Monday, December 23, 2024
Homeउज्जैनMP Police Ujjain-2024 ज्वेलर्स की दुकान पर हुई 20 लाख रुपये के...

MP Police Ujjain-2024 ज्वेलर्स की दुकान पर हुई 20 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी का पुलिस द्वारा 10 घंटे में किया पर्दाफाश

MP Police Ujjain-2024 उज्जैन पुलिस ने घटना में संलिप्त सभी बदमाश पुलिस के कब्जे में, चोरी गये शत प्रतिशत माल मश्रुका के अतिरिक्त भी माल बरामद किया

MP Police Ujjain-2024 मुख्य आरोपी बच्चों के माध्यम से योजनाबद्ध ढंग से कराते हैं वारदात, दिनांक 04 अप्रैल 2024 को कस्बा खाचरौद में 20 लाख की चोरी सूचना पर तत्काल अति. पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया। दिनांक 03 अप्रैल 2024 व 04.04.2024 की मध्य रात्रि को खाचरौद में मन्नालाल माणकलाल ज्वेलर्स की दुकान का अज्ञात बदमाशों द्वारा शटर उचकाकर 20 लाख रुपये कीमत के सोने व चाँदी के आभूषणों की चोरी की घटना जिसका पुलिस टीम द्वारा मात्र 10 घंटे में खुलासा करते हुए चोरी गया शत प्रतिशत माल बरामद किया तथा घटना में संलिप्त 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 02 विधि विवादित बालकों को कस्टडी में लिया गया।

यह भी पढ़े…..

• निजी स्कूल संचालकों की अब खेर नही, जिला प्रशासन ने किया हेल्पलाइन नम्बर जारी, जानिए पूरी जानकारी

घटना का विवरण (MP Police Ujjain-2024)

MP Police Ujjain-2024 कस्बा खाचरौद स्थित मन्नालाल माणकलाल ज्वेलर्स की दुकान का टूटा ताला देखकर संबंधित ज्वेलर्स को सूचना की जिस पर ज्वेलर्स महेन्द्र पिता माणकलाल नागदा जाति जैन उम्र 62 साल निवासी 24, अन्नपूर्णा मार्ग खाचरोद मौके पर उपस्थित हुए, दुकान के अंदर ज्वेलर्स द्वारा देखने पर ग्राहकों के गिरवी रखे चाँदी के आभूषण, चाँदी के नये आभूषण, सोने की अंगूठी, टाप्स, मंगलसूत्र, मुरकी आदि दुकान की तिजोरी में नहीं मिले कोई अज्ञात बदमाश दुकान का शटर उचकाकर तथा तिजोरी तोडकर चाँदी के आभूषण कुल वजन 21 किलो 990 ग्राम कीमत 17,30,000 रुपये तथा सोना वजन करीब 28 ग्राम कीमत 1,95,000 रुपये कुल लगभग 20 लाख का सामन चोरी होना बताया जो थाना खाचरौद पर फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्रं. 196/2024 धारा 457, 380 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े……

 महिंद्रा ने लांच किया पहला नया सीएनजी ट्रैक्टर (CNG Tractor), जानिए इसके लाभ और अन्य जानकारियाँ

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही (MP Police Ujjain-2024)

MP Police Ujjain-2024 अपराध 21 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी का होकर गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के उचित मार्गदर्शन में घटना की प्रत्येक एंगल से विवेचना प्रारंभ करते हुए पुलिस की एक टीम कस्बा खाचरौद एवं संदेहियों के कस्बा खाचरौद में आने जाने वाले मार्ग पर लगे सी.सी.टी.व्ही. केमरे खंगालने में तथा दूसरी टीम कस्बा खाचरौद एवं आसपास सम्पत्ति संबंधी अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार बदमाशों की धरपकड में तथा पुलिस की तीसरी टीम नागदा शहर के सम्पत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त बदमाशों की तलाश एवं धरपकड हेतु रवाना की गई। मौके पर फिगर प्रिंट, एफ.एस.एल., पुलिस डॉग स्काड एवं सायबर टीम से मौका मुआयना कराया गया। टीमों के संयुक्त प्रयास से घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त हुई तथा पुलिस को यह लीड मिली कि बदमाश घटना के बाद नागदा की ओर जाते दिखाई दिये, जिस पर नागदा के बदमाशों की धरपकड़ में लगी टीम को अलर्ट किया गया। स्थानीय मुखबिरी, पुलिस के सूत्र के आधार पर संभावित संदेहियों की पहचान के सुराग प्राप्त हुयें। संभावित संदेहियों के घटना स्थल पर उपस्थिति के संबंध में पडताल करने पर विधि विवादित बालकों के नाम पते ज्ञात हुए जिनकी पतारसी उनके पते पर करते घर से फरार होना ज्ञात हुआ लगातार नजर रखते एवं तलाश करते एवं पूछताछ करने पर घटना में अन्य दो आरोपियों की संलिप्ता सामने आई। बदमाशों द्वारा कस्बा खाचरौद में दिन के समय में रैकी कर योजनाबद्ध तरीके से रात्रि में टामी से दुकान का शटर उचकाकर घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े…

• अब मोबाइल पर बिना इंटरनेट के देख सकेंगे लाइव टीवी, जानिए पूरी जानकारी

कानून से बचने के लिये बच्चों से कराई वारदात (MP Police Ujjain-2024)

MP Police Ujjain-2024 आरोपी कालू उर्फ आरोपियों ने कानून से बचने के लिये बच्चों से कराई वारदात ओमप्रकाश तथा आरोपिया कैलाशी बाई उर्फ प्रकाशी बाई दोनों ही शातिर चोर हैं। तथा कैलाशी बाई के पति की मृत्यू उपरांत एक साथ रहते हैं। चोरी-चकारी ही इनका मुख्य काम-धंधा हैं। इनके पूर्व के आपराधिक रिकार्ड हैं।

MP Police Ujjain-2024

यह भी पढ़े……….

 व्हाटशाप (WhatsApp) पर इन नम्बरों की वीडियो काॅल (Video Call) ना उठाए, नही तो फंस जाएगें, जानिए पूरी जानकारी

वारदात करने का तरीका (MP Police Ujjain-2024)

MP Police Ujjain-2024 बदमाश रात्रि के समय चोरी करने के आदी हैं, तथा महिला साथ में होने से कोई शंका नहीं करते हैं इसलिये कालू उर्फ ओमप्रकाश अपने साथ कैलाशी बाई को रखता है और बच्चों से रैकी करवाकर अपराध करवाते है और घटनास्थल से कुछ दूरी पर खडे रह कर अपराध होने के उपरांत चोरी का माल लेकर फरार हो जाते हैं।

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी (MP Police Ujjain-2024)

MP Police Ujjain-2024 प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार है:-

  1. कालू उर्फ ओमप्रकाश उर्फ अजय पिता मदनलाल बोडाना  निवासी ग्राम सगवाली थाना महिदपुर रोड वर्तमान चेतनपुरा नागदा के विरूद्ध पूर्व के 06 अपराध जानकारी में आये हैं जो थाना नागदा बिरलाग्राम एवं खाचरौद के होकर चोरी नकबजनी और मारपीट के है। अन्य जिलों से अपराधिक रिकार्ड तलाश जा रहा है।
  2. कैलाशीबाई उर्फ प्रकाशीबाई पति शंकरलाल परमार जाति बागरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम गिंदवानिया वर्तमान चेतनपुरा नागदा के विरूद्ध पूर्व के 04 अपराध जानकारी में आये हैं जो थाना नागदा बिरलाग्राम एवं खाचरौद के होकर चोरी नकबजनी और मारपीट के है। अन्य जिलों से अपराधिक रिकार्ड तलाश जा रहा है।
  3. बाल अपचारी 02

यह भी पढ़े………

• टैक्स चोरी करने वालों पर बड़ी कार्यवाही, 23 टैक्स धारकों से वसूले करोड़ों रुपये, जानिए

पुलिस टीम ने किया खुलासा (MP Police Ujjain-2024)

MP Police Ujjain-2024 एस.डी.ओ.पी. खाचरौद श्रीमती पुष्पा प्रजापत, थाना प्रभारी खाचरौद निरीक्षक अमित सारस्वत, उनि प्रतीक यादव सायबर सेल एवं टीम, उनि नानकराम पटेल, उनि शांतिलाल मोर्य, उनि संतोष सिंह यादव, सउनि हरीओम यादव, सउनि प्रकाश डाबर, सउनि भूपेन्द्र सिंह बैंस, प्रआर, प्रेम सभरवाल सायबर सेल, प्र.आर. 789 गोपाल चावला, प्र.आर. 942 विद्याशंकर प्रजापत.. प्रआर चा.उम्मेदरा प्र.आर. 1330 समरथ बलसोडा, आर. 469 संजय सिंह राणावत, आर. 1408 विशाल मेवाडा.. आर. 58 सौदागर जाट, आर. 921 कृष्णा वैरागी, आर. 1431 रवि बैरागी, आर. 1596 दीन दयाल धनगर, आर. 702 हेमेन्द्र सिंह राठौर, आर. 1780 दिनेश मुनिया, आर, 466 विजय मुनिया, आर.एस.एफ. योगेन्द्र, सैनिक सुनील सिंह सायबर सेल। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जैन द्वारा टीम को 20,000 रू का ईनाम देने की घोषणा की है।

The Kerala Story MP-2023

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments