Monday, December 23, 2024
Homeप्रदेशकेंद्रीय गृह मंत्री आज 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का...

केंद्रीय गृह मंत्री आज 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे

PM College of Excellence MP-2024 केन्द्रीय मंत्री आज इंदौर में 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे, मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव भी शामिल होंगे

PM College of Excellence MP-2024 इंदौर में 14 जुलाई 2024 प्रदेश के उच्च शिक्षा के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 14 जुलाई को प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेई शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़िए….

• मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना में 8वीं पास को मिलेगा 50 लाख तक का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस

PM College of Excellence MP-2024 अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय के रूप में विकसित किया गया है। यह कार्यक्रम प्रत्येक जिला मुख्यालय पर भी आयोजित किया जाएगा। सरकार ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री, मंत्री और राज्य मंत्री को नामित किया है, जो मुख्य कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे।

PM College of Excellence MP-2024 केंद्रीय मंत्री श्री शाह मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी एवं महाविद्यालय काउंटर का वर्चुअल उद्घाटन और भारतीय ज्ञान परंपरा कोष का शुभारंभ भी करेंगे। साथ ही पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों के लिए बस सेवा की शुरुआत करेंगे. श्री शाह इंदौर आगमन के तुरंत बाद पितृ पर्वत जायेंगे और पितृ पर्वत से रेवती रेंज में पौधारोपण भी करेंगे। मुख्यमंत्री डाॅ. यादव, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक, जन-प्रतिनिधि, विद्यार्थी, शिक्षा समाज से जुड़े लोग और आम नागरिक होंगे। उपस्थित।

यह भी पढ़िए….

• बजाज की सीएनजी बाइक आ गई, यह बाइक 1 किलो सीएनजी में 115 किलोमीटर चलेगी, जानिए पूरी जानकारी

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल (PM College of Excellence MP-2024)

PM College of Excellence MP-2024 उत्कृष्ट महाविद्यालयों में सभी पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति के अनुरूप उपलब्ध होंगे। इसके अलावा इन कॉलेजों में सभी प्रकार के शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध होंगे. इन कॉलेजों का पूरा लाभ युवा पीढ़ी को मिलेगा। अब हर जिले में युवाओं के लिए “प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय” में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जाएगी जो उत्कृष्ट गुणवत्ता वाली समग्र समावेशी और रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करेगी।

यह भी पढ़िए…..

• मध्यप्रदेश में 369 सीएम राइज स्कूलों का संचालन शुरु हुआ- मुख्यमंत्री

कौन सा जिला होगा कार्यक्रम में शामिल (PM College of Excellence MP-2024)

PM College of Excellence MP-2024 विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर में, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर में, उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल रीवा में, मंत्री श्री कुँवर विजय शाह खंडवा, मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर, मंत्री श्री राकेश सिंह जबलपुर, मंत्री श्री करण सिंह वर्मा सीहोर, मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह नर्मदापुरम, मंत्री श्रीमती संपतिया उइके मंडला, मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट देवास, मंत्री श्री रामनिवास रावत श्योपुर, मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना मुरैना, मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया झाबुआ।

यह भी पढ़िए….

• चिंतामण गणेश रोड होगा फोरलेन, वास्तु अनुसार होगा उज्जैन का संपूर्ण विकास- मुख्यमंत्री

PM College of Excellence MP-2024 मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, मंत्री श्री विश्वास सारंग विदिशा, मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह शिवपुरी, मंत्री श्री नागर सिंह चौहान अलीराजपुर, मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुना, मंत्री श्री राकेश शुक्ला भिंड, मंत्री श्री चेतन्य कश्यप रतलाम, मंत्री श्री इंदर सिंह परमार शाजापुर में, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पंवार बैतूल में, राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल रायसेन में, राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी सतना में राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार छतरपुर में, राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह सिंगरौली में ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ कार्यक्रम में शामिल होंगी शेष जिलों में जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जिला स्तरीय कार्यक्रम जन प्रतिनिधियों की भागीदारी से व्यापक स्तर पर संचालित हों।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्रीजुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments