Monday, December 23, 2024
Homeदेश-विदेशपुराने पैन कार्ड की जगह अब नये क्यूआर कोड वाले पैन जारी...

पुराने पैन कार्ड की जगह अब नये क्यूआर कोड वाले पैन जारी होंगे, जानिए पैन कार्ड 2.0 क्या है? कब से होगा लागू

Pan Card 2.0 Kya Hai-2024 पैन कार्ड में ये बदलाव अगले वर्ष से लागू होने वाला है। अगर आपको वर्तमान पैन कार्ड में कुछ चेंज नहीं चाहिए तो आपको आवेदन करने की जरूरत नहीं है। जानिए सभी जरूरी जानकारियां

Pan Card 2.0 Kya Hai-2024 पैन कार्ड 2.0 के माध्यम से केंद्र सरकार पुराने पैन कार्ड की जगह नये पैन कार्ड लाने जा रही है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार, नये पैन कार्ड में क्यूआर कोड लगे होंगे। इसमें अपडेटेड सिस्टम लागू होने से नकली कार्ड की पहचान आसान हो जाएगी, और कोई भी टैक्स पेयर एक से अधिक पैन कार्ड नहीं रख सकेगा। हालांकि, नई व्यवस्था शुरू होने पर भी मौजूदा पैन कार्ड वैध बने रहेंगे और टैक्स पेयर्स को नए कार्ड के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ कार्ड से संबंधित जानकारियों में कोई बदलाव होने पर ही पैन 2.0 कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।

Pan Card 2.0 Kya Hai-2024 केंद्र सरकार ने हाल ही में पैन कार्ड 2.0 प्रोजेक्ट लांच किया है, इसके अंर्तगत भारतीय वित्तीय प्रणाली को अधिक एडवांस और डिजिटल बनाने की पहल की गयी है। इस प्रोजेक्ट के अंर्तगत परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) सिस्टम को नई टेक की मदद से अधिक एडवांस और सिक्योर बनाना है। इसके अंतर्गत पैन को आधार और अन्य डिजिटल पहचान प्रणालियों के साथ एकीकृत किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 1 हजार 4 सौ 35 करोड़ रुपये की लागत के साथ शुरू किया गया है।

यह भी पढ़िए….

भारत में नहीं मिलेगी ड्राइवरलेस कार को एंट्री, जानिए पूरी खबर

क्या है पैन कार्ड 2.0 (Pan Card 2.0 Kya Hai-2024)

Pan Card 2.0 Kya Hai-2024 पैन कार्ड 2.0 सरकार द्वारा मौजूदा परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) सिस्टम को एडवांस लेवल पर शिफ्ट करने की योजना बनाई है। इसकी मदद से पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने में मदद मिलेगी साथ ही टैक्सपेयर्स के लिए सर्विसे को सरल और सिक्योर बनाना है। अब तक लगभग 78 करोड़ पैन जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से 98 प्रतिशत व्यक्तिगत करदाताओं के पास हैं। इस परियोजना से आयकर विभाग के डिजिटल बुनियादी ढांचे को भी मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़िए….

• मध्यप्रदेश के इन शहरों के बीच बनेगा 704 करोड़ रुपये के फोरलेन हाइवे, 14 नवीन पुल करेंगे सफर आसान

जानिए पैन कार्ड 2.0 में क्या-क्या बदलाव होंगे? (Pan Card 2.0 Kya Hai-2024)

Pan Card 2.0 Kya Hai-2024 पैन कार्ड 2.0 में ये बदलाव होंगे:-

  • क्यूआर कोड- नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड जोड़ा जाएगा, जिससे सेवाओं तक पहुंच और तेज़ हो जाएगी।
  • सुरक्षा में सुधार- पैन डेटा वॉल्ट सिस्टम के जरिए कार्ड की जानकारी को अधिक सुरक्षित बनाया जाएगा।
  • डिजिटल एकीकरण- पैन और टीएएन (TAN) सेवाओं को एकीकृत किया जाएगा और करदाताओं के पंजीकरण को अपग्रेड किया जाएगा।
  • कागजी कार्यों में कमी- नए बदलावों से अनावश्यक कागजी प्रक्रिया खत्म होगी और लागत में कमी आएगी।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन में एमडीएच (MDH) की सबसे बड़ी मसाला फैक्ट्री होगी प्रारंभ, 324 करोड़ की एमडीएच (MDH) मसाला कंपनी का हुआ भूमि पूजन

पैन कार्ड 2.0 से क्या लाभ मिलेंगे (Pan Card 2.0 Kya Hai-2024)

Pan Card 2.0 Kya Hai-2024 पैन कार्ड 2.0 से मिलने वाले लाभ इस प्रकार है:-

  • सेवाओं में तेजी और पारदर्शिता।
  • डेटा सुरक्षा में वृद्धि।
  • डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा।
  • कागजी प्रक्रिया और लागत में कमी।

मौजूदा पैन कार्ड का क्या होगा? (Pan Card 2.0 Kya Hai-2024)

Pan Card 2.0 Kya Hai-2024 सीबीडीटी ने बताया कि PAN 2.0 के साथ-साथ लोगों के पुराने पैन कार्ड वैध रहेंगे। इसके साथ ही डिजिटल पैन 2.0 के लिए कार्डधारकों को आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें ईमेल के जरिए यह अपने आप ही मिलने लगेगा। हालांकि, ऐसे लोग जो पैन 2.0 का कार्ड चाहते हैं उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा। इसके साथ ही इसके लिए उन्हें 50 रुपये का शुल्क देना होगा।

Pan Card 2.0 Kya Hai-2024 इसके साथ ही सीबीडीटी ने पैन कार्डधारकों के कई सारे सवालों के जवाब भी दिे हैं। उन्होंने बताया कि यदि पैन कार्डधारक अपने मौजूदा कार्ड में नाम, जन्मतिथी, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल या पता जैसी जानकारी को अपडेट करना चाहते हैं, तो पैन 2.0 के लिए आवेदन करने के साथ वे इसे फ्री में कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए….

• वैदिक घड़ी क्या है, जानिए कैसे चलती है वैदिक घड़ी और क्या-क्या जान सकते इस वैदिक घड़ी से

पैन कार्ड 2.0 की क्यों पड़ी जरूरत? (Pan Card 2.0 Kya Hai-2024)

Pan Card 2.0 Kya Hai-2024 पैन कार्ड 2.0 केंद्र सरकार की ई-गवर्नेंस पहल है, जिसके जरिए पैन कार्ड के इस्तेमाल और ऑथेंटिकेशन को पहले से आसान और सुरक्षित बनाना है। इसके साथ ही सरकार का यह भी कहना है कि पैन कार्ड को ऑपरेट करने वाला मौजूदा सॉफ्टवेयर 15 से 20 साल पुराना है। इसे अपग्रेड करने की जरूरत है, जिसके चलते सरकार पैन 2.0 को लेकर आई है। इससे नगरिकों को बेहतर डिजिटल एक्सपीरियंस देना चाहती है।

यह भी पढ़िए….

• मध्यप्रदेश के 4 पंचायत सचिवों को जेल भेजा, जानिए पूरा मामला

फ्री में दिया जाएगा QR वाला पैन? (Pan Card 2.0 Kya Hai-2024)

Pan Card 2.0 Kya Hai-2024 अब बात कर लेते हैं कि नया पैन कैसे पुराने पैन से अलग होगा। तो बता दें कि पैन कार्ड 2.0 प्रोजेक्ट के जरिए जारी किए जाने वाले इन क्यूआर कोड वाले पैनकार्ड से बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। इसमें Taxpayers के रजिस्ट्रेशन से लेकर कई तरह के बेनेफिट मिलेंगे। पूरी तरह डिजिटल होने के चलते इससे जुड़ी तमाम सर्विसेज को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा। इसके अलावा कार्ड होल्डर का डेटा और भी ज्यादा सुरक्षित रहेगा। सबसे खास बात ये है कि टैक्सपेयर्स को QR PAN मुफ्त जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़िए….

• ना पेट्रोल, ना बैटरी नॉनस्टॉप चलेगा बजाज का ये स्कूटर

कैसा होगा क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड? (Pan Card 2.0 Kya Hai-2024)

Pan Card 2.0 Kya Hai-2024 नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड (QR code PAN card) होगा। ये यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करेगा। सरकार का लक्ष्य डिजिटल इंडिया के तहत पैन 2.0 परियोजना को ज्यादा उपयोगी बनाना है। ये सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने में बहुत अहम भूमिका निभाएगा। इसलिए सरकार ने पैन और आधार लिंक कराने पर काफी जोर दिया था।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्री
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments