Supreme Court WhatsApp Update-2024 सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटलीकरण की ओर एक और कदम बढ़ाया, अब वकील और पक्षकारों को सुप्रीम कोर्ट में लंबित अपने मामलो की सारी अपडेट व्हाटशाप (WhatsApp) पर भी मिल जाएगा
Supreme Court WhatsApp Update-2024 नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटलीकरण की ओर एक और कदम बढ़ाया है। अब वकील और पक्षकारों को सुप्रीम कोर्ट में लंबित अपने मुकदमों का अपडेट व्हाटशाप (WhatsApp) पर भी मिलेगा। भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा व्हाटशाप (WhatsApp) मैसेज के जरिए वकीलों को वाद सूची, केस दाखिल करने और सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होने की जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़े….
• डिजीटल अरेस्ट का भय दिखाकर ठगी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का उज्जैन पुलिस ने किया पर्दाफाश
सुप्रीम कोर्ट के व्हाटशाप (WhatsApp) नंबर के फायदे क्या हैं? (Supreme Court WhatsApp Update-2024)
Supreme Court WhatsApp Update-2024 चीफ जस्टिस ने कहा कि 75वें वर्ष में सुप्रीम कोर्ट ने व्हाटशाप (WhatsApp) मैसेजिंग सेवाओं को आइटी सर्विस के साथ एकीकृत करके न्याय तक पहुंच को मजबूत करने की नयी पहल शुरू की है। उन्होंने कहा कि इसका बड़ा प्रभाव होगा और इससे कागज की बचत के साथ धरती को संरक्षित करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े…..
• निजी स्कूल संचालकों की अब खेर नही, जिला प्रशासन ने किया हेल्पलाइन नम्बर जारी, जानिए पूरी जानकारी
सुप्रीम कोर्ट का व्हाटशाप (WhatsApp) नंबर किसने जारी किया? (Supreme Court WhatsApp Update-2024)
Supreme Court WhatsApp Update-2024 प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने यह घोषणा गुरुवार को सुबह तब की जब नौ न्यायाधीशों की संविधान पीठ संविधान के अनुच्छेद 39 (बी) की व्याख्या पर विचार के लिए बैठी थी। जिसमें कोर्ट के समक्ष विचार का मुद्दा है कि क्या निजी संपत्तियों को संविधान के अनुच्छेद 39(बी) के तहत समुदाय का भौतिक संसाधन माना जा सकता है।
यह भी पढ़े……….
सुप्रीम कोर्ट में लगे मुकदमों की सूची कैसे मिलेगी? (Supreme Court WhatsApp Update-2024)
Supreme Court WhatsApp Update-2024 जस्टिस चंद्रचूड़ इस पीठ की अध्यक्षता कर रहे हैं। चीफ जस्टिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के व्हाटशाप (WhatsApp) नंबर से अब वकीलों को केस दाखिल होने के बारे में आटोमेटेड मैसेज मिलेगा। इसके अलावा वकीलों को वाद सूची भी मोबाइल पर उपलब्ध होगी। वाद सूची का मतलब है कि कोर्ट में सुनवाई के लिए उस दिन लगे मुकदमों की सूची।
यह भी पढ़े…
• अब मोबाइल पर बिना इंटरनेट के देख सकेंगे लाइव टीवी, जानिए पूरी जानकारी
सुप्रीम कोर्ट का व्हाटशाप (WhatsApp) नंबर क्या है? (Supreme Court WhatsApp Update-2024)
Supreme Court WhatsApp Update-2024 चीफ जस्टिस की घोषणा पर अदालत में मौजूद सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी कदम है। सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक व्हाटशाप (WhatsApp) नंबर 8767687676 है। इस नंबर पर एकतरफा सूचनाएं मिलेंगी। इस पर कोई संदेश या काल नहीं की जा सकती। चीफ जस्टिस ने कहा कि यह सुविधा हमारे रोजाना के कामकाज और आदतों में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी और इससे कागज बचाने में काफी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें……
• चेहरा दिखाकर आधार कार्ड डाउनलोड करें, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप
सुप्रीम कोर्ट के व्हाटशाप (WhatsApp) नंबर से क्या फायदा होगा? (Supreme Court WhatsApp Update-2024)
Supreme Court WhatsApp Update-2024 सीजेआई ने कहा कि इससे और अधिक वकीलों की सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच बढ़ेगी साथ ही दूर दराज रहने वाले लोगों को भी कोर्ट कार्यवाही की सूचना मिल सकेगी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के विचारों को साझा करते हुए कहा कि सरकार डिजिटली करण को बढ़ावा दे रही है ताकि लोगों की न्याय तक पहुंच सुलभ हो। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने ईकोर्ट परियोजना के लिए 7000 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।