Monday, December 23, 2024
Homeदेश-विदेशना पेट्रोल, ना बैटरी नॉनस्टॉप चलेगा बजाज का ये स्कूटर

ना पेट्रोल, ना बैटरी नॉनस्टॉप चलेगा बजाज का ये स्कूटर

Removable Battery Electric Scooter In India-2024 बजाज का यह नया स्कूटर लांच होने वाला है, इस स्कूटर में ना पेट्रोल डलवाने झंझट, ना बैटरी चार्ज करने झंझट नॉनस्टॉप दोडेगा बजाज का ये स्कूटर सड़को पर

Removable Battery Electric Scooter In India-2024 देश की बड़ी कम्पनी बजाज अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को तेजी से बढ़ा रही है। इसी माह कंपनी ने इसमें नया ब्लू 3202 वैरिएंट जोड़ा है। अब इसमें कई अफॉर्डेबल वैरिएंट शामिल हो चुके हैं। इस वजह से सेगमेंट में इसे तेजी से ग्रोथ भी मिल रही है। हालांकि, ग्राहकों को कंपनी के स्वैपेबल बैटरी वाले मॉडल का इंतजार है। दरअसल, बीते साल ऐसी खबरें आई थीं कि कंपनी एक नए मॉडल पर काम कर रही है। ये स्वैपेबल या रिमूवेबल बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन-मक्सी फोरलेन रोड़ 700 करोड़ में बनेगा, जानिए पूरी जानकारी

Removable Battery Electric Scooter In India-2024 आपको बता दें कि भारतीय बजार में बजाज का यह ई-स्कूटर का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, टीवीएस आईक्यूब जैसे मॉडल से होता है। इस ई-स्कूटर को लेकर कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने तब बताया था कि यह कदम बाजार में चार्जिंग स्टेशन को अपनाने के लिए उठाया जाएगा। ताकि यूजर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से बैटरी स्वैप करके अपने सफर को जारी रख पाएं। इसमें चार्जिंग का झंझट नहीं रहेगा। यानी बैटरी स्वैप करके अपने सफर का लगातार जारी रख पाएंगे। कंपनी बैटरी को घर पर चार्ज करने का ऑप्शन भी देगी।

यह भी पढ़िए….

• किसानों के लिए किसानों के लिए केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान, मोदी केबिनेट ने दी मंजूरी

न्यू चेतक ब्लू 3202 और चेतक 3201 स्पेशल एडिशन लांच (Removable Battery Electric Scooter In India-2024)

Removable Battery Electric Scooter In India-2024 बजाज कम्पनी ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को बढ़ाते हुए चेतक ब्लू 3202 लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 15 हजार रुपए तय की गई है। ब्लू 3202 नया नाम बदलकर अर्बन वैरिएंट है। इसमें नए सेल लगाए गए हैं, जो बैटरी कैपेसिटी में किसी तरह का चेंजेस नहीं होने के बाद भी ज्यादा रेंज देने का दावा करता है। इसमें विशेष बात यह है कि पहले इसकी रेंज 126 किलोमीटर थी, जो अब बढ़कर 137 किलोमीटर हो गई है। इतना ही नहीं, चेतक के पहले अर्बन वैरिएंट की कीमत 1 लाख 23 हजार रुपए थी। मतलब इसे खरीदना अब 8 हजार रुपए सस्ता हो गया है।

यह भी पढ़िए….

• प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशभर में जन औषधि केंद्र की सौगात

चेतक ब्लू 3202 की चार्जिंग में कितना समय लगेगा (Removable Battery Electric Scooter In India-2024)

Removable Battery Electric Scooter In India-2024 चेतक ब्लू 3202 की चार्जिंग के विषय में बात करें तो ऑफ-बोर्ड 650W चार्जर से ब्लू 3202 को पूरी तरह से चार्ज होने में 5 घंटे, 50 मिनट का समय लगता है। चेतक ब्लू 3202 अंडरपिनिंग और फीचर्स के मामले में अर्बन वैरिएंट के समान है। इसका मतलब है कि आपको कीलेस इग्निशन और कलर LCD डिस्प्ले मिलता है। 5 हजार रुपए की कीमत वाले ऑप्शन टेकपैक के साथ इसमें स्पोर्ट्स मोड, 73 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हिल होल्ड और रिवर्स मोड भी मिलता है। इसे 4 कलर ऑप्शन ब्लू, व्हाइट, ब्लैक और ग्रे में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़िए….

• समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु पंजीयन 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2024 तक करें, जानिए कैसे

फुल चार्ज करने पर 136 किलोमीटर चल सकती है (Removable Battery Electric Scooter In India-2024)

Removable Battery Electric Scooter In India-2024 बजाज कंपनी ने अगस्त में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो में शामिल चेतक इलेट्रिक स्कूटर का नया एडिशन लांच किया था। कंपनी ने इसे चेतक 3201 नाम दिया है। दावा है कि फुल चार्ज ये 136 किलोमीटर चल सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए तय की गई है। ये कीमत EMPS-2024 स्कीम के साथ है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो बाद में 1 लाख 40 हजार रुपए हो जाएगी। खास बात ये है कि ग्राहक इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से भी खरीद पाएंगे।

यह भी पढ़िए…. 

 लखपति दीदी योजना के अंर्तगत महिलाओं को मिलेगा 5 लाख तक का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस

बजाज स्कूटर के फीचर्स (Removable Battery Electric Scooter In India-2024)

Removable Battery Electric Scooter In India-2024 बजाज चेतक 3201 स्पेशल एडिशन स्कूटर इसके टॉप-स्पेक प्रीमियम वैरिएंट पर बेस्ड है। कंपनी ने इसके लुक में भी बदलाव किया है और यह सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक कलर में अवेलबल है। इस स्कूटर के खास फीचर्स की बात की जाए तो इसे IP 67 रेटिंग मिली है, जो इसे वाटर रेजिस्टेंस बनाती है। वहीं, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चेतक ऐप, कलर TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो हजार्ड लाइट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्री
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments