Thursday, July 4, 2024
Homeउज्जैनPradeep Mishra Shiv Puran Katha Ujjain MP-2023 पं. प्रदीप मिश्रा ने उज्जैन...

Pradeep Mishra Shiv Puran Katha Ujjain MP-2023 पं. प्रदीप मिश्रा ने उज्जैन के कथा स्थल का निरीक्षण किया, जानिए कब होगी उज्जैन में कथा

Pradeep Mishra Shiv Puran Katha Ujjain MP-2023 विश्वविख्यात सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के श्रीमुख से अगले महिने उज्जैन में शिव महापुराण कथा होने वाली है, ये शिव महापुराण 04 अप्रैल से 10 अप्रैल 2023 तक बड़नगर रोड उज्जैन में होगी

Pradeep Mishra Shiv Puran Katha Ujjain MP-2023 मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल की नगरी में विश्वविख्यात सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के श्रीमुख से शिव महापुराण का पुनित आयोजन दिनांक 04 अप्रैल 2023 से दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक बड़नगर रोड़, उज्जैन पर किया जाएगा। कल सोमवार को कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने उज्जैन पहुंच कर कथा स्थल एवं भोजनशाला का निरीक्षण महापौर श्री मुकेश टटवाल, आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, एडीएम श्री संतोष टेगौर, एडीशनल एसपी श्री अभिषेक आनंद के साथ किया गया।

यह भी पढ़े……..

• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप

आधार कार्ड की पुरानी फोटो मिनटों में करें चेंज, जानिए पूरी प्रोसेस

सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने कथा का निरीक्षण किया (Pradeep Mishra Shiv Puran Katha Ujjain MP-2023)

Pradeep Mishra Shiv Puran Katha Ujjain MP-2023 सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के श्रीमुख से श्री विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के तत्वावधान में दिनांक 04 अप्रैल 2023 से दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक बड़नगर रोड़, उज्जैन पर श्री शिवमहापुराण कथा का पुनित आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सोमवार को उज्जैन पहुंचे और श्री विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के प्रमुख सेवक एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल, अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, एडीएम श्री संतोष टैगोर एवं एडिशनल एसपी श्री अभिषेक आनंद के साथ कथा स्थल का निरीक्षण करते हुए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।

Pradeep Mishra Shiv Puran Katha Ujjain MP-2023 महापौर श्री टटवाल ने पं. मिश्रा को कथा स्थल के निरीक्षण के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं, भोजनशाला, पार्किंग स्थल, पेयजल हेतु टेंकर इत्यादी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई एवं कथा आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं बताया कि संपूर्ण आयोजन स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए जीरो वेस्ट इवेंट रहेगा।

यह भी पढ़ें……..

• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन

अपने मोबाइल से दर्ज करें e-FIR, इन मामलों में होगी e-FIR दर्ज, जानिए पूरी प्रोसेस

पं. प्रदीप मिश्रा ने उज्जैन की धर्मपारायण जनता को कथा श्रवण हेतु आमंत्रित किया (Pradeep Mishra Shiv Puran Katha Ujjain MP-2023)

Pradeep Mishra Shiv Puran Katha Ujjain MP-2023 शिवमहापुराण कथा का पुनीत आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु श्री वि_लेश सेवा समिति उज्जैन के प्रमुख सेवक एवं महापौर मुकेश टटवाल, अध्यक्ष प्रकाश शर्मा द्वारा सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम पहुचकर पं. मिश्रा को कथा के लिये सादर आमंत्रित करते हुए आयोजन की विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिस पर पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा सहमति प्रदान करते हुए उज्जैन की धर्मपारायण जनता को कथा श्रवण हेतु आमंत्रित किया गया। साथ ही कथा के लिये विधिवत अनुमति एवं स्थल हेतु कलेक्टर आशीष सिंह से भेंट कर इस भव्य एवं पुनीत कार्यक्रम की अनुमति ली है। महाकाल मंदिर पुजारी दिलीप गुरू एवं केतन माहेश्वरी उपस्थित थे।

Pradeep Mishra Shiv Puran Katha Ujjain MP-2023

यह भी पढ़ें…….

फ्री सिलाई मशीन योजना में कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

• प्रदेश किसानों को 50 प्रतिशत तक का अनुदान देगी, किसानों को मिलेगा सीधा

10 हजार वर्गमीटर में बनेगी भोजनशाला (Pradeep Mishra Shiv Puran Katha Ujjain MP-2023)

Pradeep Mishra Shiv Puran Katha Ujjain MP-2023 पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के लिए आनेवाले लाखों भक्तों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। कथा सुनने वाले लाखों भक्त कार्यक्रम स्थल पर ही भोजन कर सकें, इसके लिए विशाल भोजनशाला का निर्माण भी किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कथास्थल के पास महा शिव पुराण में आनेवाले लाखों लोगों के लिए 10 हजार वर्गफीट जमीन पर भोजनशाला बनवाई जाएगी. इसके लिए अखाड़ा परिषद से जमीन की अनुमति मांगी गई थी। श्री विठलेश सेवा समिति उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल, अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने बताया कि अखाड़ा परिषद ने अपनी 10 हजार वर्गफीट जमीन पर भोजनशाला का निर्माण करने की अनुमति दे दी है।

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments