Simhasth Maha Kumbh 2028 Ujjain MP-2024 नये पुल की ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाई जायेगी, दत्त अखाड़ा पर 12 मीटर चौड़ी रपट बनाने की कार्य योजना के निर्देश, बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये जलस्तर की करें सतत मॉनीटरिंग- संभागायुक्त गुप्ता, संभागायुक्त श्री गुप्ता ने स्नान घाट का सघन भ्रमण कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
Simhasth Maha Kumbh 2028 Ujjain MP-2024 सिंहस्थ महाकुंभ उज्जैन में पूर्व-तैयारियों के लिये बुधवार दोपहर संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्नान घाट क्षेत्र का सघन भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रामघाट और दत्त अखाड़ा को जोड़ने वाले छोटे पुल के स्थान पर नया पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़िए….
• ओला इलेक्ट्रिक कम्पनी अब इलेक्ट्रिक कार लाॅन्च नही करेगी, जानिए पूरी वजह
Simhasth Maha Kumbh 2028 Ujjain MP-2024 बारिश के समय यातायात की निरन्तर सुविधा के लिये नये पुल की ऊंचाई बाढ़ के समय के जलस्तर को देखते हुए रखी जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य योजना बनाने के पूर्व पुल की ऊंचाई और घाट की ऊंचाई का तकनीकी रूप से परीक्षण कर लिया जाये, जिससे घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। निर्बाध यातायात के लिये पुल की चौड़ाई 20 मीटर तक रखी जाये।
यह भी पढ़िए….
दत्त अखाड़ा के सामने 12 मीटर चौड़ी नई रपट बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश (Simhasth Maha Kumbh 2028 Ujjain MP-2024)
Simhasth Maha Kumbh 2028 Ujjain MP-2024 इसी प्रकार श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत भ्रमण के दौरान संभागायुक्त श्री गुप्ता ने दत्त अखाड़ा के सामने 12 मीटर चौड़ी नई रपट बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये श्री गुप्ता ने स्नान घाट पर सीढ़ियों का चौड़ीकरण, घाटों पर महिलाओं के कपड़े बदलने का स्थान, घाटों की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्यों के प्रस्तावों को भी सिंहस्थ कार्य योजना में शामिल करने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़िए….
Simhasth Maha Kumbh 2028 Ujjain MP-2024 भ्रमण के दौरान लोक निर्माण विभाग सेतु के अनुविभागीय अधिकारी श्री रवीन्द्र कटारिया, कार्यपालन यंत्री श्री कुलदीप सिंह, कंसल्टेंट श्री अंकित नामदेव, जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्री राहुल नागर, कार्यपालन यंत्री श्री मयंक सिंह, उपयंत्री श्री सोमेश आप्टे आदि अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए…..
बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम चौबीस घंटे क्रियाशील रहे (Simhasth Maha Kumbh 2028 Ujjain MP-2024)
Simhasth Maha Kumbh 2028 Ujjain MP-2024 बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये मुस्तैद रहें संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि घाटों पर शिप्रा नदी के जल स्तर की सतत निगरानी की जाए और समय-समय पर रिपोर्टिंग की जाये। बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम चौबीस घंटे क्रियाशील रहे। बाढ़ से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिये अधिकारी मुस्तैद रहें।
यह भी पढ़िए….
Simhasth Maha Kumbh 2028 Ujjain MP-2024 अतिवृष्टि होने पर शिप्रा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब होने की स्थिति में घाटों व नीचले इलाकों में आपदा प्रबंधन की टीम सक्रिय रहे, ताकि वर्षाजनित जनहानि से बचा जा सके और कोई विषम परिस्थिति न बने। इसी के साथ उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे स्थान जहां भी पुल के ऊपर पानी बह रहा हो, वहां नागरिकों को जाने से रोका जाये व बांधों के गेट खुलने पर विशेष सतर्कता बरतें।