Saturday, June 15, 2024
Homeउज्जैनShiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023 महाकाल की नगरी उज्जैन ने तोड़ा अयोध्या...

Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023 महाकाल की नगरी उज्जैन ने तोड़ा अयोध्या का रिकार्ड, विश्व रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया, जानिए

Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023 महाकाल की नगरी उज्जैन ने तोड़ा, दीपोत्सव पर 18 लाख 82 हजार 229 दीये जलाकर उज्जैन बना नम्बर वन, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ नाम दर्ज, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जन-भागीदारी से विश्व रिकार्ड बनाने पर अवंतिकावासियों को दी बधाई

Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023 बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन शहर के लिये आज का दिन गौरव का दिन साबित हुआ। उज्जैन की जनता ने रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, गुरूनानक घाट, सुनहरी घाट, भूखीमाता घाट पर एक साथ 18 लाख 82 हजार 229 दीये जलाकर गत वर्ष अयोध्या में बनाये गये 15 लाख 76 हजार के दीप प्रज्वलन के रिकार्ड को तोड़कर नया विश्व रिकार्ड स्थापित कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर भोपाल से अपने साथ लाये दीयों को रामघाट पर पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के साथ प्रज्वलित कर शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम की शुरूआत की।

यह भी पढ़ें………..

• कुबेरेश्वर धाम सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव हुआ निरस्त, जानिए पूरी जानकारी

• बाबा महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर कितनी देर में होगें दर्शन क्या व्यवस्था रहेगी, जानिए पूरी जानकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल महाराज की कृपा से महाशिवरात्रि पर आज एक अनोखा रिकार्ड स्थापित करने का सौभाग्य मिला (Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023)

Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि अवंतिका नगरी को महाकाल महाराज की कृपा और आम जनता की भक्ति, श्रद्धा व तपस्या से आज महाशिवरात्रि पर आज एक अनोखा रिकार्ड स्थापित करने का सौभाग्य मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवंतिकावासियों ने जन-भागीदारी का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। जन-भागीदारी से यह विश्व रिकार्ड बना है। (Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023) मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महाकाल उज्जैन नगरी पर कृपा की वर्षा करें, सभी सुखी हों, सभी निरोग हों और सबका कल्याण हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वैभवशाली, सम्पन्न व शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करने में संलग्न हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक शक्तिशाली एवं गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश भी शक्तिशाली प्रदेश बनेगा।

यह भी पढ़ें………..

लाड़ली बहना योजना में प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा 1 हजार रुपये प्रति माह, जानिए कब से होगा आवेदन

उज्जयिनी की छटा अनुपम, अदभुत और अविस्मरणीय (Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023)

Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जयिनी की छटा अनुपम, अदभुत और अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि उज्जयिनी को स्वच्छता में नम्बर वन जिला बनायेंगे। उन्होंने बताया कि गरीब बहनों के सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना योजना शुरू की जा रही है। लाड़ली बहना योजना में गरीब बहनों को एक हजार रुपये महीना दिया जायेगा। साल में उन्हें 12 हजार रुपये दिये जायेंगे, जिससे उन गरीब बहनों का एक मजबूत सशक्तिकरण होगा।

यह भी पढ़ें……….

शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम 18 फरवरी को, शिप्रा तट पर 15 लाख दीप प्रज्वलित कर गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जाएगा

एक साथ 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्वलित हो उठे (Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023)

Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023 शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम में आज रामघाट पर दीप प्रज्वलन का कार्य शाम 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। एक साथ 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्वलित हो उठे। रात्रि 8 बजे ड्रोन कैमरे से दीयों की गिनती की गई। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की तरफ से आये श्री स्वप्निल डंगरीकर एवं निश्चल बारोट ने मंच से घोषणा की कि आज उज्जैन में विभिन्न घाटों पर 18 लाख 82 हजार 229 दीप प्रज्वलित हुए। उन्होंने विश्व रिकार्ड का सर्टिफिकेट मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा।

Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023

यह भी पढ़ें………….

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ

मुख्यमंत्री ने पत्नि के साथ नौका में बैठकर घाटों का अवलोकन किया (Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023)

Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023 इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ नौका पर बैठकर रामघाट से भूखीमाता तक लगाये गये दीपों की अदभुत छटा का अवलोकन किया। घाटों की रोशनी बन्द कर दी गई और दीपों की रोशनी से शिप्रा तट नहा उठा। इस अवसर पर लेजर शो का भी प्रदर्शन किया गया। इसके पूर्व शिव ज्योति अर्पणम का टाइटल सांग लांच किया गया, जिसे शुभांगी दवे ने स्वर दिया था।

यह भी पढ़ें………….

• प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण (Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023)

Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023  उज्जैन के रामघाट पर आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.सत्यनारायण जटिया, पूर्व सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती व श्री सतीश मालवीय, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री विशाल राजौरिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, सुश्री योगेश्वरी राठौर, श्री गब्बर भाटी, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री संजय अग्रवाल, श्री इकबालसिंह गांधी आदि

Shiv Jyoti Arpanam Ujjain MP-2023 अधिकारीगण संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री अनिल कुशवाह, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक और अन्य गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में वॉलेंटियर्स, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। कार्यक्रम के अन्त में महापौर श्री मुकेश टटवाल ने आभार प्रकट किया। संचालन श्री मयंक शुक्ला ने किया।

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से 
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments