Monday, December 23, 2024
Homeउज्जैनउज्जैन में पीएचई की सहायक यंत्री 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे...

उज्जैन में पीएचई की सहायक यंत्री 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे पकड़ाई, जानिए पूरी खबर

Rishvat News Ujjain-2024 घट्टिया में टंकी व नल-जल योजना के कामों का ठेकेदार का 10 लाख का बिल 2020 से पेंडिंग था, अफसरों का 2 प्रतिशत तो बाबू का 0.25 फीसदी कमीशन फिक्स है

Rishvat News Ujjain-2024 मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के घट्टीया के कार्य के लिए 50 हजार रुपए तो एसई (अधीक्षण यंत्री) साहब को देने पड़ेंगे, और इसमें कुछ मेरे लिए भी जोड़ लेना। कुछ ऐसी चर्चाओं के बाद 60 हजार रुपए रिश्वत लेते बुधवार को पीएचई की महिला सहायक यंत्री निधि मिश्रा पकड़ी गई। लोकायुक्त की टीम ने उन्हें गऊघाट कार्यालय पर ठेकेदार अक्षय पाटीदार से रंगे हाथ रिश्वत लेते पकडा।

यह भी पढ़िए….

• ग्राम पंचायतों के अधिकारी कर्मचारियों को अब हर दिन पंचायत भवन में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत निराकरण करना पड़ेगा- कलेक्टर

10 लाख रुपए का अंतिम भुगतान रोक लिया (Rishvat News Ujjain-2024)

Rishvat News Ujjain-2024 ठेकेदार पाटीदार ने जल जीवन मिशन के तहत घट्टिया तहसील के गांव झीतरखेड़ी व कालूखेड़ी में पानी की टंकी का निर्माण व नल-जल से करीब 80 लाख रुपए के काम किए थे। पीएचई के जिम्मेदार अधिकारियों ने से 10 लाख रुपए का उनका अंतिम भुगतान रोक लिया था। इस तर्क के साथ कि वे समय सीमा में काम पूरा नहीं कर पाए। इस भुगतान के लिए पाटीदार 2020 से पीएचई के गऊघाट कार्यालय के चक्कर काटते आ रहे थे लेकिन जिम्मेदार अधिकारी टालमटोल करते रहे।

यह भी पढ़िए….

• मध्यप्रदेश के इन सात शहरों में बिना बीमा वाले वाहनों के ऑटोमेटिक बनेंगे चालान

Rishvat News Ujjain-2024 इस बीच पीएचई की सहायक यंत्री मिश्रा ने उन्हें अधीक्षण यंत्री साहब से बिल पास करवाने का भरोसा दिलाया। कहा कि 50 हजार रुपए तो एसई साहब को देने पड़ेंगे और बाकी का थोड़ा मेरा भी ध्यान रख लेना। इस डील के बाद तय हुआ था कि बुधवार सुबह ठेकेदार पाटीदार उन्हें 60 हजार रुपए रिश्वत के देगा। पाटीदार ने 1 जुलाई को इस मामले की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में कर दी थी।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन में मुस्लिम महिला ने सनातन धर्म अपनाया, और हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की, जानिए जानकारी

Rishvat News Ujjain-2024 इसके आधार पर महिला अधिकारी को ट्रेप करने की प्लानिंग बनी और उन्हें रंगे हाथों धरदबोचा गया। जैसे ही ठेकेदार ने सहायक यंत्री मिश्रा को रुपए दिए, उन्होंने रुपए लेकर टेबल की दराज में रख लिए, तभी लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक व उनकी टीम ने उन्हें पकड़ लिया। मामले में मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन में देवास रोड़ पर 5 रनवे का ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनेगा, जानिए

टेंडर ऑनलाइन, पेमेंट भी ऑनलाइन, बिल पास कराने के लिए रिश्वत देना होती है (Rishvat News Ujjain-2024)

Rishvat News Ujjain-2024 टेंडर ऑनलाइन, पेमेंट भी ऑनलाइन लेकिन बिल पास कराने की प्रक्रिया तीन बड़े और तीन छोटे हर्डल से होकर गुजरती है। बस, इसी का फायदा उठाकर ठेकेदारों को पेमेंट करने पीसी (पर्सनल कमीशन) का बड़ा खेल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में चल रहा है। इसका खुलासा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की एई निधि मिश्रा को लोकायुक्त में ट्रेप कराने वाले ठेकेदार अक्षय पाटीदार सहित इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़िए….

• महाकाल मंदिर में श्रावण मास में भस्मारती प्रोटोकॉल बन्द होगा, जानिए पूरी खबर विस्तार से

ठेकेदारों ने कहा-नियम से काम के भी अधिकारियों को पैसे देना पड़ते हैं (Rishvat News Ujjain-2024)

Rishvat News Ujjain-2024 एक लाख 52 हजार का बिल पास कराने के 40 से 45 हजार दिए। छह महीने पहले मेरा 1 लाख 52 हजार का बिल हुआ। तीन महीने तक अधिकारियों के चक्कर लगाए, तब जाकर पेमेंट हो पाया। इसके लिए 40 से 45 हजार रुपए अलग-अलग अधिकारियों को रिश्वत दी। सहायक यंत्री ने बिल को चैक किया तो एक महीने बाद साइट पर पहुंचा। उसने फाइल अपने पास ही रोक ली। फोन उठाना बंद कर दिया। फिर 15 हजार रुपए दिए तो फाइल साइन कर आगे बढ़ाई।

यह भी पढ़िए….

• सीखो कमाओ योजना से युवाओं को मिल रहे अनेक लाभ, जानिए कैसे करें आवेदन

Rishvat News Ujjain-2024 आगे भी अधिकारियों को 25 हजार और बाबूओं को हजार-हजार रुपए दिए दिए, तब जाकर तीन महीने में छोटा सा बिल पास हुआ। बिल के संबंध में अधिकारियों के पास जाओ तो वह मिलते ही नहीं। विभागीय तौर पर शाम 4 से 5 बजे का समय पाबंद किया है लेकिन अधिकारियों को जिससे मिलना होता है, उससे ही मिलते हैं। बाकी बाहर बैठे रहो। अधिकारी अपने ऑफिस में बैठे भी हों तो भी नहीं मिलते। सांसद और विधायक ने भी कई बार कार्यपालन यंत्री को बोल दिया। उन्होंने क्या आश्वासन दिया, यह तो नहीं जानता लेकिन पेमेंट अभी तक नहीं हुआ।

यह भी पढ़िए….

• फर्जी तरीके से सिम कार्ड खरीदने पर 50 लाख का जुर्माना, 3 साल की सजा, जानिए एक व्यक्ति कितनी सिम खरीद सकेगा

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो 2.5 प्रतिशत पेनल्टी लगा दी (Rishvat News Ujjain-2024)

Rishvat News Ujjain-2024 अस्सी लाख रुपए का टेंडर 2020 में घट्टिया तहसील के झीतरखेड़ी और कालूखेड़ी में काम किया। 95 प्रतिशत काम हो गया, 5 प्रतिशत काम कोरोना की वजह से लेट हुआ, जो बाद में कर दिया। लेकिन 14 लाख रुपए पेमेंट रोक लिया गया। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो मुझ पर 2.5 प्रतिशत की पेनल्टी लगा दी।

यह भी पढ़िए….

• MP के तर्ज पर इस राज्य में भी लाड़ली बहना योजना की शुरुआत हुई, जानिए

अधिकारी के नाम से रिश्वत लेते ट्रेप हुई सहायक यंत्री (Rishvat News Ujjain-2024)

Rishvat News Ujjain-2024 ठेकेदार अक्षय पाटीदार ने लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को मामले में शिकायत की थी। इसी क्रम में पीएचई की सहायक यंत्री निधि मिश्रा 50 हजार रुपए अपने अधिकारी के नाम से और कुछ रुपए अपने नाम से रिश्वत के लेते ट्रेप की गई हैं। मामले में जांच की जा रही हैं। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई भी तय होगी।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्रीजुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments