Saturday, June 15, 2024
Homeउज्जैनMahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023 बाबा महाकाल की चौथी सवारी, श्री उमा...

Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023 बाबा महाकाल की चौथी सवारी, श्री उमा महेश के स्वरूप में दर्शन देंगे दर्शन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी तैनात, जानिए पूरी जानकारी

Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023 विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री बाबा महाकालेश्वर की चतुर्थ सवारी में विशेष व्यवस्थाएं रहेगी, आज बाबा महाकालेश्वर अपने भक्तों को श्री उमा महेश के स्वरूप में दर्शन देंगे, सवारी मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा।

Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023 मध्यप्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण/भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम 31 जुलाई को निकाली जायेगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर भगवान की चतुर्थ सवारी में पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव और नन्दी रथ पर उमा-महेश के स्वरूप में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

यह भी पढ़े…

• बाबा महाकाल की सवारी पर टिप्पणी करने वाले को जेल भेजा, आरोपी ने वीडियों में दी सफाई, जानिए पूरी जानकारी

भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे (Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023)

Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023 श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। उसके पश्चात भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी जावेगी।उसके बाद सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। जहॉ क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जावेगा। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यीनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

यह भी पढ़े…

• देश में तेजी से फैल रहा है आई फ्लू, जानिए इसके लक्षण एवं बचने के उपाय

भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी का प्रसारण श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के फेसबुक पेज पर होगा (Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023)

Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023 महाकाल सवारी के दौरान श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि, कृपया सवारी मार्ग में सडक की ओर व्यापारीगण भट्टी चालू न रखें और न ही तेल का कढाव रखें। दर्शना‍र्थी सवारी में उल्टी दिशा में न चलें और सवारी निकलने तक अपने स्थान पर खडे रहें। दर्शनार्थी कृपया गलियों में वाहन न रखें। श्रद्धालु सवारी के दौरान सिक्के , नारियल, केले, फल आदि न फैंकें। सवारी के बीच में प्रसाद और चित्र वितरण न करें। इसके अलावा पालकी के आसपास अनावश्यक संख्या में लोग न रहें।

यह भी पढ़े…

• मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना की हुई शुरुआत, जानिए इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा

बाबा महाकाल की चौथी सवारी के संबंध में प्रशासन की अपील (Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023)

Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023 बाबा महाकाल की चौथी सवारी के संबंध में प्रशासन ने जो अपील की है, वो इस प्रकार है:-

  • बाबा की सवारी एवं भक्तमंडलो के साथ लगी रस्सा पार्टियों में ट्रेंड पुलिस बल एवं वोलंटियर्स को ही शामिल किया जायेगा, अन्य लोगों को नही।
  • बाबा की सवारी में पारंपरिक भक्त मंडल ही उनकी निर्धारित सदस्य संख्या अनुसार शामिल किए जायेंगें, अन्य भक्त मंडल सवारी में शामिल नहीं किए जाएंगे।
  • बाबा की सवारी दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालु पूर्व से ही सवारी मार्ग के दोनो ओर निर्धारित स्थान पर पहुंच कर वही से पालकी के दर्शन करे पालकी को छूने के लिए झूमा झटकी न करे।
  • बाबा की सवारी हमेशा भक्ति भाव से निकली जाती रही है, सवारी का आनंद ले, सवारी मार्ग में एकत्रित होकर अनावश्यक अवरोध न करे,जिससे कि बिलंब न होते हुए पालकी निर्धारित समय पर बापिस मंदिर पहुंच सके।
  • बाबा की सवारी न केवल उज्जैन बल्कि पूरे भारतवर्ष में इस तरह का विशिष्ट आयोजन है संपूर्ण देश से श्रद्धालु इसे देखने हेतु आए हुए है। इसकी गौरव एवं गरिमा में वृद्धि तभी हो सकती है जब सभी समुदाय के लोगो का इसमें सकारात्मक सहयोग करे।
  • सोशल मीडिया पर सवारी के संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी, असत्य तथ्य या एडिटेड विडियोज आदि पोस्ट न करे।
  • सम्पूर्ण शहर में शांति व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात है, श्रद्धालु निश्चित होकर भक्ति भाव से सवारी का आनंद ले। यदि कोई नियम, कानून का उल्लंघन करता है तो संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े…

• मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में दूसरे चरण के आवेदन आज से भरे जाएगें, नया फाॅर्म जारी, जाने कैसे डाउनलोड करें

श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी के संबंध में एक दिन पूर्व जन प्रतिनिधियों की बैठक हुई (Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023)

Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023 श्री महाकालेश्वर भगवान सवारी में होने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में श्री महाकालेश्वर मंदिर कंट्रोल रूम में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। जिसमें डाॅ. मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री म.प्र.शासन, श्री अनिल फिरोजिया सांसद उज्जैन, श्री विभाष उपाध्याय उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद म.प्र. शासन, श्री पारसचंद्र जैन विधायक उज्जैन उत्तर, श्री मुकेश टटवाल महापौर नगर पालिक निगम, उज्जैन, श्रीमती कलावती यादव अध्यक्ष नगर पालिक निगम, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, ए.एस.पी. श्री आकाश भूरिया, श्री संदीप सोनी प्रशासक एवं अपर कलेक्टर, श्री अनुकूल जैन अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, महंत श्री विनीत गिरी श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाडा श्री महाकालेश्वर मंदिर, पुजारी श्री प्रदीप गुरू, श्री राजेन्द्र शर्मा (गुरू), श्री राम पुजारी, सदस्य श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अतिरिक्त प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य श्री महेश पुजारी, श्री आशीष पुजारी, श्री राजेश पुजारी, पुरोहित श्री सत्यनारायण जोशी, श्री गोविन्द शर्मा, श्री जगदीश शुक्ला, श्री दीपक मित्तल आदि उपस्थित हुए।

Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023 बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सवारी व्यवस्था, दर्शन व्यवस्था के संबंध में अपने-अपने सुझाव दिये गये। जिसमें प्रमुख रूप से भजन मंडलियों में शामिल सदस्यों की संख्या सीमित करने एवं मंडलियों में अनाधिकृत रूप से शामिल होने वाले भक्तों का प्रवेश न हो इसका विशेष ध्यान रखने, सभामंडप में अनावश्यक रूप से भीड एकत्रित न होने व भगवान श्री महाकालेश्वर की पालकी समय पर मंदिर पहुंचने के संबंध में सुझाव दिये गये।

Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023

यह भी पढ़े…

• दस वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना हुआ अनिवार्य, जानिए कैसे करें ऑनलाइन अपडेट

सवारी में ये प्रतिबंध रहेगा (Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023)

Mahakal Sawan Sawari Ujjain MP-2023 महाकाल की सवारी साथ ही सवारी में मुखौटे, ठेले, डी.जे., फोटो लेकर चलने पर प्रतिबंध रहे। भजन मंडली के नाम व भगवान के बैनर के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति विशेष का प्रचार-प्रसार संबंधित बैनर, होर्डिंग आदि नहीं लगाया जाये, साथ ही कई भक्त भगवान का स्वरूप धारण कर सवारी में सम्मिलित होकर फोन आदि के माध्यम से भक्तों के साथ फोटोग्राफी आदि करवाते है, जिससे सवारी में अनावश्यक विलंब होता है। बैठक में सुझाव दिया गया कि, श्री महाकालेश्वर भगवान की पालकी सवारी मार्ग में आने वाले देवस्थानों पर ही परंपरागत रूप से पूजन हेतु रूके, जिससे पालकी नियत समय पर मंदिर पहुंच सकेगी, और अनावश्यक रूप से पालकी के आस-पास आने वाले भक्तों को धक्का-मुक्की का सामना नहीं करना पडेगा। श्री महाकालेश्वर भगवान की पालकी के पास कपूर, दीपक आरती न कर जलात्मक आरती करने का सुझाव दिया गया, जिससे किसी भी प्रकार की हानि न हो।

The Kerala Story MP-2023

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments