Online Passport Kaise Banaen-2022 हर व्यक्ति की विदेश जाने की इच्छा होती हैं, इस इच्छा को पूरी करने के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बना सकते है इसकी जानकारी देंगे
Online Passport Kaise Banaen-2022 पासपोर्ट हर देश के नागरिक जो अपने देश किसी अन्य देश में आने जाने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसका उपयोग पहचान के लिए भी कर सकते है। पासपोर्ट या पारपत्र किसी राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी वह दस्तावेज होता है, जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। पहचान स्थापित करने के लिए नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान के विवरण इसमे प्रस्तुत किये जाते हैं। आमतौर पर एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता समान होती हैं।
भारतीय पासपोर्ट केवल पासपोर्ट रखने भर से पासपोर्ट धारक किसी दूसरे देश में प्रवेश का या जब पासपोर्ट धारक किसी दूसरे देश मे हो तो वाणिज्यिदूतीय संरक्षण का अधिकारी नहीं होता। किसी विशेष स्थिति मे जिसके निपटान हेतु यदि कोई विशेष समझौता प्रभाव में ना हो तो उस स्थिति मे पासपोर्ट, धारक को किसी अन्य विशेषाधिकार का पात्र भी नहीं बनाता, हालांकि सामान्यत: यह धारक को विदेश यात्रा के पश्चात पासपोर्ट जारी करने वाले देश मे लौटने की अनुमति देता है। वाणिज्यिदूतीय संरक्षण का अधिकार अंतरराष्ट्रीय समझौतों से जबकि वापस लौटने का अधिकार जारी कर्ता देश के कानून से उत्पन्न होता है। एक पासपोर्ट जारी कर्ता देश में धारक के किसी अधिकार या उसके निवास स्थान का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।
यह भी पढ़ें…….
• बीपीएल राशन कार्ड घर बैठे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कैसे बनाएं, जानिए पूरी प्रोसेस
• ग्राम पंचायत के विकाश कार्यों को अब ऑनलाइन(Online) देखें
• प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, जानिए पूरी प्रोसेस
पासपोर्ट कितने प्रकार के होते है (Online Passport Kaise Banaen-2022)
Online Passport Kaise Banaen-2022 पासपोर्ट तीन प्रकार के होते है, जो इस प्रकार है:-
- राजनयिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport)- सबसे पहले आता है राजनयिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport) इस पासपोर्ट को राजनयिक पासपोर्ट कहा जाता है। पासपोर्ट का रंग मैरून होता है यह पासपोर्ट मुख्य रूप से उन व्यक्तियों के लिए जारी किया जाता है जो राष्ट्रीय सरकार, राजनयिकों, आधिकारिक न्यायपालिका, वैधानिक अधिकारियों, सार्वजनिक कोरियर और विशेष रूप से स्वीकृत किसी अन्य व्यक्ति के नॉमिनेटेड सदस्य है।
- सामान्य पासपोर्ट (Ordianary Passport)- इस पासपोर्ट को साधारण पासपोर्ट कहा जाता है। सामान्य पासपोर्ट (Ordianary Passport) में 36 या 60 पेज होते है, पासपोर्ट का कवर का रंग नील रंग का होता है। एक भारतीय नागरिक इस पासपोर्ट का प्रयोग सामान्य छुट्टी या बिजनेस ट्रिप के लिए कर सकता है। यह पासपोर्ट जारी करने की तिथि से लेकर अगले 10 साल के लिए वैध होता है और इसे अगले 10 वर्षों के लिए नवीनीकृत किया जा सकता है।
- सरकारी पासपोर्ट (Govenrment Passport)- इस पासपोर्ट को आधिकारिक पासपोर्ट कहा जाता है इसके कवर का रंग ग्रे (स्लेटी) होता है, इसका उपयोग वही व्यक्ति कर सकता है जो नॉमिनेटेड गैर-राजपत्रित सरकारी कर्मचारियों या किसी अन्य व्यक्ति को विशेष रूप से सरकारी कार्य के लिए विदेश में नियुक्त सरकार द्वारा स्वीकृत किया जाता है।
यह भी पढ़ें………
• किसानों के लिए खुशखबरी, ड्रोन खरीदने के लिए मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, जानिए पूरी प्रोसेस
• प्रधानमंत्री फसल योजना में आवेदन कैसे करें, इस योजना का लाभ लेने के लिए, जानिए पूरी प्रोसेस
• ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे बनाए, जानिए पूरी प्रोसेस
पासपोर्ट बनवाने के लिए पात्रता Online Passport Kaise Banaen-2022
Online Passport Kaise Banaen-2022 पासपोर्ट बनवाने के लिए पात्रता इस प्रकार है:-
- अगर आपने पढ़ाई की है तब आपकी आठवीं या दसवीं की मार्कशीट अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
- ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए आप से 1500 रुपए चार्ज किए जाते हैं।
- पासपोर्ट को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से बनवा सकते हैं।
- पासपोर्ट को ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपको एक बार पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है। इसमें आपके सभी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाता है। डॉक्यूमेंट में आपको पासपोर्ट साइज फोटो, अपने सिग्नेचर देने होते हैं।
- इसके बाद में आपका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है। जिसमें आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर के सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवाना होता है। तब जाकर के आपके एड्रेस पर पासपोर्ट By Post भेज दिया जाता हैं।
ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन करें (Online Passport Kaise Banaen-2022)
Online Passport Kaise Banaen-2022 ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन इस प्रकार करें:-
- पासपोर्ट के आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक को ऑनलाइन सेवा पासपोर्ट की www.passportindia.gov.in अधिकारी वेबसाइट में विजिट करना होगा।
- वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा होम पेज में आपको New user registration का ऑप्शन दिखाई देगा। option पर click करें।
- New user registration के विकल्प पर क्लिक कर लेने के बाद आपकी स्क्रीन में उपयोगकर्ता पंजीकरण का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- अब पंजीकरण के फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करे जैसे की अपना नाम, जन्मतिथि,ई मेल आईडी, आदि।
- अब पते के अनुसार पासपोर्ट ऑफिस का चयन कर लीजिये।
- अगर आप इसी ईमेल आईडी से लॉगिन करना चाहते है तो हाँ के ऑप्शन में क्लिक करे, अब लॉगिन आईडी में यूजर नाम लिखे और उपलब्धता जाँच वाले ऑप्शन में क्लिक करे, क्लिक करने के बाद चेक करे की ये यूजर नाम मिल सकता है या नहीं, अगर नहीं मिले तो यूजर नाम चेंज करे और फिर से चेक करे।
- अब पासवर्ड दर्ज करे फिर पासवर्ड की पुष्टि में दोबारा पासवर्ड दर्ज करे आप पासवर्ड नीति वाले ऑप्शन में जाकर भी देख सकते है की आपको किस प्रकार के पासवर्ड यूज़ करने है।
- संकेत प्रश्न में किसी एक ऑप्शन का चयन करे और जवाब ऐसा हो जो छोटा हो जैसे – जन्म स्थान शहर का नाम इसका प्रयोग आप तब कर सकते है जब आप अपना पासवर्ड भूल जाते है।
- अब आपको कैप्चा भरने के लिए जो प्रदर्शित वर्ण है उसे दर्ज करना है।
- सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करने के बाद अब रजिस्टर के विकल्प में क्लिक कर देना है।
- रजिस्टर के विकल्प में क्लिक कर देने के साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
- अब आपके ईमेल पर एक वैरिफिकेशन ईमेल आएगा इसे वेरिफाई करें।
यह भी पढ़ें……..
• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप
• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन
पासपोर्ट बनाने के लिए कितना पैसा लगता हैं (Online Passport Kaise Banaen-2022)
Online Passport Kaise Banaen-2022 पासपोर्ट बनाने के लिए सभी पासपोर्ट का शुल्क अलग-अलग होता है।
- यदि आप 36 pages का पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं उसके साथ 10 साल की वैधता मिलती है तो इसके लिए आपको 1500 रुपए तथा अतिरिक्त तत्कालिक 2000 रुपए आवेदन शुल्क देना पड़ता है।
- यदि आप 60 Pages का नया या पुनः जारी पासपोर्ट तथा 10 साल की वैधता वाला पासपोर्ट बनवना चाहते है तब आपको इसके लिए 2000 रुपये तथा अतिरिक्त तत्कालिक शुल्क ₹2000 रुपए आवेदन शुल्क देना पड़ता है।
- अगर किसी कारण की वजह से आप 36 Pages वाला (खो जाने, या क्षतिग्रस्त हो जाने) दोबारा पासपोर्ट लेना है तो इसके लिए आपको आवेदन शुल्क RS 3000 अतिरिक्त तत्कालिक शुल्क ₹2000 रुपए देने होते है।
- अगर किसी कारण की वजह से आपका 60 pages वाला पासपोर्ट खो जाने पर या क्षतिग्रस्त हो जाने पर दूसरा पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन शुल्क 3,500 औरत एक्ट शुल्क 2000 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा।
- इस पासपोर्ट के लिए आपको पुलिस क्लीयरेंस सर्फिकेटस (पुलिस अनुमति प्रमाण पत्र) की भी जरूरत पड़ेगी।
- अपने 36 pages बाले पासपोर्ट में अगर आप किसी तरह का बदलाव करना चाहते है तो इसके लिए आपको आवेदन शुल्क 1,500 रुपए तथा अतिरिक्त शुल्क 2,000 रुपए देना पड़ता है।
- अपने 60 pages पासपोर्ट में बदलाव करने के लिए Rs 2,000 रुपए तथा अधिक शुल्क 2,000 रुपए देना पड़ता है।
- अगर आप 18 वर्ष से कम आयु वाले पासपोर्ट में बदलाव करना चाहते है तो इसके लिए आवेदन शुल्क Rs 1,000 तथा अतिरिक्त शुल्क 2,000 रुपए देना पड़ता है
पासपोर्ट बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज (Online Passport Kaise Banaen-2022)
Online Passport Kaise Banaen-2022 पासपोर्ट बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है:-
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- 10th मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक विवरण
यह भी पढ़ें……..
• पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और एसएमएस (SMS) से लिंक करें, देखें पूरी प्रोसेस प्रूफ के साथ
• निशुल्क सिलाई मशीन कैसे प्राप्त करें, जाने पूरी जानकारी स्टेप टू स्टेप
पासपोर्ट से संबंधित प्रश्नोत्तर (Online Passport Kaise Banaen-2022)
Online Passport Kaise Banaen-2022 पासपोर्ट संबंधित प्रश्नोत्तर इस प्रकार है:-
प्रश्न-1 ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाये?
उत्तर- ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए आपको सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन पासपोर्ट बड़ी ही आसानी से बना सकते है।
प्रश्न-2 पासपोर्ट का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर- पासपोर्ट का उपयोग पहचान के रूप में विदेश यात्रा करने लिए किया जाता है।
प्रश्न-3 सामान्य पासपोर्ट की वैधता कितनी होती है?
उत्तर- सामान्य पासपोर्ट की वैधता 10 वर्ष होती है।
प्रश्न-4 पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
उत्तर- पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in है।
प्रश्न-5 ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के क्या लाभ है?
उत्तर- ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के लिए समय की बचत की जा सकती है। आप घर बैठे आवेदन कर सकते है।
प्रश्न-6 पासपोर्ट की आवश्यकता नागरिक को क्यों होती है?
उत्तर- किसी भी नागरिक को किसी अन्य देश की यात्रा करने के लिए पासपोर्ट जैसे दस्तावेज की आवश्यकता होती यह विदेशों में नागरिकों के पहचान को सत्यापित करता है की वह व्यक्ति कहाँ है एवं यह एक वैध दस्तावेज के रूप में कार्य करता है ,इसमें नागरिक की व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज किया जाता है।
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook Group, WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।