Ola Electric Scooter-2024 ओला इलेक्ट्रिक कम्पनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर एवं इलेक्ट्रिक बाइक को प्राथमिकता देने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कार को लाॅन्च को लेकर रोक लगाई
Ola Electric Scooter-2024 ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) कम्पनी ने फिलहाल इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है। सूत्रों से मिली के अनुसार ओला अब अपना फोकस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर करेगी। भारतीय स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की प्लानिंग रोक दी है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दी है।
यह भी पढ़िए…..
• अब मध्यप्रदेश में जमीन एवं प्लॉट आधार कार्ड के लिंक करना होगा, जानिए कैसे करें
Ola Electric Scooter-2024 रॉयटर्स के अनुसार, ओला कंपनी अपने टू-व्हीलर सेगमेंट पर फोकस करना चाहती है। इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर की S1 सीरीज और बाइक शामिल है। ओला कंपनी के संस्थापक और सीईओ (CEO) भाविश अग्रवाल ने फोर्ब्स को दिए एक इंटरव्यू में कार से जुड़ी प्लानिंग शेयर की थी, लेकिन इस प्रोजेक्ट से जुड़े दो लोगों ने बताया कि कंपनी अगस्त में IPO लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट को रोक दिया है।
यह भी पढ़िए….
इलेक्ट्रिक कारें बिक्री में कमी (Ola Electric Scooter-2024)
Ola Electric Scooter-2024 यह निलंबन भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में वाहन निर्माताओं के सामने आने वाली बाधाओं को रेखांकित करता है, जैसे कि पर्याप्त चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी। यह कदम इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग के लिए एक रणनीतिक प्रतिक्रिया का भी संकेत देता है। इस वर्ष के जून माह तक, भारत में लगभग 4 लाख 83 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए थे, जबकि इसके विपरीत केवल 45 हजार इलेक्ट्रिक कारें ही बिकी थीं।
यह भी पढ़िए….
• मध्यप्रदेश में “अग्रदूत पोर्टल” लॉन्च किया, जानिए अग्रदूत पोर्टल क्या है
दो साल के लिए टला इलेक्ट्रिक कार का प्रोजेक्ट (Ola Electric Scooter-2024)
Ola Electric Scooter-2024 ओला IPO से 660 मिलियन डॉलर जुटाना चाहती है। ये IPO इस साल भारत के सबसे बड़े IPO में से एक होगा। एक सूत्र ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) की कार प्रोजेक्ट को कम से कम दो साल के लिए टाल दिया गया है, क्योंकि उसका फोकस टू-व्हीलर की बिक्री और बैटरी प्रोडक्शन पर है। हालांकि, ओला की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़िए….
ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने 5 कारणों से इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट रद्द किया (Ola Electric Scooter-2024)
Ola Electric Scooter-2024 ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने इन 5 कारणों से इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट रद्द किया
- देश में इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करने के लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी।
- देशभर में इस साल जून तक 45 हजार कारें बिकीं, वहीं ओला ने 4.83 लाख ई-स्कूटर बेचे।
- कंपनी ने तीन साल में ई-स्कूटर मार्केट में 46% शेयर हासिल किया, लेकिन अभी घाटे में है।
- सरकार से मिलने वाली फेम सब्सिडी बंद होने से कंपनी को बिक्री के टारगेट कम करने पड़े।
- ई-कार मार्केट में सस्ते चीनी ब्रांड्स से बढ़ते कॉम्पिटिशन और प्रमुख बाजारों में कम होती बिक्री।
यह भी पढ़िए…..
ओला इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट से जुड़े 30% कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी (Ola Electric Scooter-2024)
Ola Electric Scooter-2024 सूत्रों के अनुसार, ओला ने इलेक्ट्रिक कार के प्रोजेक्ट के लिए एक्सटर्नल कंसल्टेंट और 100 से ज्यादा कर्मचारियों की एक टीम बनाई थी। इस टीम के 30% सदस्य अप नौकरी छोड़ चुके हैं और कुछ को नई जिम्मेदारी या प्रोजेक्ट दे दिए गए हैं। सूत्र ने बताया कि कंपनी ने कार के लिए कुछ ऑटो कंपोनेंट के लिए सप्लायर्स के साथ बातचीत की थी।
यह भी पढ़िए….
• इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड़ 1692 करोड़ रुपये में बनेगा, इन्दौर-उज्जैन आना-जाना होगा आसान
Ola Electric Scooter-2024 यूनाइटेड किंगडम (UK) स्थित अपने स्टूडियो में BMW लग्जरी सेडान की डिजाइन की तर्ज पर कार का एक प्रोटोटाइप मॉडल भी तैयार किया था। सूत्र के अनुसार, जब भी ओला कार परियोजना को पुनर्जीवित करेगी, तो वह एक किफायती, मास मार्केट वाली इलेक्ट्रिक कार डेवलप करने पर फोकस करेगी, जो CEO भाविश अग्रवाल की प्रीमियम स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने के पुराने प्रोजेक्ट से अलग होगी।