Panchayat Sachiv Suspended MP-2022 उज्जैन कलेक्टर ने बड़नगर तहसील के एक पंचायत सचिव एवं एक सहायक सचिव को निलम्बित किया
Panchayat Sachiv Suspended MP-2022 प्रदेश के उज्जैन जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बड़नगर तहसील बड़नगर की ग्राम पंचायत लोहाना के सचिव प्रकाश प्रजापत और बड़नगर तहसील की ही ग्राम पंचायत नौगावां के सहायक सचिव महेंद्रसिंह राठौर को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में वरिष्ठों के आदेशों की अवहेलना करने, फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के सम्बन्ध में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 बड़नगर के अन्तर्गत ब्लेक एण्ड व्हाईट फोटो इपिक को कलर फोटो इपिक में बदलने हेतु उनके द्वारा बीएलओ का कार्य सम्पादित नहीं करने, बीएलओ के ग्रुप और सुपरवाइजर के माध्यम से सूचना देने पर भी नामावली में नाम जोड़ने की कार्यवाही नहीं करने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में उक्त दोनों कर्मचारियों का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय विधानसभा क्षेत्र-218 बड़नगर रहेगा।
यह भी पढ़ें…….
• आयुष्मान भारत कार्ड अपने मोबाइल से ऑनलाइन कैसे बनाएं, जानिए इससे मिलने वाले लाभ
• वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप
• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन
• ड्रोन से खेती करना हुआ आसान, घण्टों काम होगा अब मिनटों में
किन को किया निलम्बित (Panchayat Sachiv Suspended MP-2022)
Panchayat Sachiv Suspended MP-2022 उज्जैन जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बड़नगर तहसील बड़नगर की ग्राम पंचायत लोहाना के सचिव प्रकाश प्रजापत और बड़नगर तहसील की ही ग्राम पंचायत नौगावां के सहायक सचिव महेंद्रसिंह राठौर को निलम्बित किया।
यह भी पढ़ें……
• ई-श्रम कार्ड धारकों कर लिए खुशखबरी, एक-एक हजार रुपये आना शुरु, ऐसे करें चेक अपने पैसे
• निशुल्क सिलाई मशीन कैसे प्राप्त करें, जाने पूरी जानकारी स्टेप टू स्टेप
• पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और एसएमएस (SMS) से लिंक करें, देखें पूरी प्रोसेस प्रूफ के साथ
सचिव ओर सहायक सचिव को क्यु किया निलम्बित (Panchayat Sachiv Suspended MP-2022)
Panchayat Sachiv Suspended MP-2022 बड़नगर तहसील बड़नगर की ग्राम पंचायत लोहाना के सचिव प्रकाश प्रजापत और बड़नगर तहसील की ही ग्राम पंचायत नौगावां के सहायक सचिव महेंद्रसिंह राठौर ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में वरिष्ठों के आदेशों की अवहेलना करने, फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के सम्बन्ध में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 बड़नगर के अन्तर्गत ब्लेक एण्ड व्हाईट फोटो इपिक को कलर फोटो इपिक में बदलने हेतु उनके द्वारा बीएलओ का कार्य सम्पादित नहीं करने, बीएलओ के ग्रुप और सुपरवाइजर के माध्यम से सूचना देने पर भी नामावली में नाम जोड़ने की कार्यवाही नहीं करने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें…… (Panchayat Sachiv Suspended MP-2022)
• विद्यार्थियों को जाति और मूल निवासी प्रमाण-पत्र विद्यालय में ही मिलेंगे
• थाइरॉइड का रामबाण ईलाज जाने, महिलाओं में बढ़ रहा है थाइरॉइड
• मात्र 110 रुपये में बनाए पैन कार्ड (Pan Card) ऑनलाइन करें अप्लाई, पैन कार्ड बनकर आ जाएगा घर
• तांबे के बर्तन में पानी पीने के फायदे और नुकसान