MP Police Ujjain 2024 नानाखेडा पुलिस ने लूटा गया मश्रुका नगदी 40,000 हजार रु, पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं बैंक बुक व अपराध में प्रयुक्त एक्टीवा आरोपी से की बरामद।
MP Police Ujjain 2024 उज्जैन शहर के थाना नानाखेडा के बसंत विहार कालोनी में फरियादी राधेश्याम पाटीदार पिता रामनारायण पाटीदार उम्र 77 वर्ष निवासी तोतला मार्ग तराना हाल मुकाम ए-29/5 बसंत विहार थाना बालाखेडा उज्जैन का बैंक आफ इंडिया शाखा वेद नगर से दिनांक 20 जून 2024 को दिन में बैंक से निकालने के बाद पैदल पैदल बसंत विहार कालोनी से अपने घर जा रहे थे जैसे ही शिवाजी उच्चान के सामने बसंत विहार पहुंचा की पीछे से एक अज्ञात व्यक्ती स्कुटी चलाकर आया और हाथ में लिये रुपये के झोले को छिनने लगा तो मेने उसके हाथ से छुड़ाने कि कोशिश की फिर भी उक्त बदमाश मेरे हाथ से रुपयों से भरा हाथ झोला लूटकर ले गया।
यह भी पढ़िए…..
• निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसेगा शासन, फीस की जानकारी 24 जून तक अपडेट नही की तो लगेगा जुर्माना
MP Police Ujjain 2024 जिसमे 40,000 हजार के सभी नोट 500-500 के थे, नोटों कि गड्डी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं बैंक बुक को मैने काले हाथ झोले में रखा था। जिसको अज्ञात आरोपी द्वारा लूट कर ले गया उक्त रिपोर्ट पर से थाना नानाखेड़ा पर अपराध क्र.283/24 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
यह भी पढ़िए….
नानाखेडा पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया (MP Police Ujjain 2024)
MP Police Ujjain 2024 घटना के उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गुरु प्रसाद पारशर उज्जैन ) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयंत राठौर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेडा श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में नरेन्द्र यादव थाना प्रभारी नानाखेड़ा की टीम द्वारा लूट का माल बरामदगी हैतु लगाया गया। टीम ने विवेचना के दौरान माल बरामदगी हेतु विश्वनीय मुखबीर को सक्रिय किया।
यह भी पढ़िए….
• लखपति दीदी योजना में महिलाओं को मिलेगा 5 लाख तक लोन, वो भी बिना ब्याज के, जानिए कैसे करें आवेदन
MP Police Ujjain 2024 सूचना पर से आरोपी रघुवीर पिता छोटूलाल माली उम्र 32 साल निवासी म.नं. 75 पिपली बाजार जयसिंहपुरा थाना नीलगंगा जिला उज्जैन का गऊघाट के पास बने मंदिर के पास उज्जैन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया एवं वास्दात में प्रयुक्त एक्टीवा MP 09 SL. 7790 एवं लूट का मश्रुका 40,000 हजार में सभी नोट 500-500 नोटों कि गड्डी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं बैंक बुक जप्त करने में थाना नानाखेडा पुलिस को 24 घंटे में सफलता प्राप्त हुई।आरोपी का पीआर प्राप्त कर घटना के संबंध में और जानकारी प्राप्त की जावेगी।
यह भी पढ़िए…..
• मध्यप्रदेश में 369 सीएम राइज स्कूलों का संचालन शुरु हुआ- मुख्यमंत्री
आरोपी से जप्त की सामग्री (MP Police Ujjain 2024)
MP Police Ujjain 2024 आरोपी से बरामद सामग्री 40,000 हजार में सभी नोट 500-500, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं बैंक बुक अपराधम में प्रयुक्त एक्टीवा MP 09 SL 7790 बरामद की गई।
आरोपी का वारदात करने का तरीका (MP Police Ujjain 2024)
MP Police Ujjain 2024 आरोपी रघुवीर माली निवासी जयसिंहपुरा ने रेकी कर बुजुर्ग फरियादी से रुपए छीनकर घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़िए….
• घर की बिजली भी अब रिचार्ज से चलेगी, जितना बैलेंस होगा उतनी ही बिजली चलेगी
नानाखेडा पुलिस का सराहनीय कार्य (MP Police Ujjain 2024)
MP Police Ujjain 2024 सराहनीय कार्य निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि अनिल ठाकुर, सउनि सतीश नाथ, प्र.आर. पियूष मिश्रा, आर. पुष्पराज सिंह, आर मुकेश मालवीय, आर कमल पटेल, आर उदित एवं सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।