Saturday, June 15, 2024
Homeदेश-विदेशPM Mudra Loan Kaise Aavedan Karen-2022 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए घर...

PM Mudra Loan Kaise Aavedan Karen-2022 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करें, जानिए पूरी जानकारी

PM Mudra Loan Kaise Aavedan Karen-2022 प्रधानमंत्री ने छोटे उद्यम शुरू के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना शुरू की है। मुद्रा लोन के लिए घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करें

PM Mudra Loan Kaise Aavedan Karen-2022 प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन स्कीम भारत सरकार की एक पहल है जो व्यक्तियों, SME और MSME को लोन प्रदान करती है। MUDRA के तहत 3 लोन योजनाएं ऑफर की जाती हैं जिनका नाम शिशु, किशोर और तरुण है। मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Yojana) के तहत अधिकतम 10 लाख रु. तक की लोन राशि प्रदान की जाती है। मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक को बैंकों या लोन संस्थानों को कोई सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नहीं होती है। इस लोन का भुगतान 5 साल तक किया जा सकता है।

 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन तीन प्रकार के होते है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन तीन प्रकार के है जो इस प्रकार है:-

  • शिशु लोन- शिशु लोन के तहत, एक आवेदक 50,000 रु. तक का लोन प्राप्त कर सकता है। ये लोन उन लोगों के लिए है  जिन्हें कम फंड की ज़रूरत होती है। यह उन लोगों को दिया जाता है जो अभी अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं।
  • किशोर लोन- किशोर लोन के तहत, एक आवेदक 50,000 रु. से लेकर 5 लाख रु. तक लोन प्राप्त कर सकता है। इस प्रकार का लोन उन आवेदकों के लिए उपयुक्त है जो पहले ही अपना व्यवसाय शुरू कर चुके हैं, लेकिन इसे स्थापित करने के लिए कुछ और धन की आवश्यकता है।
  • तरुण लोन- तरुण लोन के तहत, एक आवेदक 5 लाख रु. से 10 लाख रु. का लोन प्राप्त कर सकता है। यह उन लोगों को दिया जाता है जिनके व्यवसाय स्थापित हैं, लेकिन उन्हें अपने व्यवसायों को बढ़ाने के लिए धन की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें…….

• इंडियन नेवी अग्निवीर एसएसआर में 2800 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जाने पूरी प्रोसेस

• बीपीएल राशन कार्ड घर बैठे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कैसे बनाएं, जानिए पूरी प्रोसेस

 ग्राम पंचायत के विकाश कार्यों को अब ऑनलाइन(Online) देखें

• प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, जानिए पूरी प्रोसेस

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से मिलने वाले लाभ

  • देश का कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह PMMY के तहत लोन ले सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत देश के नागरिको अपना व्यवसाय आरम्भ करने के लिए बिना गारंटी के लोन दिया जायेगा। इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है। मुद्रा योजना में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
  • लोन लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड मिलता है, जिसकी मदद से कारोबारी जरूरत पर आने वाला खर्च किया जा सकता है।

PM Mudra Loan Kaise Aavedan Karen-2022

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार करें:-

Mudra Loan Yojana
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको मुद्रा योजना के प्रकार दिखाई देंगे जो कि कुछ इस प्रकार है।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • आपको Application Form इस पेज से डाउनलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको यह एप्लीकेशन फॉर्म अपने नजदीकी बैंक में जमा करना होगा।
  • आपकी एप्लीकेशन के सत्यापन के बाद 1 महीने के अंदर आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें………

• किसानों के लिए खुशखबरी, ड्रोन खरीदने के लिए मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, जानिए पूरी प्रोसेस

प्रधानमंत्री फसल योजना में आवेदन कैसे करें, इस योजना का लाभ लेने के लिए, जानिए पूरी प्रोसेस

• ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे बनाए, जानिए पूरी प्रोसेस

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करें

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन इस प्रकार करें:-

  • अपने निकटतम पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर के बैंक जाएं।
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म के साथ, पासपोर्ट साइज़ फोटो और सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे कि पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, कंपनी का पता और पहचान प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), बैलेंस शीट, आईटी रिटर्न, सेल्स रिटर्न, अन्य मशीनरी विवरण आदि।
  • बैंक की सभी औपचारिकताओं और प्रक्रियाओं को पूरा करें।
  • सभी दस्तावेजों के वैरिफिकेशन के बाद, लोन स्वीकार हो जाएगा।
  • लोन स्वीकृत होने के बाद, लोन राशि, तय कार्य दिवसों के भीतर बैंक खाते में आ जाएगी।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है:-

  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान का प्रमाण: पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण
  • पता प्रमाण-पत्र
  • व्यवसाय का पता और पहचान का प्रमाण
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • जाति से संबंधित दस्तावेज़ यदि आवेदक SC / ST / या किसी अन्य विशेष श्रेणी से संबंधित है।

यह भी पढ़ें……..

• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप

सोयाबीन की इन टॉप किस्मों से होगी बंपर पैदावार, किसान होगा मालामाल

 किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत आने वाले बैंक (PM Mudra Loan Kaise Aavedan Karen-2022)

PM Mudra Loan Kaise Aavedan Karen-2022 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत आने वाले बैंक इस प्रकार है:-

  • इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • कॉरपोरेशन बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • j&k बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्र बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • देना बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • केनरा बैंक
  • फेडरल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • सरस्वत बैंक
  • यूको बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन संबंधित हेल्पलाइन नम्बर

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन संबंधित हेल्पलाइन नम्बर इस प्रकार है:-
राज्य का नाम हेल्पलाइन नंबर
महाराष्ट्र 18001022636
चंडीगढ़ 18001804383
अंडमान और निकोबार 18003454545
अरुणाचल प्रदेश 18003453988
बिहार 18003456195
आंध्रप्रदेश 18004251525
असम 18003453988
दमन और दीव 18002338944
दादरा नगर हवेली 18002338944
गुजरात 18002338944
गोवा 18002333202
हिमाचल प्रदेश 18001802222
हरियाणा 18001802222
झारखंड 18003456576
जम्मू और कश्मीर 18001807087
केरल 180042511222
कर्नाटक 180042597777
लक्षद्वीप 4842369090
मेघालय 18003453988
मणिपुर 18003453988
मिजोरम 18003453988
छत्तीसगढ़ 18002334358
मध्यप्रदेश 18002334035
नगालैंड 18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी. 18001800124
ओडिशा 18003456551
पंजाब 18001802222
पुडुचेरी 18004250016
राजस्थान 18001806546
सिक्किम 18004251646
त्रिपुरा 18003453344
तमिलनाडु 18004251646
तेलंगाना 18004258933
उत्तराखंड 18001804167
उत्तरप्रदेश 18001027788
पश्चिम बंगाल 18003453344

यह भी पढ़ें……..

• पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और एसएमएस (SMS) से लिंक करें, देखें पूरी प्रोसेस प्रूफ के साथ

• निशुल्क सिलाई मशीन कैसे प्राप्त करें, जाने पूरी जानकारी स्टेप टू स्टेप

• सोयाबीन की बुवाई के समय इन बातों का ध्यान रखें, नही तो हो सकता बड़ा नुकसान

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन संबंधित प्रश्नोत्तर (PM Mudra Loan Kaise Aavedan Karen-2022)

PM Mudra Loan Kaise Aavedan Karen-2022 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन संबंधित प्रश्नोत्तर इस प्रकार है:-

प्रश्न-1 शिशु लोन योजना के तहत लोन मिलने में कितना समय लगता है?
उत्तर- शिशु लोन योजना के लिए लोन मिलने में 7-10 दिन लगते हैं।

प्रश्न-2 क्या मुद्रा लोन (Mudra Loan) भारत के सभी बैंकों द्वारा दिया जाता है?
उत्तर- जी हाँ, मुद्रा लोन (Mudra) भारत के लगभग हर निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा दिया जाता है।

प्रश्न-3 मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan Yojana) के तहत दी जाने वाली लोन राशि कितनी है?
उत्तर- मुद्रा लोन योजना के तहत दी जाने वाली न्यूनतम लोन राशि 50,000 रु. और अधिकतम 10 लाख रु. है।

प्रश्न-4 मुद्रा लोन द्वारा तय ब्याज़ दर क्या है?
उत्तर- RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, मुद्रा लोन आवेदक की आवश्यकताओं और प्रोफाइल के आधार पर ब्याज़ दर तय की जाती है।

प्रश्न-5 मुद्रा लोन लेने के लिए क्या कोई सिक्योरिटी जमा करना आवश्यक है?
उत्तर- नहीं, आपको मुद्रा लोन के लिए बैंकों  के पास कोई सिक्योरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

प्रश्न-6 क्या शारीरिक रूप से अक्षम लोग/ विकलांग मुद्रा लोन लेने के योग्य हैं?
उत्तर- प्रत्येक भारतीय नागरिक मुद्रा लोन (Mudra Loan) का लाभ उठाने के लिए योग्य है जिसके पास इनकम के लिए एक व्यवसाय योजना है।

प्रश्न-7 क्या प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत किसी तरह की सब्सिडी है?
उत्तर- इस योजना के तहत कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है। हालांकि, यदि लोन किसी भी सरकारी योजना से जुड़ा हुआ है, जिसमें सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है, तो यह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत योग्य होगी।

प्रश्न-8 क्या टेंपो, टैक्सी या ऑटो खरीदने के लिए MUDRA लोन उपलब्ध हैं?
उत्तर- हां, केवल अगर आवेदक सार्वजनिक परिवहन के उद्देश्य से इन वाहनों का उपयोग करने जा रहा है।

Soyabean Ki Fasal Kab Or Kaise Karen-2022

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments