टर ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई (Ujjain Jila Panchayat Shapath Vidhi Samaroh-2022)
Ujjain Jila Panchayat Shapath Vidhi Samaroh-2022 कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर देवड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर तथा समस्त जनप्रतिनिधिगणों में सर्वश्री शोभाराम मालवीय, सुरेश चौधरी, मंजु संजय वर्मा, अमरसिंह पटेल, अजिता, ईश्वरलाल पटेल, ओमप्रकाश राजौरिया, मुकेश परमार, श्यामसिंह, दलजीत गुर, प्रतापसिंह आर्य, रतन मंडोरा, राधिका कुंवर, शारदा चंद्रवंशी, राधा मालवीय, बालू बंजारा, हेमलता, रामप्रसाद पण्ड्या, श्यामूबाई मोहरी को पंचायत प्रतिनिधि का संकल्प दिलाया कि “मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा/रखूंगी। मैं भारत की सम्प्रभुता एवं अखण्डता अक्षुण्ण रखूंगा/रखूंगी और पद ग्रहण कर रहा हूं/कर रही हूं, इस पद के लिये विहित मप्र पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 और उसके अन्तर्गत बने नियमों में निहित उत्तरदायित्वों एवं कर्त्तव्यों का पूर्ण श्रद्धापूर्वक सच्चाई और ईमानदारी से निर्वहन करूंगा/करूंगी। मैं अपने कार्यकाल में अपने पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास, सामाजिक न्याय की भावना को सर्वोपरि रखते हुए गरीब एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिये सतत प्रयासरत रहूंगा/रहूंगी। मैं यह प्रयास करूंगा/करूंगी कि पंचायत क्षेत्र के विकास की एक दीर्घकालीन योजना बने, जिसमें मेरी पंचायत के सभी गांवों का विकास हो। समस्त बालक-बालिका स्कूल जायें और उन्हें प्रतिदिन मध्याह्न मिले। गांव में लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले। सभी लोग स्वस्थ रहें। मेरे क्षेत्र का कृषि के क्षेत्र में उत्पादन बढ़े। मेरी पंचायत के प्रत्येक गरीब को मांग अनुसार रोजगार मिले। नई-नई तकनीकों का लोग फायदा उठायें, जिससे उत्पादकता बढ़े और पंचायत क्षेत्र आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बने। मैं अपने कार्यकाल में अपने गांव की दशा बदलने के लिये प्रयासरत रहूंगा/रहूंगी। मैं यह भी संकल्प लेता हूं/लेती हूं कि मैं जाति, धर्म या सम्प्रदाय के नाम पर कोई भेदभाव नहीं करूंगा/करूंगी।”
यह भी पढ़ें……..
• पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और एसएमएस (SMS) से लिंक करें, देखें पूरी प्रोसेस प्रूफ के साथ
• निशुल्क सिलाई मशीन कैसे प्राप्त करें, जाने पूरी जानकारी स्टेप टू स्टेप
• सोयाबीन की बुवाई के समय इन बातों का ध्यान रखें, नही तो हो सकता बड़ा नुकसान
शपथ विधि समारोह में उपस्थित (Ujjain Jila Panchayat Shapath Vidhi Samaroh-2022)
Ujjain Jila Panchayat Shapath Vidhi Samaroh-2022 कार्यक्रम के शुरुआत में जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे ने अध्यक्ष का स्वागत किया। साथ ही उपाध्यक्ष एवं समस्त जिला पंचायत सदस्यगणों का भी जिला पंचायत के अधिकारियों ने पुष्पहारों से स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कान्हसिंह राठौर, निवृत्तमान अध्यक्ष श्री मदन चौहान, पूर्व विधायक श्री शान्तिलाल धबाई आदि उपस्थित थे।
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook Group, WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।