Saturday, June 15, 2024
Homeप्रदेशMP Nagari Nikayon Elections-2022 मध्यप्रदेश की 46 नगरीय निकायों में आम चुनाव...

MP Nagari Nikayon Elections-2022 मध्यप्रदेश की 46 नगरीय निकायों में आम चुनाव में मतदान 27 सितम्बर को होगा, 30 सितंबर को परिणाम

MP Nagari Nikayon Elections-2022 मध्यप्रदेश की 46 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन में मतदान 27 सितम्बर को होगा, 46 नगरीय निकायों में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किया निर्वाचन कार्यक्रम

MP Nagari Nikayon Elections-2022 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इन नगरीय निकायों में मतदान 27 सितम्बर को और मतगणना 30 सितम्बर को होगी। मतदान ईव्हीएम से होगा। संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।

यह भी पढ़ें…….

• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन

• ड्रोन से खेती करना हुआ आसान, घण्टों काम होगा अब मिनटों में

नामांकन की तिथि 5 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 सितंबर (MP Nagari Nikayon Elections-2022)

MP Nagari Nikayon Elections-2022 राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 5 सितम्बर, 2022 को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 12 सितम्बर (दोपहर 3 बजे तक) है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 13 सितम्बर को की जायेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। मतदान 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से होगी।

MP Nagari Nikayon Elections-2022

यह भी पढ़ें…….

• वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप

• क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, 01 जूलाई से होंगे नए नियम लागू, जानिए क्या बदलाव होंगे

• प्रदेश सरकार किसानों को 50 प्रतिशत तक का अनुदान देगी, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

इन 46 नगरीय निकायों में होगा चुनाव (MP Nagari Nikayon Elections-2022)

MP Nagari Nikayon Elections-2022 सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि जिला सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवाँ, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगाँव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका परिषद सारणी, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगाँव, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ और जिला रतलाम की नगर परिषद सैलाना में निर्वाचन होगा।

यह भी पढ़ें……

• विद्यार्थियों को जाति और मूल निवासी प्रमाण-पत्र विद्यालय में ही मिलेंगे- मुख्यमंत्री

• निशुल्क सिलाई मशीन कैसे प्राप्त करें, जाने पूरी जानकारी स्टेप टू स्टेप

• पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन और एसएमएस (SMS) से लिंक करें, देखें पूरी प्रोसेस प्रूफ के साथ

46 नगरीय निकायों में कुल मतदाता 8 लाख 42 हजार 515 (MP Nagari Nikayon Elections-2022)

MP Nagari Nikayon Elections-2022 राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि कुल 17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद में आम निर्वाचन होना है। इनमें से 6 नव-गठित नगर परिषद हैं। कुल वार्डों की संख्या 814 और कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1212, कुल मतदाता 8 लाख 42 हजार 515 हैं। इनमें से 4 लाख 25 हजार 370 पुरूष, 4 लाख 17 हजार 79 महिला एवं 66 अन्य मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें…..

आधार कार्ड (Aadhar Card) घर बैठे अपने मोबाइल से कैसे अपडेट करें, जानिए पूरी प्रोसेस

• मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में गरीबों को मिलेगा निशुल्क प्लाट (भूखण्ड), जानिए इस योजना में कैसे करें आवेदन

वोटों की गिनती होगी 30 सितंबर को (MP Nagari Nikayon Elections-2022)

MP Nagari Nikayon Elections-2022 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय निकायों के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इन नगरीय निकायों में मतदान 27 सितम्बर को और मतगणना 30 सितम्बर को होगी। मतदान ईव्हीएम से होगा। संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।

यह भी पढ़ें…….

Ladli Laxmi Yojana 2.0 Launch News-2022 लाड़ली लक्ष्मियों की उच्च शिक्षा का खर्च शासन वहन करेगा, मुख्यमंत्री ने कि लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच की

Big News of Ujjain Police-2022 नागदा के आदतन अपराधी का मकान दो बार किया गया धराशाही किया, मकान की कीमत लगभग 50 लाख रुपये

Vanvasi Leelao News-2022 संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से होगी 89 जनजातीय ब्लॉकों में “वनवासी लीलाओं” की प्रस्तुतियां

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों के । सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments