Monday, December 23, 2024
Homeप्रदेशइंदौर की सड़कों पर नहीं दौड़ीं कारें, इंदौर वासियों ने दिया अनोखा...

इंदौर की सड़कों पर नहीं दौड़ीं कारें, इंदौर वासियों ने दिया अनोखा संदेश

No Car Day Indore MP-2024 इंदौर में कल नो कार डे मनाया गया, कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह नो-कार डे पर e-bike से सुबह 9 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुँचे

No Car Day Indore MP-2024 मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने सात वर्षों से स्वच्छता में एक अलग पहचान बनाई है। इंदौर में लगातार नए-नए प्रयोग हो रहे हैं। इन प्रयोगों से स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत है। अब शहर के ट्रैफिक को सुगम और व्यवस्थित रखने के लिए कल 22 सितंबर 2024 को No Car Day का आयोजन किया गया. इस मौके पर इंदौर प्रशासन ने लोगों से एक दिन के लिए कार प्रयोग न करने की अपील की।

यह भी पढ़िए….

ना पेट्रोल, ना बैटरी नॉनस्टॉप चलेगा बजाज का ये स्कूटर

कलेक्टर ई-बाइक से पहुंचे कलेक्टर कार्यालय (No Car Day Indore MP-2024)

No Car Day Indore MP-2024 इंदौर के कलेक्टर आशिष सिंह नो कार डे के मौके पर कलेक्टर कार्यालय ई-बाइक से पहुंचे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव अपने निवास रेडियो कॉलोनी से शिवाजी वाटिका पर नो कार डे के अवसर पर आयोजित ओपन और कैनवस कार्यक्रम में साइकिल से पहुंचे। इंदौर में नो कार डे का असर दिखाई दिया। सड़कों में कार नहीं दौड़ी. बीआरटीएस के मार्ग पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अलावा ई-बाइक और ई-रिक्शा उपलब्ध रहा।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन-मक्सी फोरलेन रोड़ 700 करोड़ में बनेगा, जानिए पूरी जानकारी

पिछले साल 80 हजार लीटर ईंधन बचा था (No Car Day Indore MP-2024

No Car Day Indore MP-2024 महापौर ने कहा कि अब हम स्वच्छता के साथ ही ट्रैफिक सुधार में भी इंदौर को देश का नंबर वन शहर बनाएं। पिछले साल नो कार डे के दिन 12 फीसदी कारें कम निकलीं, हमने 80,000 लीटर ईंधन बचाया, 18 फीसदी वायु प्रदूषण कम हुआ और सल्फर मोनोऑक्साइड गैस का उत्सर्जन 5.5 फीसदी कम हुआ।

यह भी पढ़िए….

इंदौर उज्जैन सिक्स लेन से 40 मिनट में ही पहुंच जाएंगे, हर दिन हजारों वाहनों को मिलेगा लाभ, जानिए पूरी जानकारी

शासकीय कार्यालयों के प्रांगण में नहीं दिखी कारों की भीड़ (No Car Day Indore MP-2024)

No Car Day Indore MP-2024 शासकीय कार्यालयों के प्रांगण में सामान्य दिनों में नजर आने वाली कारों की भीड़ भी नो कार डे के कारण नजर नहीं आई। महापौर के आह्वान पर नो कार डे अभियान के क्रम में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन सहित अन्य सभी शासकीय कार्यालयों के साथ-साथ स्कूल-कालेजों, आम नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिला। शहर की सड़कों पर यातायात का दबाव भी कम हुआ।

यह भी पढ़िए….

• किसानों के लिए किसानों के लिए केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान, मोदी केबिनेट ने दी मंजूरी

इससे पर्यावरण सुधरेगा (No Car Day Indore MP-2024)

No Car Day Indore MP-2024 पिछले वर्ष इंदौर में 22 सितंबर को ही नो-कार डे मनाया गया था। उस दौरान शहर में कुल कारों की तुलना में 12 फीसदी कारें सड़कों पर कम निकली थीं। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि पिछले साल ‘नो कार डे’ पर 12 फीसदी कारें कम चलने से करीब 80 हजार लीटर ईंधन की बचत हुई।

No Car Day Indore MP-2024 सल्फर मोनो ऑक्साइड का उत्सर्जन 5.5 फीसद कम हुआ और कुल मिलाकर 18 प्रतिशत वायु प्रदूषण घटा। उन्होंने नागरिकों से पिछले वर्ष की सफलता को ध्यान में रखते हुए ‘नो कार डे’ पर साइकिल, ई-रिक्शा और सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधनों का इस्तेमाल करने की अपील की है।

यह भी पढ़िए…. 

 लखपति दीदी योजना के अंर्तगत महिलाओं को मिलेगा 5 लाख तक का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस

रोज चार लाख से ज्यादा कारें चलती हैं (No Car Day Indore MP-2024)

No Car Day Indore MP-2024 अधिकारियों का अनुमान है कि शहर में हर रोज चार लाख से ज्यादा कारें चलती हैं जिनमें बाहर से आने-जाने वाली कारें शामिल हैं। वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए काम करने वाले वैश्विक गठजोड़ ‘क्लीन एयर कैटलिस्ट’ के अध्ययन के मुताबिक इंदौर में हवा की गुणवत्ता बिगाड़ने में वाहनों के प्रदूषण और सड़क पर उड़ने वाली धूल की सर्वाधिक 70 फीसद हिस्सेदारी है।

No Car Day Indore MP-2024 क्लीन एयर कैटलिस्ट के वरिष्ठ वायु गुणवत्ता वैज्ञानिक डॉ.प्रकाश दुरईस्वामी के मुताबिक,“हम देख रहे हैं कि वाहनों का धुआं शहर में वायु की गुणवत्ता बिगाड़ रहा है। ‘नो कार डे’ जैसी पहल में भाग लेने से हमें परिवहन के वैकल्पिक साधनों के इस्तेमाल और शहर का वायु प्रदूषण घटाने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़िए….

• प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशभर में जन औषधि केंद्र की सौगात

महापौर ने अपील की (No Car Day Indore MP-2024)

No Car Day Indore MP-2024 सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल भार्गव ने शहर के नागरिकों से अपील की कि वे पिछले वर्ष की सफलता को ध्यान में रखते हुए ‘नो कार डे’ पर अपनी कार के बजाय साइकिल, ई-रिक्शा और सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधनों का इस्तेमाल करें। मध्यप्रदेश विधानसभा में मार्च 2023 में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया था कि 31 जनवरी 2023 को इंदौर में कुल पंजीकृत वाहनों की संख्या 21,61,300 थी जिनमें 3,38,353 कारें शामिल हैं।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्री
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments