Tuesday, July 2, 2024
Homedc newsOnline Thagi Helpline Number-2023 ऑनलाईन ठगी की शिकायत पर कार्यवाही कर क्राइम...

Online Thagi Helpline Number-2023 ऑनलाईन ठगी की शिकायत पर कार्यवाही कर क्राइम ब्रांच कार्यवाही कर आवेदक के 01 लाख 24 हजार 564 रूपये रिफंड करवाए

Online Thagi Helpline Number-2023 आवेदक ने Google पर  Repido कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करने के दौरान, हुआ था ठग से संपर्क हुआ, ठग द्वारा आवेदक को Anydesk App डाउनलोड करवाकर उसके paytm वॉलेट अकाउंट से राशि आहरित कर किया था ऑनलाइन  ठगी की, इन्दौर क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित Cyber Helpline No. 704912-4445  पर प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही कर रुपे रिफंड करवाए

Online Thagi Helpline Number-2023 मध्यप्रदेश के आर्थिक राजधानी इन्दौर में इन्दौर के श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छल कपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है।

यह भी पढ़े……..

सप्ताह के पहले दिन शनि होंगे अस्त, मेष से मीन राशि तक की सभी राशियों का जाने राशिफल

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट हुई जारी, लिस्ट में अपना नाम अपने मोबाइल से ऑनलाइन देखें

अपने मोबाइल से दर्ज करें e-FIR, इन मामलों में होगी e-FIR दर्ज, जानिए पूरी  

एप्प डाउनलोड करवा कर की ठगी (Online Thagi Helpline Number-2023)

Online Thagi Helpline Number-2023 इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक फरहान निवासी इंदौर से फ्राड की शिकायत में संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की, जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक के द्वारा repido कंपनी का  Google पर  कस्टमर केयर नंबर सर्च करते हुए,  ठग व्यक्ति के संपर्क में आया था। (Online Thagi Helpline Number-2023) ठग द्वारा आवेदक को Ride बुकिंग करने के नाम पर Anydesk App डाउनलोड करवाकर आवेदक के paytm वॉलेट अकाउंट के माध्यम से  1,24,564/– रुपए आहरित कर ठगी की गई। जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल के उप.निरी. जीवन एवं आरक्षक महेश के द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन एवं अन्य जानकारी लेकर संबंधित बैंक एवं वॉलेट कंपनी से संपर्क कर, आवेदक की आहरित राशि 01 लाख 24 हजार 564 रूपये उसके स्वंय के अकाउंट मे सकुशल वापस कराई गई।

यह भी पढ़ें……….

सप्ताह के पहले दिन शनि होंगे अस्त, मेष से मीन राशि तक की सभी राशियों का जाने

ना जमीन ना मिट्टी अब हवा में उगेंगी सब्जियां, हरियाणा में वर्टिकल फार्मिंग हो रही लोकप्रिय, उत्पादन 4 गुणा अधिक

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भू-अधिकार (ग्रामीण) योजना के प्रकरणों को मंजूरी के लिये एक सप्ताह में ग्राम सभाएं करें

Online Thagi Helpline Number-2023

आम जनता से अपील कि इंटरनेट पर कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नम्बर की जांच अवश्य करें (Online Thagi Helpline Number-2023)

Online Thagi Helpline Number-2023 आम जनता को सूचित किया जाता है की इंटरनेट पर कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर सही है इसकी जांच जरूर करे और किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर कभी भी रीमोट एक्सेस ऐप जैसे Anydesk, Teamviewer, Quicksupport, Alpemix आदि डाउनलोड न करे, अन्यथा आप भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते है।  इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करे।

यह भी पढ़ें…… Online Thagi Helpline Number-2023

जन्म प्रमाण पत्र में ऑनलाइन कैसे सुधार करें, जानिए पूरी प्रोसेस

महाकाल मंदिर परिसर में मोबाइल पर लगा प्रतिबंध, कितना देना होगा जुर्माना, जानिए क्या रहेगी व्यवस्थाएं

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments