Sunday, June 16, 2024
Homeउज्जैनमुख्यमंत्री मां शिप्रा को चुनरी अर्पित करेंगे, जानिए पूरी खबर विस्तार से

मुख्यमंत्री मां शिप्रा को चुनरी अर्पित करेंगे, जानिए पूरी खबर विस्तार से

Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024 प्रदेश की जल संरचनाओं के संरक्षण और संवर्धन का लिया जाएगा संकल्प, जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत 15 और 16 जून को होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारियां तेजी से जारी

Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024 गंगा दशहरा पर्व पर मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा को समर्पित जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आगामी 15 जून और 16 जून 2024 को रामघाट पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि संत श्री ढ़ोली बुआ के द्वारा नारदीय कीर्तन एवं श्री हरि कथा का वाचन प्रतिदिन शाम 8:00 बजे से शिप्रा गंगा माता मंदिर रामघाट पर किया जा रहा है। यह आयोजन 22 जून तक किया जाएगा‌। उसके पश्चात 15 जून शनिवार को शाम 6:00 बजे रामघाट पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें युवा भजन गायक श्री ध्रुव शर्मा- स्वर्ण श्री (मथुरा) और लोकप्रिय गायिका तृप्ति शाक्या (प्रयागराज) के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन से हवाई यात्रा की शुरुआत 16 जून से होगी, जानिए कितना किराया लगेगा

मुख्यमंत्री शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के श्रद्धालुओं के साथ मां शिप्रा को चुनरी अर्पण करेंगे (Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024)

Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024 रविवार 16 जून को दत्त अखाड़ा रामघाट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के श्रद्धालुओं के साथ मां शिप्रा को चुनरी अर्पण और पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश की नदियों और जल संरचनाओं के संरक्षण ,संवर्धन पुनरुद्धार को समर्पित जलाभिषेक अभियान का जनप्रतिनिधियों एवं प्रदेशवासियों के साथ संकल्प लिया जाएगा।

यह भी पढ़िए….

• मध्यप्रदेश में इस बार समय से पहले पहुंचेगा मानसून, जानिए मध्यप्रदेश में कब से होगी बारिश

पहली बार सैटेलाइट मैपिंग के साथ उज्जैन की नदियों की समग्र जानकारी (Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024)

Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024 इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश में पहली बार सैटेलाइट मैपिंग के साथ उज्जैन की नदियों की समग्र जानकारी पर आधारित ग्रंथ शिप्रा अमरता का आह्वान, शिप्रा अमृत संभवा, सदानीरा (जल का उत्सव) शिप्रा तीर्थ परिक्रमा पुस्तकों एवं सदानीरा अंबुनी ऑडियो वीडियो सीडी का लोकार्पण किया भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संत श्री ढ़ोली बुआ एवं कलाकारों का सम्मान किया जाएगा। मथुरा रमन रति आश्रम के श्री स्वामी शरणानंद महाराज जी का प्रबोधन होगा।

यह भी पढ़िए….

• मध्यप्रदेश में घर-घर लगेंगे स्मार्ट मीटर, घर-घर रीडिंग वाले मीटर होंगे बन्द

मुंबई की पार्श्व गायिका रिचा शर्मा के द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन (Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024)

Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024 जल संबंधी जनपदीय गीतों का गायन किया जाएगा जो निमाड़ी, बुंदेली, बघेली और अन्य बोलियों पर केंद्रित होगा। साथ ही मुंबई की पार्श्व गायिका रिचा शर्मा के द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन भी किया जाएगा‌। इस कार्यक्रम में सभी शिप्रा तीर्थ प्रेमियों को सादर साग्रह आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़िए….

• प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 500 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे, जानिए कैसे करें आवेदन

ये कार्यक्रम शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के (Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024)

Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024 ये कार्यक्रम शिप्रा तीर्थ परिक्रमा समिति उज्जैन, मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल, मध्यप्रदेश जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकैडमी भोपाल, शिप्रा गंगा दशहरा महोत्सव समिति उज्जैन, श्री विशाल सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय आवास एवं विकास विभाग, संस्कृति विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, जनसंपर्क विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन, उज्जैन विकास प्राधिकरण, नगर निगम और महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के सहयोग से मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित किया जाएगा।

Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024 गंगा दशहरा पर्व पर आयोजित मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की सभी तैयारियां तेजी से जारी हैं। 15 एवं 16 जून को  आयोजित होने जा रहे धार्मिक और संस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए घाटों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। शिप्रा तीर्थ मार्ग पर भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पेयजल शामियाने चिकित्सा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

यह भी पढ़िए….

• प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में 500 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे, जानिए कैसे करें ऑनलाइन

कलेक्टर एसपी ने शिप्रा तीर्थ परिक्रमा मार्ग का भ्रमण कर निरिक्षण किया (Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024)

Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024 उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने बुधवार सुबह मां शिप्रा तीर्थ यात्रा समिति के सदस्यों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ शिप्रा तीर्थ परिक्रमा मार्ग का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर एसपी ने 16 जून को प्रस्तावित शिप्रा तीर्थ मार्ग के रूट का भ्रमण किया।

Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024 कलेक्टर एसपी ने अधिकारियों के साथ दत्तअखाडा से रणजीत हनुमान, कालभैरव, भैरवगढ़ सिद्धनाथ,अंगारेश्वर, कमेड, मंगलनाथ, सान्दीपनी आश्रम, राम मंदिर, गढ़कालिका, भृतहरीगुफा, ऋणमुक्तेश्वर, वाल्मीकी धाम (भोजन विश्राम कार्यक्रम का भ्रमण किया। उन्होंने उक्त धार्मिक स्थलों पर जाकर मां शिप्रा परिक्रमा समिति के सदस्यों से व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

यह भी पढ़े….

• आपकी ग्राम पंचायत में क्या-क्या विकाश कार्य किये गये, जानिए पूरी जानकारी ऑनलाइन

घाटों की साज सज्जा और लाइटिंग का कार्य तेजी से पूर्ण कराएं (Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024)

Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024 कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों की साज सज्जा और लाइटिंग का कार्य तेजी से पूर्ण कराएं। उन्होंने यात्रा मार्ग में आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाए। शिप्रा परिक्रमा तीर्थ के दौरान प्रमुख मंदिरों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। पूजन सामग्री की दुकानों का निर्धारित स्थानों पर ही संचालन किया जाए।

Shipra River Ujjain Madhya Pradesh-2024 निरीक्षण के दौरान मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा समिति के श्री नरेश शर्मा, श्री राजेश सिंह कुशवाह, अनोखीलाल शर्मा, श्री मंडलोई, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम श्री एल एन गर्ग सहित अन्य सदस्यों भी उपस्थित रहे।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्रीजुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments