Monday, December 23, 2024
Homeउज्जैनमहाकाल रोपवे प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य अक्टूबर 2024 से शुरु होगा, जानिए

महाकाल रोपवे प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य अक्टूबर 2024 से शुरु होगा, जानिए

महाकाल रोपवे का कार्य दो साल में बनकर तैयार होगा (Mahakal Ropeway Project News Ujjain MP-2024) महाकाल रोपवे, यूटिलिटी शिफ्टिंग और आवश्यक अनुमति शीघ्र जारी करने के संबंधित विभागों को दिए गए निर्देश

Mahakal Ropeway Project News Ujjain MP-2024 मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उज्जैन रेलवे स्टेशन से श्री महाकालेश्वर मंदिर तक महाकाल रोपवे बनाने का अभूतपूर्व निर्णय लिया गया हैं। रोपवे प्रोजेक्ट में गति लाने के लिए शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन उज्जैन में प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम श्री अविनाश लवानिया, उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, सीईओ नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड श्री प्रकाश गौर की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।

यह भी पढ़िए….

• आपकी ग्राम पंचायत में क्या-क्या कार्य किये गये, सभी कार्यों को ऑनलाइन (Online) देखें

महाकाल रोपवे की लंबाई 1.76 किलोमीटर, महाकाल रोपवे में 3 स्टेशन, 13 टावर और 48 केबिन बनेंगे (Mahakal Ropeway Project News Ujjain MP-2024)

Mahakal Ropeway Project News Ujjain MP-2024 बैठक में नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड के पदाधिकारी श्री जिगर ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल रोपवे प्रोजेक्ट का कार्य अक्टूबर 2024 से प्रारंभ किया जाएगा। प्रोजेक्ट को पूरा करने की अवधि अक्टूबर 2026 निर्धारित हैं। महाकाल रोपवे रेलवे स्टेशन उज्जैन से त्रिवेणी होते हुए गणेश कॉलोनी तक बनाया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 1.76 किलोमीटर होगी।

यह भी पढ़िए…..

• प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 योजना को मिली मंजूरी, जानिए किन-किन को मिलेगा इसका लाभ

महाकाल रोपवे में 3 स्टेशन, 13 टावर और 48 केबिन स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक केबिन की बैठक क्षमता लगभग 10 व्यक्तियों की होगी और ट्रैवल टाइम लगभग 7 मिनट होगा। रोपवे में मोनोकेबल डिटैचेबल गोंडोला टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। इंटीग्रेटेड रेस्क्यू सिस्टम और वर्टिकल रेस्क्यू सिस्टम रोपवे में रहेंगे।

रोपवे की क्षमता लगभग 2000 यात्री प्रति दिशा प्रति घंटा होगी (Mahakal Ropeway Project News Ujjain MP-2024)

Mahakal Ropeway Project News Ujjain MP-2024 प्रबंध संचालक एमपीआरडीसी लवानिया ने निर्माण एजेंसी एमएस इंफ्रा लिमिटेड को निर्देश दिए की प्रोजेक्ट का कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से हो। निर्माण कार्य सुचारू रूप से जारी रहे। प्रोजेक्ट में आने वाली समस्याओं का आपसी समन्वय से त्वरित निराकरण किया जाएं। प्रोजेक्ट से जुड़े सभी संबंधित विभाग और एजेंसियां बाबा महाकाल के कार्य के लिए सकारात्मक मानसिकता से एक साथ काम करें। रेलवे,नगर निगम, एमपीईबी , स्मार्ट सिटी यूटिलिटी शिफ्टिंग और आवश्यक अनुमतिया जारी करने का कार्य तेजी से करें।

यह भी पढ़िए…..

• घर बैठे आधार कार्ड में नाम, सरनेम, पता, जन्मतिथि आदि चेंज करें, जानिए पूरी प्रोसेस

Mahakal Ropeway Project News Ujjain MP-2024 गौरतलब है कि महाकाल रोपवे प्रोजेक्ट में नोडल विभाग मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, कंसल्टेंसी एजेंसी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड और निर्माण एजेंसी एमएसइंफ्रा लिमिटेड को बनाया गया है।एमपीइंफ्रा लिमिटेड जिसे आवश्यक उपकरण ऑस्ट्रिया की डॉपेल मायर कंपनी द्वारा उपलब्ध कराएं जायेंगे।

निर्माण का लक्ष्य सिंहस्थ-2028 के पहले रखा गया (Mahakal Ropeway Project News Ujjain MP-2024)

Mahakal Ropeway Project News Ujjain MP-2024 इसके निर्माण का लक्ष्य सिंहस्थ-2028 के पहले रखा गया है। सड़क विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, कंपनी को 24 माह में रोप वे बनाना होगा और उसका संचालन, रखरखाव भी वही करेगी। उधर, इसके लिए लोक निर्माण विभाग एवं नेशनल हाईवे लाजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड के बीच जो अनुबंध हुआ है, उस पर गुरुवार को मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने भी अनुमति प्रदान कर दी।

यह भी पढ़िए….

• ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, बिना आरटीओ‌ (RTO) जाए, घर बैठे डाइविंग लाइसेंस बनाए, जानिए पूरी प्रोसेस

रोपवे के निर्माण कार्य में सुरक्षा और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा (Mahakal Ropeway Project News Ujjain MP-2024)

Mahakal Ropeway Project News Ujjain MP-2024 सीईओ नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड ने कहा कि निर्माण कार्य में सुरक्षा और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। सुरक्षा के सभी आयामों पर विचार किया जाए। निर्माण कार्य के दौरान यातायात पुलिस से समन्वय कर व्यवस्थित बैरिकेडिंग की जाए। लेबर्स हेलमेट आदि आवश्यक सुरक्षा का ध्यान रखें।

यह भी पढ़िए….

• उज्जैन-मक्सी फोरलेन रोड़ 700 करोड़ में बनेगा फोरलेन, पैदल चलने वालों के लिए सर्विस बनेगी, जानिए पूरी जानकारी

Mahakal Ropeway Project News Ujjain MP-2024 बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, डीएम डीआरएम रतलाम श्री पीयूष पांडे ,निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन विकास प्राधिकरण श्री संदीप सोनी, सहायक कलेक्टर श्री गगन मीना, संभागीय प्रबंधक एमपीआरडीसी श्री मनवानी, जोनल ऑफिसर एनएचएलएमएल एसएच मधुकर, डिविजनल ऑफिसर एनएचएलएमएल श्री रवीन्द्र गुप्ता, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्रीजुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments