Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain MP-2023 महाकालेश्वर मंदिर में आगामी महाशिवरात्रि पर्व के पर शीघ्र दर्शन व्यवस्था बन्द रहेगी, श्रद्धालुओं को पिछले वर्ष की तरह पानी की बोतल उपलब्ध करवाई जायेगी, ओर दर्शनार्थी के लिए 2 कि.मी. लम्बाई में कारपेट बिछाई जाएगी
Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain MP-2023 मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर की नगरी में आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं के लिये सुगम दर्शन की व्यवस्था करने हेतु आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में त्रिवेणी संग्रहालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के प्रवेश तथा निर्गम की व्यवस्था तथा जूता स्टेण्ड की व्यवस्था समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। महाशिवरात्रि पर्व पर शीघ्र दर्शन व्यवस्था बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग को आवश्यक बेरिकेट्स की व्यवस्था अन्य जिलों से एक सप्ताह में करने के लिये कहा गया है।
यह भी पढ़ें……
• पेट की गैस की समस्या से तुरंत आराम, जानिए ईलाज के घरेलू नुस्खे
• थाइरॉइड का रामबाण ईलाज जाने, महिलाओं में बढ़ रहा है थाइरॉइड
मंदिर के आस पास लगभग सात हजार मीटर लम्बाई के बेरिकेट लगाए जाएंगे (Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain MP-2023)
Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain-2023 बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि लगभग सात हजार मीटर लम्बाई के बेरिकेट की व्यवस्था हो गई है, शेष आसपास के जिलों से मंगवाये जायेंगे। कलेक्टर ने श्रद्धालुओं के पैर जले नहीं, इसलिये जूता स्टेण्ड के बाद दो किलो मीटर लम्बाई में एवं आवश्यकता अनुसार और अधिक कारपेट लगाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कहा है कि कारपेट रोल न हो, इसके लिये नामजद कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये। कलेक्टर ने इसी के साथ गत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को पेयजल के लिये 250 मिली की बॉटल नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिये कहा है।
यह भी पढ़ें……….
• इस योजना में किसानों को गाय पालने पर 40 हजार और भैंस पालने पर 60 हजार मिलेंगे, जानिए पूरी प्रोसेस
• लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में ऑनलाइन करें, जानिए इस योजना के लाभ एवं पात्रता
कलेक्टर ने मंदिर के आस-पास के अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिये (Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain MP-2023)
Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain MP-2023 कलेक्टर ने बैठक में मन्दिर परिक्षेत्र के आसपास के अतिक्रमण हटाने के लिये नगर निगम को निर्देशित किया है तथा मन्दिर प्रशासक को आवश्यक एलईडी एवं सीसीटीवी लगाने के लिये कहा है। अस्थाई फायर स्टेशन, दिशा सूचक बोर्ड लगाने एवं अस्थाई मीडिया सेन्टर बनाने के लिये भी प्रशासक को निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें……
• अब आप 5 लाख तक का निशुल्क ईलाज कराएं, जाने पूरी प्रोसेस
• बेटियों के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मिलेंगे 55 हजार, जानिए पूरी प्रोसेस
महाशिवरात्रि पर्व की बैठक में उपस्थित अधिकारीगण (Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain MP-2023)
Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain MP-2023 महाशिवरात्रि पर्व की व्यवस्था के लिये आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, महाकालेश्वर मन्दिर समिति के सदस्य श्री प्रदीप गुरू, श्री राजेंद्र गुरू एवं श्री श्रीराम गुरू, एडीएम श्री संतोष टैगोर, प्रशासक श्री संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक, एएसपी श्री अभिषेक आनन्द, उप पुलिस अधीक्षक श्री एसपीएस राठौर सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…….
• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप
• ई-श्रम कार्ड धारकों कर लिए खुशखबरी, एक-एक हजार रुपये आना शुरु, ऐसे करें चेक अपने पैसे
चारधाम मंदिर के सामने से दर्शन की कतार (Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain MP-2023)
Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain MP-2023 महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति द्वारा पर्याप्त इंतजाम जुटाए जा रहे हैं। दर्शनार्थियों को कर्कराज मंदिर पार्किंग से चारधाम मंदिर तक आने के लिए समिति निःशुल्क ई रिक्शा तथा मैजिक वाहन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। चारधाम मंदिर के सामने से दर्शनार्थी दर्शन की कतार में लगेंगे। श्रद्धालुओं की तीन कतार रहेगी। दो कतार सामान्य दर्शनार्थियों के लिए तथा एक कतार 250 रुपये के शीघ्र दर्शन टिकट वाले श्रद्धालुओं की रहेगी। रेलवे स्टेशन,देवास गेट व नानाखेड़ा बस स्टैंड से श्रद्धालु सुविधा से आवागमन कर सकते हैं। आटो रिक्शा, ई-रिक्शा तथा मैजिक वाहन हरिफाटक ओवरब्रिज तक आएंगे। हरिफाटक ओवरब्रिज के नीचे से भी वाहनों का आवागमन होगा। लोक परिवहन के साधन से आने वाले श्रद्धालु जयसिंहपुरा मार्ग से सीधे चारधाम मंदिर तक आ-जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें…….
• प्रदेश में जनवरी में मावठे की बारिश और ओलावृष्टि कहां होगी, जानिए पूरी जानकारी
• पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीये जलाए जाएंगे (Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain MP-2023)
Mahakaleshwar Jyotirlinga Ujjain MP-2023 इस बार महाशिवरात्रि पर्व को खास तरीके से मनाया जा रहा है। पर्व के दिन 01 मार्च 2023 को शहर भर में 21 लाख दीये जलाए जाएंगे। पवित्र शिप्रा नदी के घाटों पर ही 12 लाख दीये प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इसके लिए कई सामाजिक संगठन, संस्थाएं और समाजसेवी आगे आए हैं। प्रशासन ने भी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के तीरे रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, गुरनानक घाट, नृसिंह घाट, सुनहरी घाट, रविदास घाट पर एक वक्त में 13 लाख मिट्टी के दीये प्रज्ज्वलित करने का रिकार्ड बनाया जाएगा। महाकाल मंदिर में 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। शहर के हृदय स्थल टावर चौक पर 84 महादेव की रंगोली बनाई जाएगी। यहीं 51 सदस्यीय बैंड भजनों की प्रस्तुति भी देगा। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ कई सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संगठनों ने तैयारी पूरी कर ली है। उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ और नगर निगम के अपर आयुक्त आशीष पाठक ने कहा है कि रामघाट पर दीप प्रज्ज्वलन का पूर्वाभ्यास करवा लिया गया है। 13 लाख दीयों को 5777 ब्लाक में जमाया जा रहा है। एक ब्लाक में 225 दीये रखे जा रहे हैं। रात होने से पहले सभी दीयों में बाती लगाकर तेल भर दिया जाएगा। पूर्वाभ्यास में पता चला है कि दो व्यक्तियों द्वारा 225 दीयों को प्रज्ज्वलित करने के लिए 50 से 60 मिनट चाहिए। 18 मिनट तेल भरने में, 22 मिनट बाती डालने में और 10 मिनट बाती को कपूर के जरिये जलाने में खर्च होंगे। गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम ने पूर्वाभ्यास की फोटो-वीडियो रिकार्डिंग भी की है।