Monday, December 23, 2024
Homedc newsउज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर में पूरे साल में एक दिन ही दर्शन...

उज्जैन के नागचंद्रेश्वर मंदिर में पूरे साल में एक दिन ही दर्शन होते है, जानिए कब और कैसे होंगे दर्शन

गNagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024 नागपंचमी पर्व पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, एयरो ब्रिज की क्षमता का तकनीकी परीक्षण और जांच की जाए- संभागायुक्त, नागपंचमी के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024 मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन आगामी नागपंचमी पर्व 9 अगस्त के आयोजन और श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को कंट्रोल रूम महाकाल मन्दिर में संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, मन्दिर प्रशासक श्री मृणाल मीना की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।

Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024 इस अवसर पर सन्त श्री विनीत गिरि महाराज, डॉ.रामेश्वरदास, पुजारी पं.प्रदीप गुरु, पं.राम शर्मा, पं.राजेन्द्र शर्मा तथा सहायक कलेक्टर श्री गगन सिंह मीणा, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम श्री अर्थ जैन, श्री एलएन गर्ग सहित अन्य अधिकारी एवं महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़िए….

• ओला इलेक्ट्रिक कम्पनी अब इलेक्ट्रिक कार लाॅन्च नही करेगी, जानिए पूरी वजह

नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर मन्दिर में लाखों श्रद्धालु आते है (Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024)

Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024 बैठक में संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता द्वारा नागपंचमी पर्व पर नागचंद्रेश्वर मन्दिर में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था, पार्किंग, यातायात इत्यादि के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए जाने के लिए बनाए गए एयरो ब्रिज की क्षमता का तकनीकी परीक्षण और जांच की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बनें।

Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024 नगर निगम उज्जैन द्वारा श्री नागचंद्रेश्वर मन्दिर सहित सम्पूर्ण मन्दिर परिसर क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्थाएं की जाए। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए मन्दिर के आसपास अनाधिकृत दुकानों का संचालन न हो, इसका ध्यान रखें। श्री महाकालेश्वर मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्थाएं की जाए, जिसमें पीएचई, नगर निगम उज्जैन द्वारा पानी के टेंकर की व्यवस्था के साथ निर्धारित दूरियों पर पेयजल पाइंट भी बनाए जाएं।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन में महाकाल मंदिर के 100 करोड़ के रोप-वे को मिली मंजुरी, 7 मिनट में पहुंचेगे उज्जैन स्टेशन से महाकाल मंदिर

श्रद्धालुओं के प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाएं रहेगी (Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024)

Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024 श्रद्धालुओं के प्राथमिक उपचार की व्यवस्थाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाए, जिसमें डॉक्टर्स, कंपाउंडर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता रहे। इसी के साथ कर्कराज पार्किंग, बड़ा गणेश मन्दिर के संमुख त्रिवेणी सरफेज पार्किग, श्री महाकाल लोक कंट्रोल आदि प्रमुख स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाए।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन-मक्सी फोरलेन रोड़ 700 करोड़ में बनेगा फोरलेन, पैदल चलने वालों के लिए सर्विस बनेगी, जानिए पूरी जानकारी

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे (Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024)

Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024 पुलिस महानिरीक्षक श्री सिंह ने नागपंचमी पर्व पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान श्री नागचंद्रेश्वर जी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए व्यवस्थित बेरिकेडिंग की जाए। इसी के साथ मन्दिर परिसर तथा मन्दिर परिक्षेत्र में आसपास पर्याप्त बेरिकेडिंग लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाए। । श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त एयरो ब्रिज की मजबूती एवं उपयोग हेतु उपयुक्त होने का प्रमाण-पत्र कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से लिया जाए।

यह भी पढ़िए….

• ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, बिना आरटीओ‌ (RTO) जाए, घर बैठे डाइविंग लाइसेंस बनाए, जानिए पूरी प्रोसेस

श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्थाएं दुरूस्त रहें, अस्थाई जूता स्टेण्ड का भी अच्छे से संचालन किया जाए (Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024)

Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024 कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि नागपंचमी पर्व के लिए महाकाल मन्दिर में बेरिकेडिंग कार्य समय पर पूर्ण किया जाए। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्थाएं दुरूस्त रहें। इसी के साथ अस्थाई जूता स्टेण्ड का भी अच्छे से संचालन किया जाए। भीड़ प्रबंधन के लिए मन्दिर परिक्षेत्र के बाहर खिचड़ी, फलाहारी आदि वितरण की व्यवस्था सुनियोजित तरीके से की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने आगन्तुक दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेअर की पर्याप्त व्यवस्थाएं किए जाने और इसके लिए कोटवारों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित स्थानों पर अस्थाई फायर स्टेशन और पूछताछ एवं खोया-पाया केन्द्र भी स्थापित किए जाएं।

यह भी पढ़े…

• मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में युवाओं को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन साथ में सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा, जानिए आवेदन कैसे करें

बाबा महाकाल की तीसरी सवारी 5 अगस्त को निकलेगी (Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024)

Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024 बैठक में 5 अगस्त को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें बाबा महाकाल की सवारी के दौरान भीड़ प्रबंधन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। हरसिद्धि पाल पर भी बड़ी एलईडी के माध्यम से बाबा महाकाल की सवारी के लाईव प्रसारण की व्यवस्था की जाए। बैठक के बाद संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर, एसपी व अन्य अधिकारियों ने मन्दिर क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

यह भी पढ़िए…. 

 लखपति दीदी योजना के अंर्तगत महिलाओं को मिलेगा 5 लाख तक का लोन, जानिए पूरी प्रोसेस

नागचंद्रेश्वर मन्दिर के पट खुलने का समय (Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024)

Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024 नागपंचमी के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के पट 8 अगस्त 2024 को मध्यरात्रि 12 बजे खुलेंगे और भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन 9 अगस्त 2024 को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़िए…..

• लाड़ली बहना के खाते में 1250 रुपये नही 1500 रुपये अंतरित किए जाएंगे, लाड़ली बहनों के लिए रक्षाबंधन को बनाया स्पेशल

नागपंचमी पर्व पर श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन हेतु निर्धारित प्रवेश मार्ग (Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024)

Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024 नागपंचमी के अवसर पर श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन हेतु भील समाज धर्मशाला में स्थापित जूता स्टेण्ड पर जूते उतारकर तीन पंक्तियों में से गंगा गार्डन के समीप वाले मार्ग से चारधाम मन्दिर पार्किंग जिगजेग, हरसिद्धि चौराहा से रूद्र सागर की दीवार के समीप से विक्रम टीला होते हुए बड़ा गणेश मन्दिर के सामने से।

Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024 द्वार नम्बर-4 एवं 5 के रास्ते मन्दिर में प्रवेश कर विश्रामधाम, एयरो ब्रिज होते हुए भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन करेंगे। दर्शन उपरांत एयरो ब्रिज से विश्रामधाम रेम्प, मार्बल गलियारा होते हुए पालकी निकालने वाले मार्ग के समीप नवनिर्मित मार्ग से प्रीपेड बूथ तिराहा, बड़ा गणेश के सामने से हरसिद्धि चौराहा, हरसिद्धि धर्मशाला के संमुख वाले मार्ग से नृसिंह घाट तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य तक पहुंचेंगे।

यह भी पढ़िए….

• इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन रोड की दोनों और 4-4 मीटर सड़क चौड़ी होगी, इंदौर-उज्जैन रोड़ का 46 किलोमीटर का हिस्सा सिक्सलेन बनेगा

नागपंचमी पर्व पर निर्धारित वाहन पार्किंग (Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024)

Nagchandreshwar Mandir Ujjain MP-2024 नागपंचमी पर्व पर श्री नागचंद्रेश्वर महादेव के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरिफाटक पुल के समीप मेघदूत पार्किंग, हरिफाटक पुल के नीचे हाट बाजार पार्किंग, कर्कराज महादेव मन्दिर के समीप पार्किंग, कार्तिक मेला ग्राउण्ड, त्रिवेणी संग्रहालय के संमुख सरफेज पार्किंग आदि स्थानों पर पार्किंग की सुगम व्यवस्था की गई है।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्री
जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments