Saturday, June 15, 2024
Homedc newsPan Card Kaise Download Kare-2023 घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैन...

Pan Card Kaise Download Kare-2023 घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करें, जानिए पूरी प्रोसेस

Pan Card Kaise Download Kare-2023 पैन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब आप अपने मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो, जानिए कैसे डाउनलोड कर सकते है, अपना पैन कार्ड

Pan Card Kaise Download Kare-2023 आजकल हर व्यक्ति के लिए पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। पैन कार्ड बैंक में पैसे निकालने में ओर जमा करने में पैन कार्ड का होना अनिवार्य है। पैन कार्ड भारत का सबसे महतवपूर्ण वित्तीय दस्तावेज है। क्योंकि, पैन कार्ड का इस्तेमाल, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने, बैंक में खाता खोलने, ज्वेलरी खरीदने, कारोबार शुरू करने और प्रॉपर्टी खरीदने आदि के लिए किया जाता है। अगर आपका पैन कार्ड ख़राब या गुम हो गया हो, तो मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड करने के सन्दर्भ में स्टेप-टू-स्टेप डाउनलोड कर सकते हो। अपने मोबाइल से पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए कुछ ही आसान तरीके को फॉलो करने की आवश्यकता है। उसके बाद आप बेहद सरलता से अपना पैन कार्ड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़ें………..

• घर बैठे आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि आदि अपडेट करें, जानिए पूरी प्रोसेस

पैन कार्ड डाउनलोड करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें (Pan Card Kaise Download Kare-2023)

Pan Card Kaise Download Kare-2023 पैन कार्ड डाउनलोड करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है:-

  • अगर आप पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको आपका पैन कार्ड नंबर याद होना चाहिए।
  • आपके पैन कार्ड में आवेदन के वक्त मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिया हो, कहने का तात्पर्य यह हुआ कि आपके पैन कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों लिंक होना चाहिए, अगर दोनों में से कोई एक भी है तो आपका काम हो जाएगा।
  • आपको यह याद होना चाहिए कि आपने जब भी पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करा था तो आपने उसे NSDL से किया था या फिर UTITSL से।
  • पैन नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ₹8 का पेमेंट ऑनलाइन करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें………..

आईडी कार्ड से आधार को जोड़ने का महा अभियान, युवाओं की भागीदारी करें सुनिश्चित- सीईओ राजन

पैन कार्ड अपने मोबाइल से कैसे डाउनलोड करें? (Pan Card Kaise Download Kare-2023)

Pan Card Kaise Download Kare-2023 पैन कार्ड अपने मोबाइल से इस प्रकार डाउनलोड करें:-

  • सबसे पहले आपको मोबाइल से पैन कार्ड निकालने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट incometax.gov.in जाए या इस लिंक का उपयोग कर डायरेक्ट आयकर विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के बाद quick links सेक्शन में instant E-pan का विकल्प दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे check status/ download PAN के विकल्प पर क्लिक कर continue के विकल्प पर क्लिक करे।
  • Continue के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स खुलेगा जिसमे अपना आधार नंबर भरकर continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा, उस OTP को बॉक्स में दर्ज कर verify के बटन पर क्लिक करे।
  • वेरिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद दो आप्शन इस प्रकार दिखाई देगा. view pan एवं download E-pan. इन विकल्पों में से download E-PAN के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • विकल्प पर क्लिक करते ही पैन कार्ड डाउनलोड होने लगेगा। यह पैन कार्ड दरअसल, पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड होगा। इसे आप प्रिंट कर पैन कार्ड के रूप में रख सकते है।

यह भी पढ़ें………..

वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी (Pan Card Kaise Download Kare-2023)

Pan Card Kaise Download Kare-2023 पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी वो इस प्रकार है:-

  • पैन कार्ड डाउनलोड करते समय आपका पासवर्ड माँगा जा सकता है। इसलिए, आपना पासवर्ड इस DDMMYYYY फॉर्मेट में डाले। उदाहरण के लिए यदि आपका जन्मथिति 15 june 1995 है, तो आपका पासवर्ड 15061995 होगा।
  • पैन कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे पीडीऍफ़ फाइल के रूप में अपने मोबाइल या अन्य डिवाइस में रख सकते है।

Pan Card Kaise Download Kare-2023

यह भी पढ़ें………..

पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और एसएमएस (SMS) से लिंक करें, देखें पूरी प्रोसेस प्रूफ के साथ

अगर आपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है ओर उसमें फिर उसमें कुछ बदलवाना चाहते हो तो वो कैसे करें (Pan Card Kaise Download Kare-2023)

Pan Card Kaise Download Kare-2023 अगर आपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है ओर उसमें फिर उसमें कुछ बदलवाना चाहते हो तो वो इस प्रकार करें:-

  • सबसे पहले आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आपके सामने दो विकल्प आएंगे- एकनॉलेजमेंट नंबर या पैन
  • अब आप एकनॉलेजमेंट नंबर ऑप्शन पर क्लिक करके उसे दर्ज करें, जो 15 अंकों का नंबर है।
  • यह एकनॉलेजमेंट नंबर आपको तब मिलता है, जब कोई नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करता है या मौजूदा पैन कार्ड में बदलाव के लिए अनुरोध करता है।
  • अब आप नीचे स्क्रॉल करते हुए आधार नंबर, जन्म तिथि व अन्य जानकारी भरें।
  • इसके बाद निर्देशों को पढ़ने के बाद स्वीकृति बॉक्स पर क्लिक करें और कपाचा लिखकर उसे समबिट करें।
  • अब आपको आपके ई-पैन कार्ड की पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • आप डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके पैन कार्ड डाउनलोड करें और फिर इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें………..

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ

पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड संबंधित प्रश्नोत्तर (Pan Card Kaise Download Kare-2023)

Pan Card Kaise Download Kare-2023 पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड संबंधित प्रश्नोत्तर इस प्रकार है:-

प्रश्न-1 मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले?
उत्तर- (1) अपने मोबाइल से पैन कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले अधिकारीक वेबसाइट पर जाए।
(2) होम पेज से quick links के सेक्शन में instant E-PAN के विकल्प पर क्लिक करे।
(3) इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज कर वेरीफाई करे और पैन कार्ड डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करे।

प्रश्न-2 पैन कार्ड मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर- (1) सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर जाए और लॉग इन करे। (2) होम पेज से ‘Instant E PAN‘ पर क्लिक करे‘New E PAN‘ के विकल्प पर क्लिक करे।
(3) पैन कार्ड से संबंधित अपनी डिटेल्स दर्ज करे।
(4) इसके बाद डाउनलोड पैन कार्ड पर क्लिक करे।

प्रश्न-3 फ्री में मोबाइल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर- (1) मोबाइल से फ्री में पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए incometax.gov.in जाए। (2) उसके बाद instant e-pan के ऑप्शन पर क्लिक करे और आधार नंबर भरकर continue के विकल्प पर क्लिक करे। (3) आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे भरकर verify करे। (4) उसके बाद download e-pan के ऑप्शन पर क्लिक करे।

प्रश्न-4 पैन कार्ड फ्री में डाउनलोड कैसे करें?
उत्तर- फ्री में पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in को ओपन करे और instant e-pan के ऑप्शन पर क्लिक कर continue पर क्लिक करे। इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज कर continue के विकल्प को सेलेक्ट कर otp verify करे। ईसके बाद download e-pan के ऑप्शन पर क्लिक फ्री में पैन कार्ड डाउनलोड करे।

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments