Saturday, June 15, 2024
Homeप्रदेशMatdata Suchi Main Naam Kaise Jode 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं...

Matdata Suchi Main Naam Kaise Jode 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने प्रदेश में 10 दिन चलेगा विशेष अभियान

Matdata Suchi Main Naam Kaise Jode मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किये

Matdata Suchi Main Naam Kaise Jode प्रदेश में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने प्रदेश में 10 दिन तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह विशेष अभियान हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय सहित समस्त शिक्षण संस्थानों में चलाया जाएगा। 10 अक्टूबर से अभियान की शुरुआत होगी और 20 अक्टूबर को समापन होगा। 10 दिन तक चलने वाले इस विशेष अभियान में युवा मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश श्री अनपुम राजन ने समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश भी जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें……….

• इस योजना में किसानों को गाय पालने पर 40 हजार और भैंस पालने पर 60 हजार मिलेंगे, जानिए पूरी प्रोसेस

• लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में ऑनलाइन करें, जानिए इस योजना के लाभ एवं पात्रता

किन-किन गतिविधियों से मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा (Matdata Suchi Main Naam Kaise Jode)

Matdata Suchi Main Naam Kaise Jode इन-इन गतिविधियों से मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा:-

  • प्रत्येक हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में नए युवा मतदाताओं को जागरूक करने बीएलओ की टीम जाएगी, इसके लिए बीएलओ दल का गठन किया जाएगा।
  • जिन छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनका नाम वोटर हेल्पलाइन एप्प से जोड़ा जाएगा।
  • मतदाताओं को जागरूक करने हर एक शिक्षण संस्थान में मतदाता जागरूकता के पोस्टर लगाए जाएंगे।
  • मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया जाएगा।
  • कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति कर उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • हर एक शिक्षण संस्थान में एक शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। उनका नाम एवं नंबर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजा जाएगा।
  • मतदाता साक्षरता क्लब, कैंपस एंबेसडर और निर्वाचन नोडल अधिकारियों को साल में एक बार प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • हर एक हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय और विश्व विद्यालय में नियुक्त नोडल अधिकारी और कैंपस एंबेसडर का नाम, मोबाइल नंबर संस्थानों में सुरक्षित स्थानों पर लिखा जाएगा।

मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े (Matdata Suchi Main Naam Kaise Jode)

Matdata Suchi Main Naam Kaise Jode  मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम इस प्रकार जोड़े:-

  • मतदाता सूची मे अपना नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाईट www.nvsp.in को खोलना होगा।
  • इस आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद आपको Voter Portal के ऊपर क्लिक करना है।
Voter List Me Apna Naam Online Kaise Jode
  • अब आपको सामने वोटर पोर्टल का होमपेज ओपन हो जाएगा। यहाँ पर आप फ़ेसबुक आईडी, जीमेल अकाउंट,आदि के द्वारा लॉगिन कर सकते है। या फिर मोबाईल नंबर / ईमेल आईडी / वोटर आईडी नंबर डाले और पासवर्ड भरने के बाद आपको आपको कुछ नंबर दिखाई देंगे, आपको नंबर को Solve करने के बाद भर देना है। और Login के बटन पर क्लिक करके Login कर लेना है।
Matdata Suchi Main Naam Kaise Jode 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने प्रदेश में 10 दिन चलेगा विशेष अभियान
  • लॉगिन करने के बाद आपको New Voter Registration के ऊपर आपको क्लिक करने के बाद Let’s Start के ऊपर क्लिक करना है।
Voter List Me Apna Naam Online Kaise Jode
  • अगले पेज पर आने के बाद आपको Yes, I am applying for the first time के ऊपर आपको क्लिक करने के बाद आपको Save & Continue के ऊपर क्लिक करना है।
Voter List Me Apna Naam Online Aur Offline Kiase Jode
  • नए पेज पर आने के बाद आपको Yes, I am Indian Citizen के ऊपर क्लिक करने के बाद Save & Continue के ऊपर क्लिक करे।
Voter List Me Apna Naam Online Aur Offline Kiase Jode
  • इसके बाद सबसे पहले आपको अपनी जन्म दिनांक को भरना है। अपने जन्म स्थान को ( Birth Place ) को भरे। स्टेट, और जिला का नाम भरने के बाद। Date Of Birth के लिए कोई एक Documents को चुनना होगा। जैसे मैंने आधार कार्ड को सिलेक्ट किया है। इसके बाद आपको आधार कार्ड के नंबर डाल देना है और आधार कार्ड की फोटो को अपलोड कर देना है।

यह भी पढ़ें…….

• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन

• ड्रोन से खेती करना हुआ आसान, घण्टों काम होगा अब मिनटों में

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज (Matdata Suchi Main Naam Kaise Jode)

Matdata Suchi Main Naam Kaise Jode  मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज इस प्रकार है:-

  1. महिला या पुरुष आवेदक का 18 वर्ष से अधिक का होना जरूरी है।
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. पहचान पत्र ( पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / मार्कशीट )
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्म प्रमाण पत्र ( बर्थ सर्टिफिकेट )
  6. रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  7. मोबाईल नंबर आदि।

यह भी पढ़ें…….

एमपी ऑनलाइन कियोस्क (MP Online Kiosk) डालने के लिए कैसे करे आवेदक, जानिए पूरी प्रोसेस

मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण समय सीमा में किया जाए- प्रमुख राजस्व आयुक्त

मतदाता सूची में नाम जोड़ने से संबंधित प्रश्नोत्तर (Matdata Suchi Main Naam Kaise Jode)

Matdata Suchi Main Naam Kaise Jode मतदाता सूची में नाम जोड़ने से संबंधित प्रश्नोत्तर इस प्रकार है:-

प्रश्न-1 मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए कौनसा फॉर्म भरना होगा?
उत्तर- मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए आपको फॉर्म 6 भरना होगा।

प्रश्न-2 मतदाता सूची में ऑनलाइन अपना नाम जोड़ने की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?
उत्तर- अगर आप भी ऑनलाइन मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना चाहते है तो आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट यह www.nvsp.in है।

प्रश्न-3 मतदाता सूची में अपना नाम कैसे जुडवाएं?
उत्तर- मतदाता सूची में अपना नाम बीएलओ (BLO) के माध्यम से जुड़वा सकते हैं।

यह भी पढ़ें…….

• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप

ई-श्रम कार्ड धारकों कर लिए खुशखबरी, एक-एक हजार रुपये आना शुरु, ऐसे करें चेक अपने पैसे

• वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप

Stand Up India Yojana Main Online Apply-2022 स्टैंड अप इंडिया योजना में महिलाओं को मिलेगा 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन, जानिए इस योजना के लाभ

जुड़िये DC News 24 से

ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

यदि आप DC News 24 संवाददाता बनना चाहते हैं, तो 99939-19399 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments