Tuesday, July 2, 2024
Homeउज्जैनमध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज, जानिए परीक्षा...

मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज, जानिए परीक्षा में जाने से पहले क्या करें

उज्जैन जिले में 10 केंद्रों पर  आयोजि होगी परीक्षा, परिक्षा में जूते-मोजे, घड़ी, बक्कल व बेल्ट पर पाबंदी (State Service Preliminary Examination-2024)

State Service Preliminary Examination-2024 उज्जैन- मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2024 का 23 जून 2024 को जिला मुख्यालय के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो छात्रों में आयोजित होगी जिसमें पहले सत्र प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक आयोजित होगी। प्रथम पाली के लिए अभ्यर्थियों का केंद्र पर उपस्थित का समय प्रातः 9:30 बजे तथा दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:45 बजे रहेगा।

State Service Preliminary Examination-2024 इस परीक्षा के लिए सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी केन्द्राध्यक्षों को विद्युत तथा पेयजल की सतत आपूर्ति के साथ ही परीक्षा कक्ष में पर्याप्त रोशनी, पंखे, बैठक व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम, सुरक्षा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन किया गया है।

यह भी पढ़िए….

• इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो ट्रेन- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

इन केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा (State Service Preliminary Examination-2024)

State Service Preliminary Examination-2024 उज्जैन जिले में परीक्षा उज्जैन नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवगंज चारधाम मंदिर के पास गणेश नगर उज्जैन, महाराज इंटरनेशनल स्कूल अभिलाषा कॉलोनी के पास देवास रोड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराफा चारधाम मंदिर के पास, भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर रेलवे स्टेशन के सामने नीलगंगा, महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेंटर 2 हवाई पट्टी के पीछे दताना देवास रोड पोस्ट नरवर,महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सेंटर हवाई पट्टी के पीछे दताना देवास रोड , सरस्वती विद्या मंदिर उमावि मारुतिगंज पिपल्यानाका उज्जैन, सेंट मैरी सीनियर कान्वेंट स्कूल उज्जैन, उज्जैन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय देवास रोड उज्जैन तथा शासकीय माधव एवं शासकीय माधव आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज रामजनार्दन मंदिर के सामने उज्जैन में निर्धारित समय पर आयोजित होगी।

यह भी पढ़िए….

• इस बार श्रावण माह की शुरुआत सोमवार से ओर समापन भी सोमवार से होगा, जानिए कब-कब निकलेगी महाकाल की सवारी

परीक्षा कक्ष में वर्जित वस्तुएं (State Service Preliminary Examination-2024)

State Service Preliminary Examination-2024 परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एक्सेसरीज़ जैसे बालो को बाधने का क्लचर/बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स/वालेट, टोपी वर्जित है।

यह भी पढ़िए…..

• निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसेगा शासन, फीस की जानकारी 24 जून तक अपडेट नही की तो लगेगा जुर्माना

एडमिट कार्ड के साथ एक मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना होगा अनिवार्य (State Service Preliminary Examination-2024)

State Service Preliminary Examination-2024 परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड के साथ कोई एक मान्य फोटो युक्त मूल पहचान-पत्र अवश्य लाना होगा। बिना मान्य पहचान-पत्र के परीक्षा-कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। (मान्य पहचान पत्र। मतदाता परिचय-पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट, फोटोयुक्त बैंक पासबुक, केन्द्र शासन/राज्य शासन / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम / स्थानीय निकाय/अन्य नियोक्ताओं द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत् अभ्यर्थियों के मामलों में शिक्षण संस्था के प्रमुख द्वारा जारी फोटो पहचान-पत्र, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटोयुक्त परिचय-पत्र)। अभ्यर्थी को इनमें से कोई एक पहचान पत्र लाना होगा।

यह भी पढ़िए….

• बुजुर्ग के साथ लूट करने वाले आरोपी को नानाखेडा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

परीक्षा में इन चीजों पर प्रतिबंध है (State Service Preliminary Examination-2024)

State Service Preliminary Examination-2024 परीक्षार्थी चप्पल व सेंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं होगा। बालों को बांधने का क्लेचर-बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स-वालेट, टोपी वर्जित हैं। वहीं परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ कोई एक मान्य फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र अवश्य लाना होगा।

यह भी पढ़िए….

• मध्यप्रदेश में नगर प्रशासन विभाग में विभिन्‍न पदों पर भर्ती निकली, आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून तक, जानिए कैसे करें आवेदन।

परीक्षा में जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें (State Service Preliminary Examination-2024)

State Service Preliminary Examination-2024 परीक्षा में जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें वो इस प्रकार है:-

  • परीक्षा शुरू होने के करीब 1 घंटे पहले परीक्षा सेंटर पहुंचे।
  • परीक्षार्थी मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइस अपने साथ परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकते हैं।
  • परीक्षा हॉल में जूते-मोजे पहनकर जाने पर एंट्री नहीं मिलेगी. ऐसे में स्लिपर पहनकर जाएं।
  • अपने साथ अनिवार्य रूप से आयोग द्वारा जारी मूल फोटो और परिचय पत्र ले जाएं।
  • परीक्षा के लिए चेहरे को ढककर आना वर्जित होगा।
  • परीक्षा के दौरान बालों को बंधाने के लिए क्लेचर या क्लिप, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक/चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले लेदर बेल्ट, पर्स/वॉलेट, टोपी, ताबिज वर्जित रहेंगे।
नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्रीजुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments