Sunday, June 16, 2024
Homeदेश-विदेशPan Card Online Apply Kaise Kare-2022 मात्र 110 रुपये में बनाए पैन...

Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022 मात्र 110 रुपये में बनाए पैन कार्ड (Pan Card) ऑनलाइन करें अप्लाई, पैन कार्ड बनकर आ जाएगा घर

Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022 अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से मात्र 110 रुपये में ऑनलाइन अप्लाई करके पैन कार्ड बना सकते है, 10 से 15 दिन में पैन कार्ड बनकर आपके घर आ जाएगा, जानिए पूरी जानकारी

Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022 जिसके पास पैन कार्ड नही है वो अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से मात्र 110 रुपये में ऑनलाइन अप्लाई करके पैन कार्ड बना सकते है, 10 से 15 दिन में पैन कार्ड बनकर आपके घर आ जाएगा। आधार कार्ड (Aadhaar Card) की तरह अब पैन कार्ड (Pan Card) भी हर व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। यहां तक कि बैक खाता (Bank Account) के लिए भी पैन कार्ड (Pan Card) जरूरी होता है। पेन कार्ड (PAN Card) में लोगों का फाइनेंशियल डाटा भी रिकॉर्ड किया जाता है। अगर आप भी पेन कार्ड (Pan Card) बनना चाहते हो तो हम आपको ऑनलाइन कैसे बनता है इसकी पूरी जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें……

तांबे के बर्तन में पानी पीने के फायदे और नुकसान

बेटियों के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मिलेंगे 55 हजार, जानिए पूरी प्रोसेस

10 दिन मैं बन जाएगा पैन कार्ड (Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022)

Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022 पैन कार्ड (PAN Card) अप्लाई करने के बाद Documents List सामने आ जाएगी। एप्लीकेशन ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद डॉक्यूमेंट भेजने भी जरूरी है। अगर सभी डॉक्यूमेंट वेरिफाई हो जाते हैं तो आपको पैन कार्ड (Pan Card) 10 दिन के अंदर मिल सकता है। ध्यान रहे कि आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद डॉक्यूमेंट्स भेजने जरूरी हैं अगर आप डॉक्यूमेंट्स नहीं भेजते हैं तो एप्लीकेशन प्रोसेस नहीं की जाती है। साथ ही यहीं एप्लीकेशन भी बंद हो सकती है। इसलिए आपको सभी डॉक्यूमेंट भेजने से पहले क्रॉस चेक कर लेना चाहिए। एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें……

आयुष्मान भारत कार्ड अपने मोबाइल से ऑनलाइन कैसे बनाएं, जानिए इससे मिलने वाले

पेट की गैस की समस्या से तुरंत आराम, जानिए ईलाज के घरेलू नुस्खे

पैन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022)

Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022 सरकार ने NSDL की इनकम टैक्स पैन सर्विसेज़ यूनिट के ज़रिए आवेदकों को पैन के लिए आवेदन करने का प्रावधान किया है। पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (PAN Card Online Apply) करने के लिए इस आसान तरीके का पालन होंगे।

पैन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें:-

स्टेप-1 नए पैन के लिए आवेदन करने के लिए NSDL वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं।

स्टेप-2 आवेदन प्रकार को चुनें- भारतीय नागरिकों, विदेशी नागरिकों के लिए नया पैन या मौजूदा पैन डेटा में बलाव/अपडेट के लिए।

स्टेप-3 अपनी कैटेगरी को चुनें- व्यक्तिगत, ट्रस्ट, संस्था, फर्म आदि।

स्टेप-4 पैन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और अपना मोबाइल नंबर भरें।

स्टेप-5 फॉर्म जमा करने पर, आपको अगले तरीके के बारे में एक मैसेज मिलेगा।

स्टेप-6“Continue with the PAN Application Form” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-7 आपको नए पेज पर ले जाया जाएगा, जहाँ आपको अपना डिजिटल e-KYC जमा करना होगा।

स्टेप-अब चुनें कि आपको फिज़िकल पैन कार्ड चहिये या नहीं और अपने आधार नंबर के आखिरी 4 डिजिट दर्ज करें।

स्टेप-9 अब फॉर्म के अगले हिस्से में अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।

स्टेप-10 फ़ॉर्म के अगले भाग में, अपनी संपर्क और अन्य जानकारी दर्ज करें।

स्टेप-11 फॉर्म के इस हिस्से में अपना एरिया कोड, AO टाइप और अन्य जानकारी दर्ज करें।

स्टेप-12 फॉर्म के आखिरी भाग में दस्तावेज़ जमा और डिक्लेरेशन है।

स्टेप-13 पैन कार्ड एप्लीकेशन जमा करें। यदि कोई हो, तो सुधार करने के लिए आपको अपना पूरा फॉर्म चैक करना होगा।यदि आप कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं, तो “Proceed” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-14 आपको उस “payment” सेक्शन पर भेज दिया जाएगा जहां आपको भुगतान या तो डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से या नेट बैंकिंग/डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा।

स्टेप-15 एक बार भुगतान करने के बाद, पेमेंट स्लिप जेनरेट हो जाएगी, अब Continue पर क्लिक करें।

स्टेप-16 अब आधार ऑथेंटिकेशन के लिए, डिक्लेरेशन पर टिक करें और “Authenticate” विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप-17“Continue with e-KYC” पर क्लिक करें और आधार से लिंक आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।

स्टेप-18 OTP दर्ज करें और फॉर्म जमा करें।

स्टेप-19 “Continue with e-Sign” पर क्लिक करें, और अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें। आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।

स्टेप-20 OTP दर्ज करें और एप्लीकेशन जमा करके एकनॉलेजमेंट स्लिप प्राप्त करें। एकनॉलेजमेंट स्लिप PDF में होगी जिसका पासवर्ड आपकी जन्मतिथि होगी DDMMYYYY फ़ॉरमेट में।

यह भी पढ़ें……

सोलर पैनल लगाने पर मिलेगी सब्सिडी, 1 नवम्बर से 6 नवम्बर तक होगा सोलर रूफटॉप जनजागृति कैम्प का आयोजन

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ग्रामीण एवं शहरी लोग यहां करे आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022

पैन कार्ड बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें (Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022)

Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022 पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन (PAN Card Offline Apply) भी किया जा सकता है। आवेदक पास के TIN NSDL केंद्र पर जा सकते हैं और निम्नलिखित तरीकों का पालन कर सकते हैं।

पेन कार्ड बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन ऐसे करें:

  • फॉर्म 49A को डाउनलोड करें और इसको प्रिंट कर लें, फॉर्म 49A को इस लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है, https://www.tin-nsdl.com/downloads/pan/download/Form49A_NSDL%20e-Gov_01.06.16.pdf
  • फॉर्म भरें और फॉर्म पर दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ लगाए।
  • मुंबई में ‘NSDL – PAN के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के रूप में फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म के साथ प्रमाणों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म के लिफाफे पर ‘APPLICATION FOR PAN-N-Acknowledgement Number’ का उल्लेख करें और आवेदन को इस पते पर भेज दीजिए:-

इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट,
एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,
5 वीं  मंजिल, मंत्री स्टर्लिंग, प्लॉट नं 341, 
सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी,
दीप बंगला चौक के पास, पुणे – 411016

यह भी पढ़ें……

 देश में सबसे पहले हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू कर मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास- मंत्री सखलेचा

अब घर बैठे बिजली संबंधी शिकायतों का समाधान अब और आसान उपाय एप्प पर, जानिए कैसे

पैन कार्ड बनाने के लिए कितनी फीस लगेगी (Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022)

Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022 पैन कार्ड बनाने के लिए लगने वाली फीस पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए भारतीय पते के लिए पैन आवेदन फीस 110 रु. और विदेशी पते के लिए पैन फीस 1020 रु.- (GST के साथ) है। फीस का भुगतान ‘NSDL-PAN’, क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से तैयार किये गए डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाता है।

यह भी पढ़ें…

18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने प्रदेश में 10 दिन चलेगा विशेष अभियान

आधार कार्ड धारक के लिए बड़ी खबर, दस वर्ष पुराने आधार कार्ड करने होंगे अपडेट, नही तो हो सकता है बड़ा नुकसान

पैन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज (Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022)

Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022 पैन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है:-

  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • जन्म प्रमाण पत्र

यह भी पढ़ें……

• निशुल्क सिलाई मशीन कैसे प्राप्त करें, जाने पूरी जानकारी स्टेप टू स्टेप

देशी गाय पालने पर पशुपालकों को मिलेंगे 900 रुपये प्रति माह, जानिए कैसे ले लाभ

पैन कार्ड संबंधित प्रश्नोत्तर (Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022)

Pan Card Online Apply Kaise Kare-2022 पैन कार्ड संबंधित प्रश्नोत्तर इस प्रकार है:-

प्रश्न-1 मुझे पैन कार्ड कैसे डिलिवर किया जाएगा?
उत्तर- आपने पैन कार्ड के आवेदन फॉर्म में जो पता भरा था, उसी पर आपको आपका पैन कार्ड भेजा जाएगा।

प्रश्न-2 क्या नाबालिक पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं? इसके लिए कौन-से दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ेगी?
उत्तर- हां, IT अधिनियम की धारा 160 के मुताबिक, नाबालिक भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बच्चे के माता-पिता या अभिभावक भी उसकी तरफ से अपने पहचान पत्र और पता प्रमाण के ज़रिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न-3 क्या एक व्यक्ति बहुत सारे पैन कार्ड रख सकता है?
उत्तर- किसी व्यक्ति के लिए एक से अधिक पैन कार्ड रखना गैर-कानूनी माना जाता है। अगर आपके पास एक से अधिक पैन कार्ड हैं तो अन्य सभी पैन कार्ड, संबंधित अधिकारी को जमा कर दें।

प्रश्न-4 क्या ऑनलाइन या ऑफलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करने पर एप्लीकेशन फीस समान ही रहती है?
उत्तर- हां, चाहे आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करें या फिर ऑफलाइन, आपको 110 रु. की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। लेकिन अगर आप ये चाहते हैं कि पैन कार्ड को भारत के बजाय किसी अन्य देश में डिलिवर किया जाए तो इसके लिए आपको 1020 रु. (GST के साथ) देनी होगी।

प्रश्न-5 क्या पैन कार्ड में तत्काल की सुविधा होती है?
उत्तर- नहीं, पैन कार्ड पर कोई तत्काल सुविधा उपलब्ध नहीं होती।

यह भी पढ़ें……..

• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप

 किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments