Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022 संबल योजना अब नये स्वरूप में संबल 2.0 पोर्टल के रुप में लगभग 27 लाख से अधिक प्रकरणों में श्रमिक परिवारों को दी जाएगी 573 करोड़ की सहायता सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की गई।
Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022 प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना प्रारंभ की गई। इस योजनांतर्गत अंत्येष्टि सहायता के लिए 5 हजार रुपये, सामान्य मृत्यु पर सहायता के रुप मे 2 लाख रुपये, दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये की सहायता, आंशिक दिव्यांगता होने पर सहायता 1 लाख रुपये की सहायता एवं स्थायी दिव्यांगता सहायता योजना (रू. 2 लाख) की सहायता राशि। योजना में सरलीकरण तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना तथा पोर्टल का शुभारंभ। नवीन पंजीयन तथा पूर्व में अपात्र किये गये श्रमिकों को पुन: पंजीयन हेतु आवेदन की सुविधा।
यह भी पढ़ें……
• Gehoon Kharidi Me Badlav गेहूँ खरीदी की तिथि को लेकर मुख्यमंत्री ने किया बदलाव
हितग्राहियों को लाभ देने के लिए योजना में बदलाव किया गया (Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022)
Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022 संबल योजना से और अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने योजना को नया स्वरूप देते हुए संबल 2.0 योजना शुरू की जा रही है। योजना में प्रदेश के तेन्दूपत्ता संग्राहक श्रमिकों को भी असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में सम्मिलित किया जायेगा। संबल 2.0 में आवेदन एमपी ऑनलाईन अथवा लोकसेवा केन्द्रों से किये जाने और आवेदन की जानकारी श्रमिक के मोबाईल पर एस.एम.एस (SMS) अथवा व्हाटशाप पर देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना में वे श्रमिक भी नये सिरे से आवेदन कर सकेंगे, जो पहले अपात्र घोषित किये गये थे।
यह भी पढ़ें……
• उर्वरक की कालाबाजारी करनी पड़ी भारी, 6 महिने के लिए जेल भेजने के निर्देश, विक्रेता का गोडाउन तोड़ा
इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी (Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022)
Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022 प्रमुख सचिव श्रम सचिन सिन्हा ने बताया कि प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवार के लिए संबल योजना में सहायता राशि देने का प्रावधान है। अनुग्रह सहायता योजना में दुघर्टना मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये की सहायता दी जाती है। इसी प्रकार स्थायी अपंगता पर 2 लाख रूपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर 1 लाख तथा अंतिम संस्कार सहायता के रूप में 5 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। योजना में महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रूपये दिये जाते हैं, वही श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करायी जा रही है।
यह भी पढ़ें……
इस योजना से मिलने वाले लाभ (Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022)
Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022 इस योजना से मिलने वाले लाभ इस प्रकार है:-
- गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा।
- छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन।
- दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर।
- बिजली बिल की माफ़ी।
- बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना।
- अंत्येष्टि सहायता देना।
- निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल आदि जैसे लाभ शामिल हैं।
- इस योजना के तहत अब लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- Naya Savera Yojana में शामिल होकर नए कार्ड के रजिस्ट्रेशन करते समय उस महीने के पहले वाले महीने का बचा हुआ बिजली बिल भी माफ़ कर दीए जाएंगे ।
- इस योजना का लाभ सिर्फ उन ही लोगो को मिलेगा जो असंगठित क्षेत्रो में गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह कर रहे है।
- इस योजना के तहत नया सवेरा कार्ड के लिए लाभार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इस योजना में श्रमिक को जन्म से लेकर पूरे जीवनकाल तक आर्थिक सहायता दी जाएगी (Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022)
Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022 उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विगत 27 सितम्बर 2021 को मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना में असंगठित क्षेत्र के 14 हजार 475 श्रमिक परिवारों को मृत्यु सहायता के रूप में 321 करोड़ 35 लाख रूपये की अनुग्रह राशि अंतरित की थी। प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए “संबल” अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें श्रमिक को जन्म से लेकर पूरे जीवनकाल तक आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। वास्तविक अर्थों में यह श्रमिकों का संबल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रमिकों के हित में इस योजना को पुन: शुरू किया है।
यह भी पढ़ें……..
• किसान अब खुद करेंगे अपनी फसल की गिरदावरी
• ग्राम पंचायतों में गरीबों को मिलेगा निशुल्क प्लॉट, जल्दी करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस
• सोयाबीन की फसल 1 माह की होने के बाद क्या करें, क्या ना करें, कृषि विशेषज्ञों के द्वारा सलाह जारी
संबल योजना 2.0 पोर्टल का ऑनलाइन रजिस्टेशन कैसे करें (Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022)
Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022 संबल योजना 2.0 पोर्टल का ऑनलाइन रजिस्टेशन इस प्रकार करें:-
- संबल पोर्टल की वेबसाइट पर जाइए MP Sambal 2.0 के पोर्टल पर जा कर क्लिक करें।
- Sambal 2.0 के पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवेदन करे पर क्लिक कीजिये।
- समग्र आईडी और परिवार आईडी डालकर आगे बढ़िये।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिये।
- अंत में सबकुछ सही से चेक करके आवेदन सुरक्षित करें पर क्लिक करें।
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022)
Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022 इस योजना में ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार से करें:-
1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके मध्य प्रदेश संबल पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट http://sambal.mp.gov.in पर जाना है।
2. अब आपको ऊपर मेनू में दिए गए ऑप्शन पंजीयन हेतु आवेदन करे पर क्लिक करना है।
3. क्लिक करते ही आपके सामने जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत श्रमिक आवेदन करे का पेज खुलकर आ जायेगा। यहाँ पर आपको अपना समग्र आईडी और परिवार आईडी डालकर कैप्चा भरना है और समग्र आईडी खोजें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है।
4. अब आपके सामने संबल 2.0 रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा, जहाँ पर आपको आवेदक का विवरण और फोटो इत्यादि देखने को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है।
5. पुनः आपको निचे स्क्रॉल करना है और अन्य विवरण वाले सेक्शन में आ जाना है. यहाँ पर आपको श्रमिक का प्रकार, शिक्षा, नियोजन व्यवसाय, कार्य दिवस इत्यादि सेलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है।
6. अंत में आपको अपने परिवार का सभी विवरण सही से चेक करके सभी बॉक्स तो टिक करना है और आवेदन सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
यह भी पढ़ें…….
• वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप
संबल कार्ड कैसे बनवाए (Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022)
Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022 संबल 2.0 पोर्टल पर एमपी ऑनलाइन या लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन होने के पश्चात s.m.s. या फिर व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। पूर्व में अपात्र घोषित किए गए श्रमिक भी नए सिरे से इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें…….
• फ्री सिलाई मशीन योजना में कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस
• आर.टी.ई. (RTE) के तहत प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश 15 जून से, जानिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन
• ड्रोन से खेती करना हुआ आसान, घण्टों काम होगा अब मिनटों में
इस योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज (Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022)
Sambal Yojana 2.0 Portal New Update-2022 इस योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है:-
- समग्र आईडी
- परिवार आईडी
- आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर (आधार में जुड़ा हुआ)
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नम्बर
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook Group, WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।