Monday, June 17, 2024
Homeदेश-विदेशPan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022 अब पैन कार्ड आप...

Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022 अब पैन कार्ड आप अपने मोबाइल से घर बैठे बनाएं, जानिए पूरी ऑनलाइन प्रोसेस

Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022 जिनका पैन कार्ड नही है उनके लिए खुशखबरी, अब आप अपने मोबाइल से घर बैठे बनाए, पैन बनाने के लिए जानिए पूरी ऑनलाइन प्रोसेस

Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022 आज के समय हर व्यक्ति के पैन कार्ड होना अनिवार्य हो गया है। जिनके पास पैन कार्ड नही है। उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। वो लोग अब घर बैठे बनेगा पैन कार्ड अपने मोबाइल से घर बैठे बनवा सकते है। पैन कार्ड हर व्यक्ति के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। भारत में पैन कार्ड रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि इसकी जरूरत आपको बैंकिंग से लेकर टैक्स भुगतान पर जरूरत होती है। अगर आप भी पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप आसानी से घर बैठे पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास वर्किंग इंटरनेट और स्मार्टफोन होना चाहिए। हम आपको पैन कार्ड के ऑनलाइन अप्लाई की पूरी जानकारी बताएंगे।

यह भी पढ़ें…….

• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन

• विद्यार्थियों को जाति और मूल निवासी प्रमाण-पत्र विद्यालय में ही मिलेंगे- मुख्यमंत्री

• वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप

पैन कार्ड क्या है (Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022)

Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022 पैन कार्ड हर व्यक्ति के लिए एक जरुरी दस्तावेज है। PAN का फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है और इसे हिन्दी में “स्थायी खाता संख्या” कहा जाता है। पैन कार्ड पर एक 10 अंकीय संख्या होती है जैसे की “ABCDE1833L” जो की आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा जारी करते है। इसे पैन कार्ड नम्बर कहा जाता है। इस बार पैन नम्बर जारी होने के बाद पैन नम्बर कभी बदलता नही है। पैन कार्ड का उपयोग बैंक में लेनदेन, आयकर यानि इनकम टैक्स भरने, एक तरह के पहचान पत्र आदि के रूप में उपयोग किया जाता है।

पैन कार्ड का उपयोग बैंक खाते में कि जाने वाली लेनदेन को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। पैन कार्ड का उपयोग आप अपनी पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते है। एक व्यक्ति केवल एक ही पैन कार्ड बनवा सकता है। पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इसका उपयोग बैंक में खाता खुलवाने व आयकर भरने के लिए उपयोग किया जाता है। यह आपके सभी बैंक खाते में लिंक होना जरूरी होता है। बिना पैन कार्ड के बड़ी लेन देन नही होती है। पैन कार्ड पर आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, हस्ताक्षर एवं एक बार कोड होता है। पैन कार्ड के पीछे एक पता होता जब भी किसी पैन कार्ड गुम होने पर या चोरी होने पर पैन कार्ड ना मिलने पर उस पते पर सूचना करना पड़ता है। या किसी का पैन कार्ड मिलने पर उस पते पर भेजना होता है।

यह भी पढ़ें……..

निशुल्क सिलाई मशीन कैसे प्राप्त करें, जाने पूरी जानकारी स्टेप टू स्टेप

 पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और एसएमएस (SMS) से लिंक करें, देखें पूरी प्रोसेस प्रूफ के साथ

पैन क्यु जरुरी है, पैन कार्ड से क्या लाभ होते है (Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022)

Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022 पैन क्यु जरुरी है, पैन कार्ड से क्या लाभ है, जो इस प्रकार है:-

  • पैन कार्ड हर व्यक्ति के लिए जरुरी दस्तावेज हैं।
  • पैन कार्ड आयकर (Income Tax) भरने के लिए जरूरी होता है। पैन कार्ड से आप आसानी से आयकर (Income Tax) भर सकते है।
  • पैन कार्ड कोई भी संपत्ति खरीदने व बेचने के लिए जरुरी होता है।
  • 50,000 से अधिक की ऑनलाइन लेनदेन के लिए पैन कार्ड जरुरी होता है। बिना पैन कार्ड से लेनदेन नही कर सकते हैं।
  • आप पैन कार्ड से सिम कार्ड खरीद सकते है।
  • आप पैन कार्ड से बैंक खाता खुलवा सकते है।
  • 25,000 रुपये से ज्यादा किसी होटल में बिल भरने के लिए आपका पैन नम्बर अनिवार्य होता है।
  • आप पैन से डिमैट एकाउंट यानि की शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है।
  • एलआईसी (LIC) की सालाना पॉलिसी जो कि 50,000 या उस से अधिक की है तो उसे भरने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य होता है।
  • नए डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए आपको पैन नम्बर अनिवार्य होता है।
  • यदि आप कोई नई वाहन लेना चाहते है तो पैन नम्बर अनिवार्य होता है।

Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022

यह भी पढ़ें…..

आधार कार्ड (Aadhar Card) घर बैठे अपने मोबाइल से कैसे अपडेट करें, जानिए पूरी प्रोसेस

• मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में गरीबों को मिलेगा निशुल्क प्लाट (भूखण्ड), जानिए इस योजना में कैसे करें आवेदन

पैन कार्ड बनाते समय ध्यान देने वाली बातें (Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022)

Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022 पैन कार्ड बनाते समय ध्यान देने वाली बातें इस प्रकार है:-

  • नया पैन कार्ड बनाते या बनवाते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि इसके पहले आप कोई पैन कार्ड बनवाएं तो नहीं है या फिर बनवाने के लिए कहीं सेंटर या साइबर कैफे मे फॉर्म तो नहीं भरे थे।
  • क्योंकि एक आदमी के पास एक ही पैन कार्ड रखने का अधिकार होता है। अगर आप गलती से भी दो पैन कार्ड बनवा लेते हैं तो फिर आपके ऊपर section 272P के तहत आपके ऊपर ₹10000 का पेनल्टी लगाई जाएगी।
  • हो सकता है आपने कभी पैन कार्ड सेंटर या फिर साइबर कैफे में अपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई करवाए हो पैन कार्ड आया भी हो लेकिन आपके मौजूद ना होने पर वो वापस चला गया हो।
  • तो ऐसे में पहले आप उस समय किए गए अप्लाई के द्वारा मिला हुआ पर्ची को ढूंढिए एवं पैन कार्ड सेंटर में कॉल करके बात करिए कि क्या आपका पैन कार्ड जारी कर दिया गया था?
  • अगर आपके नाम से पेन कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है तो फिर आप उसी पैन कार्ड का डुप्लीकेट कॉपी मंगवा सकते हैं।

पैन कार्ड को ऑनलाइन बनाएं (Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022)

Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022 पैन कार्ड को ऑनलाइन इस प्रकार बनाइये:-

स्टेप-1 सबसे पहले आपको NSDL(नेशनल सिक्योरटीज डेपोजिटीरी लिमिटेड) की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको वहां Apply online का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022 अब पैन कार्ड आप अपने मोबाइल से घर बैठे बनाएं, जानिए पूरी ऑनलाइन प्रोसेस

स्टेप-2 अब आपको Apply online पर click करना है। उसके बाद आपको application type में जा कर New PAN कार्ड (49a) में क्लिक करना है। फिर आपको category में क्लिक करना है Individual वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। अब आपको आपका नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी व फ़ोन नम्बर डालना होगा। अब capcha डाल कर submit बटन में क्लिक करना होगा। याद रहे डिटेल्स भरने से पहले NSDL की गाइडलाइन्स जरूर पढ़ लीजिए।

स्टेप-3 आपको एक नया पेज दिखाई देगा जहा आपको अपने डॉक्युमनेट verify करने के लिए 3 ऑप्शन आएंगे जैसे कि

  • Submit Digitally Through e-KYC & e-sign (Paperless)
  • Submit Scan Images Through e-sign (NSDL e-GOV)
  • Forward Application Documents Physically

आप इन सभी मे से कोई ऑप्शन का उपयोग कर सकते है। इनमे से सबसे अच्छा व फ़ास्ट ऑप्शन e-kyc & e-sign digitally वाला होता है।

स्टेप-4 अब आपको जो ऑप्शन आसान लगे उस पर क्लिक करके अपना फॉर्म भर दे। आपको एक acknowledgement नंबर मिला होगा उसको आप लिखकर रख ले।

स्टेप-5 अंत मे आपको पैमेंट करनी होती है। जाने पैन कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है? पैन के लिए आवेदन करने का शुल्क 93 रुपये (भारतीय लोगो के लिए माल और सेवा कर को छोड़कर) और विदेशी लोगो के लिए ₹864 (माल और सेवा कर को छोड़कर)। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट या नेट-बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

स्टेप-6 एनएसडीएल को भेजे जाने वाले online दस्तावेज और payment स्वीकार किए जाने के बाद, आवेदक को courier या पोस्ट के माध्यम से एनएसडीएल को सहायक दस्तावेज भेजना जरूरी होता है। दस्तावेजों की प्राप्ति के बाद ही, पैन आवेदन को एनएसडीएल द्वारा संसाधित किया जाएगा। आपको दस्तावेजों में पहचान का एक प्रमाण, पते का एक प्रमाण और जन्म तिथि का एक प्रमाण पत्र भेजना अनिवार्य होता है। दस्तावेजों की पूरी सूची पहले ही बता दी गयी।

यह भी पढ़ें…….

फ्री सिलाई मशीन योजना में कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

 किसानों को खेतों में तारबंदी के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे होगा आवेदन

पैन कार्ड का आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन कैसे चेक करें (Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022)

Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022 पैन कार्ड का आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन कैसे चेक इस प्रकार करें। इसके लिए आपको nsdl की website के पेज में जाना है। आपको वहा पे application type में क्लिक करना है। फिर PAN वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको acknowledgement nubmer डालना है। यह नंबर आपको online PAN form bharte वक़्त मिला होगा। उसके बाद आपनो captcha कोड डालके submit बटन में क्लिक करना है। अब आप अपने pan card का स्टेटस देख सकते है।

Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022 अब पैन कार्ड आप अपने मोबाइल से घर बैठे बनाएं, जानिए पूरी ऑनलाइन प्रोसेस
पैन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज (Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022)

Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022 पैन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है:-

पहचान पत्र- जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस औरवआदि का उपयोग कर सकते है।

पते का प्रमाण- जैसे कि वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि का उपयोग कर सकते है।

जन्म तिथि का प्रमाण- जैसे कि अपना जन्म प्रमाण पत्र (Barth Certificate) आधार कार्ड या अपनी 10वी, 12वी को अंकसूची (Marksheet) आदि का उपयोग कर सकते है।

यह भी पढ़ें…….

Ladli Laxmi Yojana 2.0 Launch News-2022 लाड़ली लक्ष्मियों की उच्च शिक्षा का खर्च शासन वहन करेगा, मुख्यमंत्री ने कि लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच की

Big News of Ujjain Police-2022 नागदा के आदतन अपराधी का मकान दो बार किया गया धराशाही किया, मकान की कीमत लगभग 50 लाख रुपये

Vanvasi Leelao News-2022 संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से होगी 89 जनजातीय ब्लॉकों में “वनवासी लीलाओं” की प्रस्तुतियां

पैन कार्ड संबंधित प्रश्नोत्तर (Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022)

Pan Card Ghar Baithe Mobile Se online banaen-2022 पैन कार्ड संबंधित प्रश्नोत्तर इस प्रकार है:-

प्रश्न-1 मैं अपना खुद का पैन कार्ड कैसे बना सकता हूं?उत्तर- आप नया पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन एनएसडीएल (https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html) के पोर्टल या यूटीआईटीएसएल के पोर्टल (https://www.pan.utiitsl.com/PAN/​) के माध्यम से किया जा सकता है। )।

प्रश्न-2 क्या हम 18 से पहले पैन कार्ड बना सकते हैं?उत्तर- पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि यह किसी भी वित्तीय लेनदेन के लिए आवश्यक है। पैन कार्ड आमतौर पर 18 वर्ष की आयु के बाद प्राप्त किए जाते हैं, लेकिन इन्हें 18 वर्ष की आयु से पहले भी बनाया जा सकता है।

प्रश्न-3 ई-पैन कार्ड क्या है?
उत्तर- यह 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है जो सभी करदाताओं को जारी किया जाता है।

प्रश्न-4 पैन कार्ड के लिए कौन पात्र है?
उत्तर- सभी भारतीय नागरिक जिनके पास आय का स्रोत और वैध प्रमाण हैं (जैसा कि आयकर विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है) पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

Soyabean Ki Fasal Kab Or Kaise Karen-2022

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments