Saturday, June 15, 2024
Homeदेश-विदेशNew Rules Apply From 1 June 2023 In India आज 01 जून...

New Rules Apply From 1 June 2023 In India आज 01 जून 2023 से 10 बड़े बदलाव एवं नए नियम होंगे लागू, जानिए इन नियमों से आम आदमी की जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा

New Rules Apply From 1 June 2023 In India आज 01 जून 2023 से 10 बड़े बदलाव किए जाएगें ओर 10 बड़े नियम लागू होंगे, इससे क ई चीजें महंगी सस्ती होगी, इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा, जानिए क्या 10 बड़े बदलाव होंगे

New Rules Apply From 1 June 2023 In India आज 01 जून 2023 भारत मे आज 01 जून 2023 से कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं। जिनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। इन बदलावों के तहत किचन का बजट बढ़ने के साथ आपकी ट्रैवलिंग महंगी हो सकती है। तो बैंकों में जमा पैसे भी कुछ लोगों को लौटाए जा सकते हैं। 1 जून से सरकार द्वारा कुछ सरकारी नियमों में परिवर्तन किए जाएंगे। जिसका सीधा प्रभाव आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। इससे महंगाई और महत्वपूर्ण चीजों की कीमतों में परिवर्तन हो सकता है। इसलिए, देशभर में हर नागरिक को इन नए नियमों का संज्ञान रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें………..

ई-श्रम कार्ड का पैसा आपके खाते में आया कि नही, कैसे चेक करें, जानिए पूरी जानकारी स्टेप-टू-स्टेप

पहला ओर दूसरा नियम (New Rules Apply From 1 June 2023 In India)

New Rules Apply From 1 June 2023 In India पहला नियम- 1 जून 2023 से जारी होगा डिजिटल इंडिया एक्ट कल (Digital India Act) का पहला ड्राफ्ट (Draft) बच्चों का डाटा सुरक्षित रहेगा। क्योंकि इस नए नियमों में ड्राफ्ट (Draft) में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान सरकार की नयी पॉलिसी रखेगी। दूसरा नियम-  1 जून से बैंक खाते वालों के लिए बड़ा बदलाव हो सकता है, जो कि क्योंकि सरकार द्वारा 35 हजार करोड़ बैंकों के पास जमा है, जिसका कोई मालिक नही है, इन पैसों के मालिको के बारे में जानकारी निकाल कर इनके वारिसों को पैसा दिया जाएगा। बैंक इन पैसों के वारिसों को तलाशेगी ओर इन्हें इनका पैसा 1 जून से 100 दिनों का विशेष अभियान चलाने जा रही है।

यह भी पढ़ें……….

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट हुई जारी, लिस्ट में अपना नाम अपने मोबाइल से ऑनलाइन देखें

तीसरा ओर चौथा नियम (New Rules Apply From 1 June 2023 In India)

New Rules Apply From 1 June 2023 In India तीसरा नियम- 1 जून से दवाइयों पर नया नियम लागू होंगे। भारत में खासी की दवाइयों का एक्सपोर्ट से पहले टेस्टिंग होगी। इसके बाद ही दूसरे देश में भेजी जाएगी। चौथा नियम- आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि आने वाली 14 जून तक निशुल्क अपने आधार कार्ड को अपडेट किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें………….

• प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी

पांचवां ओर छटा नियम (New Rules Apply From 1 June 2023 In India)

New Rules Apply From 1 June 2023 In India पांचवां नियम-  1 जून से तीन बड़े शहरों में चलेगी उबेर ग्रीन (Uber Green) अब बिना पाल्यूशन फैलाए बुक करें। यह दिल्ली, मुंबई ओर बेंगलुरु में EV प्रोजेक्ट लांच हुआ। छटा नियम- अब बच्चों के नाम पर स्वयं के बैंक खातों में निवेश कर सकेंगे। बच्चों के माता-पिता SEBI ने अभी हाल ही में नए नियम को लागू किया है। इसमें आप बच्चों के लिए (Mutual Fund) म्यूचल फंड के साथ-साथ स्टॉक में भी निवेश कर सकेंगे। इस नियम को 15 जून से लागू किया जाएगा।

New Rules Apply From 1 June 2023 In India

यह भी पढ़ें…….

• वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप

सातवां ओर आठवां नियम (New Rules Apply From 1 June 2023 In India)

New Rules Apply From 1 June 2023 In India सातवां नियम- फैशन लवर्स के लिए अमेजन वार्ड रोब रिफ्रेश सेल शुरु करने जा रही है। जिसके बाद बहुत सारे प्रोडक्ट सस्ते हो जाएगें। आठवां नियम- 1 जून से AJIO प्लेटफार्म पर भी बिग बोल्ड सेल शुरु होने जा रही है। जिसमें आपको आईफोन ओर मैकबुक जीतने का मोका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें………

• प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ

नौवां ओर दसवां नियम (New Rules Apply From 1 June 2023 In India)

New Rules Apply From 1 June 2023 In India नौवां नियम- राजस्थान के निवासियों के लिए बड़ी खबर है, 1 जून निशुल्क बिजली 100 युनिट तक बिजली खपत पर मिलेगा लाभ। इससे पहले आपको महंगाई रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। दसवां नियम- स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए नियम को लागू किया जा रहा है। जिसमें 31 मई को 60 दिवसीय तम्बाकू मुक्त युवा अभियान शुरु करेगा।

यह भी पढ़ें……….

अब आप 5 लाख तक का निशुल्क ईलाज कराएं, जाने पूरी प्रोसेस

रसोई गैस महंगी या सस्ती हो सकती है (New Rules Apply From 1 June 2023 In India)

New Rules Apply From 1 June 2023 In India आज 1 जून के पहले दिन एलपीजी (LPG) सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम तय किये जाते हैं। इसमें सस्ते और महंगे होने के दोनों चांसेस रहते हैं। सरकार पिछले दो महीने से कम इस्तेमाल होने वाले 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में कीमतों में कटौती कर रही थी। हालांकि, रसोई गैस की कीमतों में इस दौरान 2 महीनों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। ऐसे में इस महीने रसोई गैस की कीमतें बढ़ती या घटती हैं ये देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें………..

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की ऑनलाइन ई-केवाईसी (e-KYC) कैसे करें, जानिए पूरी प्रोसेस

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स वाहन के दाम बढ़ सकते हैं (New Rules Apply From 1 June 2023 In India)

New Rules Apply From 1 June 2023 In India आज 1 जून से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स खरीदना और भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि 21 मई नोटिफिकेशन के अनुसार, भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी को अब घटा दिया है। जिसका असर गाड़ी खरीदने वालों पर दिखेगा। बता दें, सब्सिडी को 15 से घटाकर 10 रुपये कर दिया गया है. ऐसे में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स 25 से 30 हजार रुपये तक महंगे हो सकते हैं।

The Kerala Story MP-2023

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर पर 99939-19399 संपर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments