Saturday, June 15, 2024
Homeप्रदेशOne District One Product Scheme-2022 "एक जिला-एक उत्पाद" योजना क्या है, लघु...

One District One Product Scheme-2022 “एक जिला-एक उत्पाद” योजना क्या है, लघु उद्यमियों और शिल्पकारों को देगी समृद्धि, जानिए इसके लाभ

One District One Product Scheme-2022 “एक जिला-एक उत्पाद” योजना लघु उद्यमियों और शिल्पकारों को देगी समृद्धि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लघु उद्योग दिवस पर दी शुभकामनाएँ

One District One Product Scheme-2022 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लघु उद्योग दिवस पर कारीगर, शिल्पकार और लघु उद्यमियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कामना की है कि लघु उद्योग, कारोबार और छोटे उद्योग निंरतर बढ़ें, रोजगार के अवसर सृजित हों और इससे जुड़े लोगों के जीवन में आर्थिक समृद्धि आए। मध्यप्रदेश में “एक जिला-एक उत्पाद” योजना से लघु उद्योगों से जुड़े लाखों हुनरमंद लोग प्रोत्साहित होंगे। इन्हें अपने कौशल और श्रम का मूल्य मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में लघु उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में लघु उद्योग अहम योगदान दे रहे हैं। प्रदेश में लघु उद्योगों को प्रोत्साहित कर उन्हें रियायती मूल्य पर भूमि, बिजली तथा हर आवश्यक सुविधाएँ दी जा रही हैं। इन प्रयासों से रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी लघु उद्यमियों और शिल्पकारों से अपील की कि आप अन्य लोगों को भी रोजगार दीजिए। सरकार आपकी हर संभव सहायता करेगी।

यह भी पढ़ें……

Sambal Yojana 2.0 Portal launch-2022 संबल योजना के नये स्वरूप संबल 2.0 के पोर्टल का शुभारंभ करेंगे- मुख्यमंत्री

Gehoon Kharidi Me Badlav गेहूँ खरीदी की तिथि को लेकर मुख्यमंत्री ने किया बदलाव

मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय भूखण्ड प्रदान किये जायेंगे

“एक जिला-एक उत्पाद” योजना की विशेषताएं (One District One Product Scheme-2022)

One District One Product Scheme-2022 “एक जिला-एक उत्पाद” योजना की विशेषताएं इस प्रकार है:-

  • “एक जिला-एक उत्पाद” योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश और देश का विकास करना है। इस योजना के द्वारा जिले के छोटे, मध्यम और परंपरागत उद्योगों का विकास संभव हो पायेगा।
  • उसके बाद राज्य सरकार बाजार में प्रतिस्पर्द्धा करने के लिए नयी तकनीक को अनुकूलित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
  • इस योजना के तहत 25 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की जीडीपी 2% तक बढ़ेगी।
  • सरकार आने वाले 5 वर्षों में स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को 25000 रूपए प्रदान करेगी।
  • “एक जिला-एक उत्पाद” योजना के अंतर्गत इन जिलों में बन रहे उत्पादों की गुणवत्ता, उत्पादकता, प्रतिस्पर्धा आदि का ध्यान रखने के लिए एक समिति बनाई जाएगी जो इन सबको एनलाइस करेगी और उसके अनुसार अपने कार्य की रणनीति तैयार करेगी।
  • लघु, मध्यम और परम्परागत उद्योग को आर्थिक रूप से सरकार मदद करेगी। साथ ही उसकी गुणवत्ता और कुशलता में सुधर करेगी।
  • “एक जिला-एक उत्पाद” योजना के अंतर्गत कम ब्याज में लोन भी दिया जायेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सके।
  • इसके साथ ही इसकी पैकिंग , ब्रांडिंग पर भी काम किया जायेगा। हर एक उत्पाद को ब्रांड नाम दिया जायेगा, जिससे उत्तर प्रदेश राज्य की भी विश्व पटल पर पहचान बढ़ेगी। अच्छी पैकिंग, ब्रांड नाम होने से लोग इसे जानेंगे।
  • इन उत्पादों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए इसे दूर दूर निर्यात किया जायेगा, इसके लिए ऑनलाइन माध्यम चुना जायेगा। इसके अलावा इन उत्पादों को बेचने के लिए मेले भी लगाए जायेंगे, इससे उस क्षेत्र की पहचान बढ़ेगी और वहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें……

Aeroponic Se Aalu Ki Kheti एरोपोनिक (Aeroponic) तकनीकी से होगी आलु की खेती, ना मिट्टी की जरुरत, ना जमीन की जरुरत

Barn Hospital News-2022 मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में 7 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक बर्न युनिट तैयार हो रही है

One District One Product Scheme-2022

“एक जिला-एक उत्पाद” योजना में मध्यप्रदेश में कौन से जिले में कौन सा उत्पाद है (One District One Product Scheme-2022)

One District One Product Scheme-2022 “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में मध्यप्रदेश में कौन से जिले में कौन सा उत्पाद है, जो इस प्रकार है:-

मध्यप्रदेश में यह तीन हिस्सों में बांटा गया है

  1. पहला उद्यानिकी विभाग की ओर से जारी जिलेवार उत्पाद
  2. कषि विभाग की ओर से चुनिंदा दस जिलों के लिए फसल
  3. तीसरे उद्योग विभाग की ओर से हर जिले में एक उत्पाद
  • अनूपपुर- टमाटर
  • सिंगरौली- टमाटर
  • दमोह- टमाटर
  • रायसेन- टमाटर
  • आगर मालवा- संतरा/सिट्रस
  • अलीराजपुर- सीताफल
  • अशोकनगर- टमाटर
  • बड़वानी- अदरक
  • बैतूल- आम
  • भोपाल- अमरूद
  • बुरहानपुर- केला
  • छतरपुर- सुपारी
  • छिंदवाड़ा- आलू
  • दतिया- टमाटर
  • देवास- आलू
  • धार- सीताफल
  • गुना- धनिया
  • ग्वालियर- आलू
  • हरदा- प्याज
  • होशंगाबाद- अमरूद
  • इन्दौर- आलू
  • जबलपुर- हरी मटर
  • झाबुआ- टमाटर
  • कटनी- टमाटर
  • खंडवा- प्याज
  • खरगोन- मिर्च
  • मंदसौर- लहसुन
  • नीमच- धनिया
  • निवारी- अदरक
  • पन्ना- आंवला
  • राजगढ़- संतरा/खट्टे
  • रतलाम- लहसुन
  • रीवा- हल्दी
  • सागर- टमाटर
  • सतना- टमाटर
  • सीहोर- अमरूद
  • सिवनी- सीताफल
  • शहडोल- हल्दी
  • शाजापुर- प्याज
  • श्योपुर- अमरूद
  • शिवपुरी- टमाटर
  • सीधी- आम
  • टीकमगढ़- अदरक
  • उज्जैन- प्याज
  • उमरिया- आम
  • विदिशा- प्याज

यह भी पढ़ें……..

• किसान अब खुद करेंगे अपनी फसल की गिरदावरी

• ग्राम पंचायतों में गरीबों को मिलेगा निशुल्क प्लॉट, जल्दी करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

• सोयाबीन की फसल 1 माह की होने के बाद क्या करें, क्या ना करें, कृषि विशेषज्ञों के द्वारा सलाह जारी

“एक जिला-एक उत्पाद” योजना का लक्ष्य क्या है (One District One Product Scheme-2022)

One District One Product Scheme-2022 “एक जिला-एक उत्पाद” योजना का लक्ष्य यह है:-

“एक जिला-एक उत्पाद” योजना के कार्यक्रम के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले में गुड़ एवं तुअर दाल को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस गुड़ की मिठास और तुअर दाल के स्वाद को इंदौर की स्वाद प्रेमी जनता को उपलब्ध कराने के लिये आठ से दस जनवरी तक हॉट बाजार में आयोजित मेले में व्यवस्था की गई थी। कोई भी नागरिक मेले में पहुंचकर नरसिंहपुर जिले के गुड़ और तुअर दाल को खरीद सकते थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की One District One Product Scheme-2022 की अवधारणा को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से प्रदेश में नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा की तुअर दाल एवं करेली के गुड़ का चयन किया गया है। नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा की तुअर दाल अपने विशेष स्वाद के लिए जानी जाती है और इसकी एक ब्रांड के रूप में अपनी पहचान है। इसी तरह करेली के गुड़ की भी विशिष्ट पहचान है। इस गुड़ ने देश- विदेश में प्रसिद्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गाडरवारा की तुअर दाल एवं करेली के गुड़ के प्रमोशन के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें…….

फ्री सिलाई मशीन योजना में कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

आंवला या भारतीय करौदा अमृतफल के रूप में माना जाता है। यह भारतीय उपमहाद्वीप के लिए एक स्वदेशी फल है। इसके फल विटामिन-सी का एक समृद्ध स्रोत हैं। फलों को रक्तस्राव, दस्त, पेचिश, एनीमिया, पीलिया, अपच और खांसी में उपयोगी बताया गया है। त्रिफला और च्वनप्राश, आंवला से तैयार आयुर्वेदिक प्रणाली में प्रसिद्ध स्वदेशी दवाएं हैं। फलों के अलावा, पत्तियों की छाल और यहां तक ​​कि बीजों का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। हालांकि, आंवला का उपयोग टेबल फल के रूप में नहीं किया जाता है, यह प्रसंस्करण उद्योगों के लिए व्यावसायिक रूप से उपयोग किया जाता है और मोरबा, चटनी, स्क्वैश, कैंडी, टॉफी श्रेड्स जैसे उत्पादों को तैयार किया जाता है, इसके अलावा कॉस्मेटिक उद्योगों में शैम्पू, बालों के तेल, रंजक आदि के रूप में उपयोग किया जाता है।

औषधीय गुणों की खान आंवला फल के उत्पाद से पूरे देश में अब पन्ना की पहचान बनेगी। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए One District One Product Scheme-2022 प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत पन्ना जिले में आंवला उत्पाद को चुना गया है। जिले में औषधि गुणों से भरपूर आंवले की प्रजाति पायी जाती है। इस प्रजाति के कारण पन्ना की पहचान पूरे देश में स्थापित हुई है। यहां पैदा होने वाले आंवले को मुख्य रूप से च्यवनप्राश बनाने वाली कम्पनियां आंवला उत्पाद बनाने के लिए खरीदती हैं। लेकिन अब पन्ना जिले के लोग आंवले की खेती करने के साथ-साथ आंवले के विभिन्न तरह के उत्पाद भी बनायेंगे। यहां स्थानीय स्तर पर ताजे आंवले से बने उत्पाद अधिक गुणकारी होंगे।

यह भी पढ़ें…….

• वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप

• क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, 01 जूलाई से होंगे नए नियम लागू, जानिए क्या बदलाव होंगे

“एक जिला-एक उत्पाद” योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता (One District One Product Scheme-2022)

One District One Product Scheme-2022 “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता इस प्रकार है:-

  • आवेदक मध्य प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
  • एक आवेदक को इस योजना को लागू करने के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए।
  • आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • 18 वर्ष से अधिक आयु का हो।
  • जिलेवार सूचीबद्ध उत्पादों के उत्पादन में शामिल हों।
  • परिवार के केवल एक सदस्य के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें……

Ladli Laxmi Yojana 2.0 Launch News-2022 लाड़ली लक्ष्मियों की उच्च शिक्षा का खर्च शासन वहन करेगा, मुख्यमंत्री ने कि लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच की

Aayushman Bharat Niramayam MP Yojana-2022 अब गरीब का होगा मुफ्त इलाज, आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम’ का लाभ लेकर पाये निःशुल्क उपचार, उज्जैन इन अस्पतालों में होगा निशुल्क इलाज

“एक जिला-एक उत्पाद” योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज (One District One Product Scheme-2022)

One District One Product Scheme-2022 “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है:-

  • आय प्रमाण पत्र।
  • अधिवास प्रमाण पत्र।
  • मतदाता पहचान पत्र।
  • पैन कार्ड।
  • परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट।
  • आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, निवास का प्रमाण आदि।
  • कंपनी का विवरण और दस्तावेज।
  • व्यवसाय का प्रमाण।
  • स्वामित्व दस्तावेज।
  • कंपनी के मेमोरेंडम और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन/पार्टनरशिप डीड ऑफ पार्टनर्स आदि।
  • नवीनतम आयकर रिटर्न के साथ प्रमोटरों और गारंटरों की संपत्ति और देनदारियों का विवरण।

यह भी पढ़ें…….

• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन

• ड्रोन से खेती करना हुआ आसान, घण्टों काम होगा अब मिनटों में

“एक जिला-एक उत्पाद” योजना में आवेदन कैसे करें (One District One Product Scheme-2022)

One District One Product Scheme-2022 “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में आवेदन इस प्रकार करें:-

  • सबसे पहले आपको प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आपके सामने होम पेज दिखाई देगा।
  • होमपेज पर, PMFME योजना के अनुभाग के अंतर्गत देखें
  • अब वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा।
  • यहां आपको अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके सामने आवेदन पत्र दिखाई देगा।
  • यहां आपको प्रत्येक विवरण दर्ज करना होगा
  • विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके जरिए आप इस योजना के तहत आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments