Ropeway Ujjain Railway Station To Mahakal Mandir-2024 बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल मंदिर के 100 करोड़ के रोप-वे प्रोजेक्ट को मिली मंजुरी, रोप-वे प्रोजेक्ट को दिल्ली से मंजूरी
Ropeway Ujjain Railway Station To Mahakal Mandir-2024 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी है। बजट में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप-वे बनाने की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने रोप वे के लिए राशि का प्रावधान भी कर दिया है। इस प्रोजेक्ट की लागत 100 करोड़ रुपए है। सबसे खास बात यह है कि रोप-वे श्रद्धालुओं को सिर्फ 7 मिनट में स्टेशन से महाकाल मंदिर तक पहुंचा देगा।
Ropeway Ujjain Railway Station To Mahakal Mandir-2024 भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी और मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी (PWD) मंत्री राकेश सिंह की उपस्थिति में नई दिल्ली में उज्जैन महाकाल मंदिर रोप-वे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने प्रदेश में 100 करोड़ रुपए लागत वाले प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की।
यह भी पढ़िए….
• मध्यप्रदेश में “अग्रदूत पोर्टल” लॉन्च किया, जानिए अग्रदूत पोर्टल क्या है
Ropeway Ujjain Railway Station To Mahakal Mandir-2024 उज्जैन महाकाल मंदिर रोप-वे प्रोजेक्ट 1.762 किमी है, जो मोनोकेबल डिटेचेबल गोंडोला तकनीक का उपयोग करती है। करीब 64 हजार श्रद्धालुओं के लिए सुविधा को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी। यह यात्रा समय को लगभग 75% कम कर देगी। यानी, 25-30 मिनट से घटाकर मात्र 7 मिनट में यात्रा पूरी हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट में 3 स्टेशन और 13 टॉवर शामिल हैं, जो सभी श्रद्धालुओं के लिए एक तेज और आरामदायक अनुभव कराएंगे।
यह भी पढ़िए….
1.762 किलोमीटर लंबा होगा रोप-वे (Ropeway Ujjain Railway Station To Mahakal Mandir-2024)
Ropeway Ujjain Railway Station To Mahakal Mandir-2024 उज्जैन रेलवे स्टेशन से बाबा महाकाल मंदिर तक रोप-वे प्रोजेक्ट 1.762 किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान है। यह रोप-वे 13 टॉवरों पर बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन से बाबा महाकाल मंदिर तक के बीच में 3 स्टेशन भी बनाए जाएंगे। 1 किमी से अधिक लंबे इस रोप-वे को मोनो केबल डिटेचेबल गोंडोला तकनीक से बनाया जाएगा। इसके बनने से श्रद्धालुओं के साथ उज्जैन के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़िए.…
• क्या है प्रधानमंत्री की नमो ड्रोन दीदी योजना, महिलाओं की बदलेगी किस्मत
रोप-वे का निर्माण कार्य 24 माह में पूरा होगा (Ropeway Ujjain Railway Station To Mahakal Mandir-2024)
Ropeway Ujjain Railway Station To Mahakal Mandir-2024 यह पर्यटन के अनुभव को बेहतर बनाएगा और रोजगार के नए अवसर का निर्माण करते हुए परिवहन के पर्यावरण अनुकूल साधन प्रदान करेगा। रोप वे का कार्य 24 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। हाईब्रिड माडल में 60 प्रतिशत राशि नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड उपलब्ध कराएगा और 40 प्रतिशत राशि निर्माण एजेंसी को लगानी होगी, जिसे 16 किस्तों में वापस किया जाएगा।
यह भी पढ़िए…..
रोप-वे की विशेषताएं (Ropeway Ujjain Railway Station To Mahakal Mandir-2024)
Ropeway Ujjain Railway Station To Mahakal Mandir-2024 रोप-वे की विशेषताएं इस प्रकार है:-
- रोप-वे लगभग 2 किलोमीटर की दूरी को तय करेगा, जो शहर के महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ेगा।
- यह रेलवे स्टेशन से शुरू होकर विक्रम कीर्ति मंदिर संग्रहालय से होकर महाकालेश्वर मंदिर तक जाएगा।
- नया मार्ग यातायात की समस्याओं को दूर कर शहर में आसानी से घूमने की सुविधा प्रदान करेगा।
यह भी पढ़िए…
• इन महिलाओं को मिलेगा लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ, जानिए पूरी जानकारी
रोप-वे के ये होंगे स्टेशन? (Ropeway Ujjain Railway Station To Mahakal Mandir-2024)
Ropeway Ujjain Railway Station To Mahakal Mandir-2024 इस रूट पर 3 मुख्य स्टेशन होंगे- उज्जैन रेलवे स्टेशन, त्रिवेणी म्यूजियम और गणेश कॉलोनी। इन स्टेशनों को बहुत ही सोच-समझकर तय किया गया है ताकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले भक्त भी इस रोप-वे सुविधा का लाभ उठा सकें।
यह भी पढ़िए….
• ग्रामीण इंजीनियर योजना क्या है, जानिए पूरी जानकारी
75 प्रतिशत बचेगा समय (Ropeway Ujjain Railway Station To Mahakal Mandir-2024)
Ropeway Ujjain Railway Station To Mahakal Mandir-2024 उज्जैन में महाकाल मंदिर तक रोप-वे प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। जिसकी लंबाई 1.7 किलोमीटर रहेगी। इस रोप-वे के माध्यम से करीब 64 हजार श्रद्धालुओं को सुविधा पूर्वक हर दिन महाकाल के दर्शन हो पाएंगे। मंदिर तक पहुंचाने के लिए लोगों को समय में 75% तक की बचत होगी, जहां सड़क से मंदिर तक पहुंचने में लोगों को 30 मिनट तक लग जाते हैं। ऐसे में यह रोप वे मात्र 7 मिनट में ही श्रद्धालुओं को महाकाल परिसर में पहुंचा देगा।