Saturday, June 15, 2024
Homeप्रदेशPM Free Solar Panel Yojana-2022 सोलर पैनल लगाने पर मिलेगी सब्सिडी, 1...

PM Free Solar Panel Yojana-2022 सोलर पैनल लगाने पर मिलेगी सब्सिडी, 1 नवम्बर से 6 नवम्बर तक होगा सोलर रूफटॉप जनजागृति कैम्प का आयोजन

PM Free Solar Panel Yojana-2022 मध्यप्रदेश सरकार 1 नवम्बर से 6 नवम्बर तक लगेंगे सोलर रूफटॉप जनजागृति कैम्प का आयोजन किया जाएगा, सोलर रूफटॉप लगाएँ और सब्सिडी का लाभ उठाएँ, सोलर पैनल लगाने पर 50 प्रतिशत तक मिलेगी सब्सिडी

PM Free Solar Panel Yojana-2022 प्रदेश सरकार मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर से 6 नवम्बर 2022 तक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल द्वारा भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग के समन्वय एवं सोलर रूफटॉप नोडल एजेंसियों के माध्यम से कंपनी कार्यक्षेत्र में सोलर रूफटॉप की जनजागृति के लिए कैम्प लगाये जाएंगे। इन सोलर रूफटॉप जगजागृति कैम्पों में सोलर के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ ही सोलर लगाने के लाभ एवं सोलर रूफटॉप लगाने की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा।

यह भी पढ़ें……

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ग्रामीण एवं शहरी लोग यहां करे आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

अब घर बैठे बिजली संबंधी शिकायतों का समाधान अब और आसान उपाय एप्प पर, जानिए कैसे

सरकार कब ओर कहां किस तारीख को सोलर रूफटॉप जगजागृति कैम्प का आयोजन करेगी (PM Free Solar Panel Yojana-2022)

PM Free Solar Panel Yojana-2022 सोलर रूफटॉप जगजागृति कैम्प का आयोजन

  • 1 नवम्बर को कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल शहर में मिनाल रेसीडेंसी, अयोध्या जोन, प्रीमियम आर्चर्ड, शाहपुरा, डी.के.देवस्थली, डी.के.कॉटेज, रोहित नगर, ई-7 एवं ई-8 अरेरा कॉलोनी, होशंगाबाद में सतरस्ता एवं सागर पर्ल।
  • 2 नवम्बर को भोपाल शहर में अवधपुरी, संपदा हिल्स, मिनाल रेसीडेंसी, निखिल बंगलो, रूचि लाइफस्केप नर्मदापुरम रोड, गेलेक्सी सिटी अवधपुरी।
  • 3 नवम्बर को भोपाल शहर में शक्तिनगर, एलेक्जर गार्डन द्वारका धाम, अरेरा कॉलोनी, कंफर्ट गार्डन, चूनाभट्टी, जानकी नगर, चाणक्यपुरी, अभिनव होम्स अयोध्या बायपास रोड।
  • 4 नवम्बर को रोहित नगर, बाबड़िया कलां, साकेत नगर, सागर स्टेट, सिद्धार्थ लेकसिटी, वैशाली नगर, अरविंद विहार, बागमुमालिया, कोरल कासा अयोध्या बायपास रोड।
  • 5 नवंबर को भोपाल शहर में रोहित नगर बाबड़िया कलां, पंचवटी बैरागढ़, कोहेफिजा ईदगाह कॉलोनी, मयूरी परिसर, अयोध्या बायपास, रजत नगर, प्रीमियर ऑर्चर्ड नियर पीपुल्स मॉल।
  • 6 नवंबर को दानिश कुंज, अल्कापुरी, शक्तिनगर, मिनाल रेसीडेंसी, बागसेवनियां, कटारा हिल्स एवं छत्रसाल नगर फेस-2 में सोलर जनजागृति कैम्प का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि इन शिविरों में सोलर रूफटॉफ के मध्यप्रदेश में सभी पंजीकृत वेन्डरों द्वारा सोलर रूफटॉफ को बढ़ावा देने के लिए उपभोक्ताओं को अपने परिसरों में सोलर रूफटाप लगवाने की सभी जानकारी देते हुए सोलर रूफटाप के लाभ के बारे में विस्तार से बताते हुए ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें……

देश में सबसे पहले हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कर मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास- मंत्री सखलेचा

प्रधानमंत्री निशुल्क सोलर पैनल योजना का उद्देश्य (PM Free Solar Panel Yojana-2022)

PM Free Solar Panel Yojana-2022 प्रधानमंत्री निशुल्क सोलर पैनल योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सशक्त बनानें के साथ ही आय के अतिरिक्त साधन उपलब्ध कराना है| सरकार नें 2022 तक देश में 3 करोड़ पंपों को (बिजली या डीजल) की जगह सौर ऊर्जा से चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है| योजना के पहले चरण में डीजल और बिजली से चलनें वाले 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा। यह योजना किसानों को दोहरा लाभ देगी। सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली मिलने के साथ ही किसान अतिरिक्त बिजली बना कर ग्रिड को भेजेंगे, जिससे उनकी अतिरिक्त आय होगी| यदि आप अपनी 5 एकड़ जमीन पर 1 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगाते हैं तो आपको बिजली कंपनियों द्वारा 30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से दिया जाएगा तथा 1 वर्ष में 1 मेगा वाट का सोलर प्लांट 11 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करता है।

PM Free Solar Panel Yojana-2022

यह भी पढ़ें……

• विद्यार्थियों को जाति और मूल निवासी प्रमाण-पत्र विद्यालय में ही मिलेंगे- मुख्यमंत्री

• पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और एसएमएस (SMS) से लिंक करें, देखें पूरी प्रोसेस प्रूफ के साथ

सोलर रूफटॉफ से मिलने वाले लाभ (PM Free Solar Panel Yojana-2022)

PM Free Solar Panel Yojana-2022 सोलर रूफटॉफ से मिलने वाले लाभ इस प्रकार है:-

  • अपने घर/ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की छत/लगी हुई खुली जगह पर सोलर पैनल लगायें और बिजली पर होने वाले खर्च को बचायें।

  • सोलर पैनल से बिजली 25 साल तक मिलेगी और इसके लगाने के खर्च का भुगतान 4-5 वर्षों में बराबर हो जाएगा। इसके बाद अगले 20 वर्षों तक सोलर से बिजली का लाभ सतत् मिलता रहेगा।

  • इससे कार्बन फुटप्रिंट कम होगा और पर्यावरण को लाभ मिलेगा।

  • 1 कि.वा. क्षमता के सौर ऊर्जा पैनल के लिए लगभग 100 स्क्वायर फुट जगह की जरूरत होगी।

  • 3 कि.वा. तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी और 3 कि.वा. के बाद 10 कि.वा. तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी भारत सरकार द्वारा मिलेगी।

  • ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को कॉमन सुविधा वाले संयोजन पर 500 कि.वा. तक (10 कि.वा. प्रति घर) 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी।

  • कंपनी द्वारा अधिकृत एजेंसी, तकनीकी विवरण, सब्सिडी व भुगतान की जाने वाली राशि की जानकारी हेतु मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय, कंपनी की वेबसाईट portal.mpcz.in के मुख्य पृष्ठ पर देखें या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें।

प्रधानमंत्री निशुल्क सोलर पैनल योजना की विशेषताएं (PM Free Solar Panel Yojana-2022)

PM Free Solar Panel Yojana-2022 प्रधानमंत्री निशुल्क सोलर पैनल योजना की विशेषताएं इस प्रकार है:-

  • प्रधानमंत्री निशुल्क सोलर पैनल योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा लोगों को कम दाम पर बिजली मुहैया कराने के लिए शुरू की गई है।
  • सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के माध्यम से लोग बिजली से करने वाले काम आसानी से कर सकते हैं जिससे उन्हें किसी कठिनाइयों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
  • प्रधानमंत्री निशुल्क सोलर पैनल योजना के माध्यम से 1 किलो वाट सौर ऊर्जा के लिए करीबन 10 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता भी पड़ती है।
  • मुफ्त सोलर पैनल योजना में 500 केवी तक के सोलर रूफटॉप लगवाने पर 20% तक की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी।
  • प्रधानमंत्री निशुल्क सोलर पैनल योजना के माध्यम से 19 से 20 वर्षों तक सोलर से बिजली का लाभ मुफ्त में मिलेगा।
  • प्रधानमंत्री निशुल्क सोलर पैनल योजना में लगभग 25 साल तक सोलर पैनल का उपयोग करके लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • इस योजना में लागत का भुगतान 5 से 6 साल में पूरा हो जाएगा।
  • सोलर प्लांट स्वयं लगाएं या रेस्को मॉडल जिसमें निवेशक आपकी जगह डेवलेपर करेगा।
  • इस योजना में कठिनाइयों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-3333 भी जारी किया गया है
  • केंद्र सरकार सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है।

यह भी पढ़ें…….

• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन

• ड्रोन से खेती करना हुआ आसान, घण्टों काम होगा अब मिनटों में

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना से होगी बिजली की बचत (PM Free Solar Panel Yojana-2022)

प्रधानमंत्री नि:शुल्क सोलर पैनल योजना (PM Free Solar Panel Yojana-2022) के तहत सोलर पंप लगाने के बाद सोलर पंप लगाने के बाद प्रधानमंत्री निशुल्क सोलर पैनल योजना 2022 के तहत सोलर पैनल खरीदने की लागत की गणना सोलर पैनल से उत्पन्न बिजली से की जाएगी। 5 से 6 साल में। भुगतान पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री नि:शुल्क सोलर पैनल योजना का उपयोग कर जिन किसानों की खेती नहीं हो पाई या फल नहीं दे पाए, वे अब फल की खेती और उत्पादन कर सकेंगे। पहले जो किसान सोलर पंप की जगह बिजली का इस्तेमाल करते थे, जिससे जो खर्च होता था, उसे सोलर पंप लगाने के बाद खर्च नहीं किया जाएगा। किसान द्वारा सोलर पंप लग जाने के बाद उसे 19 से 20 साल तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें……

एरोपोनिक (Aeroponic) तकनीकी से होगी आलु की खेती, ना मिट्टी की जरुरत, ना जमीन की जरुरत

मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में 7 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक बर्न युनिट तैयार हो रही है

सोलर पैनल लगवाने पर कितनी सब्सिडी मिलेगी (PM Free Solar Panel Yojana-2022)

PM Free Solar Panel Yojana-2022 सोलर पैनल लगवाने पर जो सब्सिडी मिलेगी वो इस प्रकार है:-

  • 1 से 3 किलो का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने पर 40 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।
  • 3 किलो से ज्यादा और 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।
  • वहीं केंद्र सरकार की तरफ से हाउसिंग सोसाइटी के लिए 500 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।

सोलर पैनल लगाने पर कहां से आएगा पैसा (PM Free Solar Panel Yojana-2022)

PM Free Solar Panel Yojana-2022 केन्द्र सरकार की योजना भारत के हर राज्य में मान्य है, सोलर पैनल लगाने पर जो पैसा आएगा वो इस प्रकार है:-

  • कुसुम योजना के तहत सोलर पैनल की कुल लागत का 10 फ़ीसदी पैसा किसान को लगाना होगा।
  • 30 फ़ीसदी पैसा केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के तौर पर दिया जाएगा।
  • 30 फ़ीसदी ऐसा राज्य सरकार सब्सिडी के तौर पर देगी।
  • और बाकी के बचे 30 फ़ीसदी बैंक से लोन ले सकते हैं , लोन दिलाने में सरकार किसानों की मदद करेगी।

यह भी पढ़ें……

मखाना की खेती की जाती है, जानिए इससे क्या लाभ होते हैं।

आधार कार्ड (Aadhar Card) घर बैठे अपने मोबाइल से कैसे अपडेट करें, जानिए पूरी प्रोसेस

सोलर पैनल पर सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें (PM Free Solar Panel Yojana-2022)

PM Free Solar Panel Yojana-2022 सोलर पैनल पर सब्सिडी के लिए आवेदन इस प्रकार करें:-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट Solarrooftop.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप ‘अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप जिस राज्य से हैं आपको उस राज्य पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें और जमा कर दें।
  • इस तरह आपका सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में आवेदन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें……

• मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में गरीबों को मिलेगा निशुल्क प्लाट (भूखण्ड), जानिए इस योजना में कैसे करें आवेदन

सोलर पैनल पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता (PM Free Solar Panel Yojana-2022)

PM Free Solar Panel Yojana-2022 सोलर पैनल पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता इस प्रकार है:-

  • विक्रेता, लाभार्थी और डिस्कॉम अधिकारी द्वारा दी गई सोलर सिस्टम कमीशनिंग रिपोर्ट
  • रूफटॉप सोलर सिस्टम सेटअप के लिए विक्रेता से भुगतान का बिल/प्रमाण-पत्र
  • 10 किलोवॉट से अधिक सेटअप के लिए सीईआई द्वारा चार्ज करने की अनुमति के लिए प्रमाण-पत्र
  • 10 किलोवॉट से कम का सेटअप के लिए विद्युत पर्यवेक्षक या ठेकेदार का प्रमाण-पत्र
  • संयुक्त स्थापना रिपोर्ट जो लाभार्थी और पैनल में शामिल विक्रेता द्वारा हस्ताक्षरित स्थापना के बारे में प्रदान करती है।

सोलर पैनल पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज (PM Free Solar Panel Yojana-2022)

PM Free Solar Panel Yojana-2022 सोलर पैनल पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है:-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक के पत्र व्यवहार का पूरा पता
  • किसान की भूमि के दस्तावेज- खसरा, खतौनी
  • बैंक खाते की पासबुक
  • आवेदक की पासपोर्ट फोटो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • घोषणा पत्र

यह भी पढ़ें…….

फ्री सिलाई मशीन योजना में कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

 किसानों को खेतों में तारबंदी के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे होगा आवेदन

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments