Saturday, June 15, 2024
Homeप्रदेशMatdata Suchi Mein Naam Kaise Jode-2023 मतदाता सूची में अपना नाम कैसे...

Matdata Suchi Mein Naam Kaise Jode-2023 मतदाता सूची में अपना नाम कैसे जोड़े, जानिए पूरी जानकारी

Matdata Suchi Mein Naam Kaise Jode-2023 मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के तरीके, एप्प एवं पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं, जानिए पूरी जानकारी

Matdata Suchi Mein Naam Kaise Jode-2023 मध्यप्रदेश के ​उज्जैन जिले के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए मतदाताओं को ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की गई है। कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल voters.eci.gov.in पर जाना होगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, हटाने के लिए फॉर्म-7 और संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरना होगा। इसके अलावा मतदाता अपने फॉर्म की स्थिति, मतदाता सूची में उसका नाम जुड़ा है या नहीं, उसके बारे में भी पता लगा सकते हैं। साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र, पोलिंग स्टेशन और बूथ लेवल अधिकारी के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…

• मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 जूलाई से आवेदन शुरु, जानिए कैसे करना है आवेदन

एप्प और पोर्टल के माध्यम से नाम जोड़े (Matdata Suchi Mein Naam Kaise Jode-2023)

Matdata Suchi Mein Naam Kaise Jode-2023 वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से ​भारत निर्वाचन आयोग के voters.eci.gov.in पोर्टल की तरह वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भी भारत निर्वाचन आयोग का ही एप है। इसे मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी मतदाता को नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, हटाने के लिए फॉर्म-7 और संशोधन के लिए फॉर्म-8 ऑनलाइन भरना होगा।

पोर्टल के माध्यम से नाम जोड़े

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निर्वाचन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट नेशनल वोटर सर्विसेज पोर्टल पर (National Voter Services Portal) पर जाना है, आप इस लिंक https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form6 के माध्यम से भी जा सकते है।
  • आप जैसे ही इस पेज पर जायेंगे आपके सामने एक फॉर्म-6 ओपन हो जायेगा।
  • यहाँ पर आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना है।
  • सभी जानकारी देने के बाद आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।

यह भी पढ़े…

• मध्यप्रदेश में अब नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ, जानिए पूरी जानकारी

वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से नाम जोड़े- सबसे पहले अपने फोन पर गूगल प्ले स्टोर से Voter Helpline ऐप डाउनलोड करें। एप्प के नीचे लेफ्ट साइड में EXPLORE लिखा दिखाई देगा। इस पर टैप करें। एक नई विंडो खुलेगी। इसमें ऊपर राइट साइड में लिखे LOGIN पर टैप करें, जो एक नए पेज पर ले जाएगा। यहां आपको NEW USER? लिखा दिखाई देगा। अगर वेबसाइट nvsp.in पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो NEW USER? पर टैप करके आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करके वही प्रक्रिया अपनानी होगी, जैसा ऊपर बताया गया है। वहीं, अगर आप वेबसाइट nvsp.in पर पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, तो LOGIN पर टैप करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें मोबाइल नंबर टाइप करें। एक OTP आएगा। अब आपको OTP और उसके ठीक नीचे बने बॉक्स में पासवर्ड टाइप करके नीचे बॉक्स में लिखे LOGIN NOW पर टैप करना होगा।

यह भी पढ़े…

• शास्त्रों के अनुसार भोजन करने का सही तरीका, जानिए

बीएलओ (BLO) के माध्यम से ऑफलाइन नाम जोड़े (Matdata Suchi Mein Naam Kaise Jode-2023)

Matdata Suchi Mein Naam Kaise Jode-2023 ऑफलाइन के लिए बीएलओ (BLO) से करें संपर्क ​मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि मतदाता ऑफलाइन भी आवेदन देकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवेदन भरकर अपने मतदान केंद्र के बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के पास जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त से शुरू हो रहे मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्र पर कार्यालयीन समय पर सुबह से शाम तक बैठेंगे। मतदाता वहां पर जाकर आवेदन दे सकते हैं।

Matdata Suchi Mein Naam Kaise Jode-2023

यह भी पढ़े………

• मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में युवाओं को मिलेगा लाभ, जानिए कब और कैसे करना है आवेदन

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज (Matdata Suchi Mein Naam Kaise Jode-2023)

Matdata Suchi Mein Naam Kaise Jode-2023 मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है:-

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट आदि)
  • पते का प्रमाण (राशन कार्ड, आपका पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोन या बिजली-पानी का बिल आदि)
घर पहुँचेगा मतदाता परिचय पत्र

Matdata Suchi Mein Naam Kaise Jode-2023 भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं का परिचय पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर तक पहुँचाने की सुविधा प्रदान की है। मतदाता सूची में नाम जुड़ जाने के बाद संबंधित मतदाता का मतदाता परिचय पत्र स्पीड पोस्ट के माध्मय से उनके द्वारा दिए गए पते पर पहुँचेगा। वोटर आईडी कार्ड के लिए मतदाता को परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।

यह भी पढ़े…

• प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम जारी, जानिए पूरी जानकारी

युवाओं से नाम जुड़वाने की अपील

Matdata Suchi Mein Naam Kaise Jode-2023 ​मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री राजन ने युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा हैं कि 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे समस्त युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आग्रिम रूप से ऑनलाइन, ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।

The Kerala Story MP-2023

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments