Monday, December 23, 2024
Homedc newsमांडव मध्यप्रदेश टूरिस्ट पैलेस में स्वच्छता अभियान की खुलती पोल

मांडव मध्यप्रदेश टूरिस्ट पैलेस में स्वच्छता अभियान की खुलती पोल

Swachchh Bharat Mission-2024 बाहर से लग्जरी दिख रहे शोचालय हैं अंदर से शौचालय में गंदगी अपार

Swachchh Bharat Mission-2024 (पत्रकार सन्नी माली की रिपोर्ट) धार /मांडव विश्व पर्यटक स्थल मांडू में स्वच्छता अभियान के नाम से लाखों करोड़ों रुपए के बिल अब तक निकल जा चुके हैं वहीं पर्यटकों के लिए यहां पर शौचालय के नाम पर अब तक कोई व्यवस्था नहीं है जब भी यहां कोई पर्यटक मांडू पहुंचता है तो यह स्वच्छता दिखाई नहीं देती है वही मांडू के शौचालय की हालत इतनी गंदी हो रही है कि अगर गलती से कोई व्यक्ति अंदर चले जाए तो बीमार होने की कगार स्थिति बन जाती है यहां के शौचालय में इतनी गंदगी है।

यह भी पढ़िए….

उज्जैन-मक्सी फोरलेन रोड़ 700 करोड़ में बनेगा फोरलेन, पैदल चलने वालों के लिए सर्विस बनेगी, जानिए पूरी जानकारी

नगर परिषद मांडू सफाई कर्मचारी है लेकिन कोई सफाई नहीं (Swachchh Bharat Mission-2024)

Swachchh Bharat Mission-2024 नगर परिषद मांडू सफाई कर्मचारी है लेकिन कोई सफाई नहीं ऐसा लग रहा है क्योंकि यहां पर ना नालियां सफाई होती है नहीं सोचालय वही मात्र एक सुलभ काम्प्लेक्स मांडू में हुआ करता था जिसे नगर परिषद के द्वारा तुड़वा दिया गया अब यहां आए दिन पर्यटक परेशान होते नजर आते हैं।

यह भी पढ़िए….

• इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड़ 1692 करोड़ रुपये में बनेगा, इन्दौर-उज्जैन आना-जाना होगा आसान

महिलाएं और बच्चे होते हैं परेशान वही मांडू टूरिस्ट जब घूमने आता (Swachchh Bharat Mission-2024)

Swachchh Bharat Mission-2024 उन्हें बाथरूम के लिए भी यहां कोई जगह नहीं मिल रही है महिलाएं और बच्चे होते हैं परेशान वही मांडू टूरिस्ट जब घूमने आता है तो महिला और बच्चे बाथरूम के लिए परेशान होता नजर आते हैं यहां पर नगर परिषद के पास तीन चलित शौचालय भी थे जो अब नजर नहीं आ रहे हैं मांडू के शौचालय के साथ-साथ यहां के तीन चलित शौचालय भी गायब है यहां की अधिकतर चीज ऐसे गायब होती है जैसे विक्रम के सर से बेताल वह नगर परिषद के द्वारा अब तक जितने भी होडिंग लगे थे वह होर्डिंग भी आज तक लापता दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़िए…. 

 लखपति दीदी योजना के अंर्तगत महिलाओं को मिलेगा 5 लाख तक का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस

नगर परिषद मांडू जादुई नगर परिषद मांडू हो गई है (Swachchh Bharat Mission-2024)

Swachchh Bharat Mission-2024 वही नगर परिषद के द्वारा जितने भी चीज आज तक जपती की है ना ही उनकी नीलामी हुई है तो वह नगर परिषद से कहां गायब हुई उसका भी आज तक कोई पता नहीं नगर परिषद मांडू जादुई नगर परिषद मांडू हो गई है यहां से हर चीज ऐसे गायब होती है जैसे की हथेली से हाथी गायब हुआ और अधिकारी भी कठपुतली की तरह है नाचते नजर आते हैं जिस मांडू नगर परिषद में अधिकारी ही कठपुतली की तरह नाच रहा है।

यह भी पढ़िए….

• ग्रामीण इंजीनियर योजना क्या है, जानिए पूरी जानकारी

कर्मचारियों के अधिकारियों से ज्यादा पावर रखते हैं (Swachchh Bharat Mission-2024)

Swachchh Bharat Mission-2024 वहां के कर्मचारियों के अधिकारियों से ज्यादा पावर रखते हैं। जो अधिकारियों को कुछ नहीं समझते और उनका कहना यह रहता है कि हमारे ऊपर तो किसी का हाथ है हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता तो अधिकारी हमारा क्या कर लेगा मांडू टूरिस्ट पैलेस होने के नाते यहां पर कई सुविधा होनी चाहिए थी लेकिन यहां की हालत देखते हुए पर्यटक परेशान होता नजर आता है मांडू पर्यटक नगरी होने के नाते यहां पर करोड़ों रुपए आते हैं लेकिन वह करोड़ों रुपए कहां जाते हैं आज तक किसी को नहीं पता भारत सरकार के द्वारा यहां पर जी 20 सम्मेलन करोड रुपए खर्च कर विकास किया था।

यह भी पढ़े…

• मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में युवाओं को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन साथ में सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा, जानिए आवेदन कैसे करें

विकास हुआ वह विकास अब गायब होता नजर आ रहा है (Swachchh Bharat Mission-2024)

Swachchh Bharat Mission-2024 आज 1 वर्ष भी जी-20 सम्मेलन को नहीं हुआ है, और जी-20 मैं जितना भी विकास हुआ वह विकास अब गायब होता नजर आ रहा है मांडू मध्यप्रदेश सरकार और भारत सरकार मांडू में पैसा पानी की तरह बहा रही है लेकिन यहां के भ्रष्ट जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर उसे बहता पानी में खुद नहा रहे हैं।

यह भी पढ़िए….

• ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, बिना आरटीओ‌ (RTO) जाए, घर बैठे डाइविंग लाइसेंस बनाए, जानिए पूरी प्रोसेस

Swachchh Bharat Mission-2024 लेकिन उसकी कुछ बंदे भी मांडू की जमीन पर नहीं पड़ रही है यह विश्व पर्यटक नगरी मांडू से अब जादू नगरी मांडू हो चुकी है एक तरफ तो मांडू मे वर्तमान मैं टूरिस्ट सीजन हे ओर लोग बाथरूम के लिए परेशान होते हे ओर फायर ब्रिगेड के माध्यम से नालियों को साफ किया जा रहा है।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्री
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments