Saturday, June 15, 2024
Homedc newsMahakal Mandir Ujjain MP-2023 उज्जैन में महाकाल मंदिर में श्रावण महिने में...

Mahakal Mandir Ujjain MP-2023 उज्जैन में महाकाल मंदिर में श्रावण महिने में दर्शनार्थियों एवं पार्किंग की क्या व्यवस्था रहेगी, जानिए पूरा प्लान

Mahakal Mandir Ujjain MP-2023 श्रावण मास में श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिये आने वाले दर्शनार्थियों के लिये यातायात पार्किंग एवं डायवर्शन प्लान दिनांक 04 जूलाई 2023 से 10 सितम्बर 2023 तक रहेगा

Mahakal Mandir Ujjain MP-2023 बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में सावन का महीना जोर-शोर से मनाया जाता है। इस दौरान पूरे श्रावण महिने में बाबा महाकाल के करोड़ों भक्त दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर पहुंचते हैं। ऐसे में भक्तों को बाबा के दर्शन कराने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस वर्ष दो श्रावण होने के कारण बाबा महाकाल की नगरी में बाबा महाकाल की 10 सवारी निकलेगी। साथ ही उज्जैन में धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए नगर पालिका निगम ने आज 4 बसों की शुरूआत की है, जिसमें मात्र 100 रुपए के किराए में उज्जैन के प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए जा सकेंगे।

यह भी पढ़े…..

• महिलाओं को मिलेगा निशुल्क मोबाइल फोन एवं साथ में तीन साल तक का इंटरनेट भी फ्री मिलेगा, जानिए पूरी प्रोसेस

श्रावण मास में श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग तथा डायवर्शन प्लान (Mahakal Mandir Ujjain MP-2023)

Mahakal Mandir Ujjain MP-2023 श्रावण मास में श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग प्लान इस प्रकार है:-

  • महाकाल मंदिर प्रवेश मार्ग  श्रावण मास में महाकाल मंदिर प्रवेश व्यवस्था इंटरपिटीशन चौराहे पर महाकाल लोक गेट से होते हुये नदी द्वार, मानसरोवर गेट होते हुये रहेगी।
  • ️इसके अतिरिक्त 250 / रूपये शीघ्र दर्शन पास वाले दर्शनार्थियों का प्रवेश हरसिद्धी माता चौराहा होते हुये बड़ा गणेश मंदिर के पास गेट क्रमांक 04 से रहेगा।

पार्किंग एवं डायवर्शन व्यवस्था (Mahakal Mandir Ujjain MP-2023)

Mahakal Mandir Ujjain MP-2023 पार्किंग एवं डायवर्शन व्यवस्था इस प्रकार है:-

  1. इन्दौर, देवास एवं भोपाल की ओर से आने वाले दर्शनार्थी लालगेट से होते हुऐ हरिफाटक चौराहा पर निम्नानुसार पार्किंग में वाहन पार्किंग कर सकेंगे। उसके बाद दर्शन के लिये हरिफाटक ब्रिज से होते हुये इंटरपिटीशन चौराहा, महाकाल लोक गेट तक पैदल जा सकेगें।
  2. ️मन्नत गार्डन पार्किंग चार पहिया वाहनों की क्षमता – 450 ️2. वाकडकर ब्रिज पार्किंग चार पहिया वाहनों की क्षमता 400 वाहन है।
  3. ️हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग  चार पहिया वाहनों की क्षमता 400 वाहन है।

यह भी पढ़े…..

आज 1 जूलाई से देश में 10 बड़े नियमों में बदलाव, जानिए क्या बदलाव होंगे

हरिफाटक चौराहा से कचरा घर जंतर-मंतर लालपुल टर्निंग नृसिंहघाट टर्निंग से डायवर्शन (Mahakal Mandir Ujjain MP-2023)

Mahakal Mandir Ujjain MP-2023 हरिफाटक चौराहा से कचरा घर जंतर-मंतर लालपुल टर्निंग नृसिंहघाट टर्निंग से निम्न पार्किंग की ओर वाहनों को भेजा जायेगा, जो इस प्रकार है:-

  1. ️कर्कराज पार्किंग  चार पहिया वाहनों की क्षमता 1000 वाहन है।
  2. ️भील समाज पार्किंग चार पहिया वाहनों की क्षमता 700 वाहन है।
  3. ️कलोता समाज  दो पहिया वाहनों की क्षमता  2000 वाहन है।
  4. ️नृसिंहघाट पार्किंग  चार पहिया वाहनों की क्षमता  250 वाहन है।
  5. ️उपरोक्त पार्किंग भर जाने के बाद उजड़खेडा चौराहा से मुरलीपुरा, शंकराचार्य चौराहा से वाहनों को कार्तिक मेला मैदान पार्किंग में भेजे जायेगें।
  6. बड़नगर, रतलाम, नागदा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने चार पहिया वाहन कार्तिक मेला ग्राउंड में पार्क कर सकेंगे।
  7. बड़नगर, रतलाम, नागदा की ओर से दो पहिया वाहनों से आने वाले दर्शनार्थी अपना वाहन शंकराचार्य चौराहा, सिहस्थद्वार छोटी रपट से गणगौर दरवाजा होते हुये रामानुज कोट से हरसिद्धीपाल पार्किंग में जाकर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
  8. आगर रोड से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन नकोडियाआम चौराहा, खाक चौक जाट धर्मशाला, पिपलीनाका, जूना सोमवारिया से होते हुये कार्तिक मेला मैदान में जाकर पार्क कर सकेंगें।
  9. मक्सी रोड की ओर से आने वाले दर्शनार्थी पाडयाखेडी चौराहा, पाईप फैक्ट्री चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे से होते हुये हरिफाटक चौराहे के पास पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

Mahakal Mandir Ujjain MP-2023

यह भी पढ़े…..

महिला थाने में दरोगा ने अपनी गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, जानिए पूरा मामला

डायवर्सन प्लान एवं प्रतिबंधित मार्ग (Mahakal Mandir Ujjain MP-2023)

Mahakal Mandir Ujjain MP-2023 डायवर्सन प्लान / प्रतिबंधित मार्ग इस प्रकार है:-

  1. ️बड़नगर, रतलाम, नागदा, मंदसौर एवं नीमच जाने वाले बड़े वाहन एवं बसें शांति पैलेस चौराहे से डायवर्ट रहेगें।
  2. ️देवास गेट बस स्टैण्ड से भारी वाहन एवं बसें हरिफाटक टी एवं हरिफाटक चौराहे तरफ नही जा सकेंगे।
  3. ️चार पहिया वाहन हरिफाटक टी से बेगमबाग, कोट मोहल्ला एवं गोपाल मंदिर तरफ नहीं जा सकेंगे।
  4. ️चार पहिया वाहन दौलतगंज चौराहे से कोट मोहल्ला तरफ, तेलीवाड़ा चौराहे से दानीगेट तरफ, कार्तिक चौक से हरसिद्धी पाल तरफ नहीं जा सकेंगे।

यह भी पढ़े…..

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में दूसरे चरण के आवेदन कब होंगे शुरु,  

वी.आई.पी. मार्ग (VIP Marg) एवं समस्त प्रोटोकॉल व्यवस्था (Mahakal Mandir Ujjain MP-2023)

Mahakal Mandir Ujjain MP-2023 वी.आई.पी. मार्ग (VIP Marg) एवं समस्त प्रोटोकॉल व्यवस्था इस प्रकार है:-

  • ️वी.आई.पी. (VIP) एवं प्रोटोकॉल के वाहन तीन बत्ती चौराहा से चामुण्डा माता चौराह, देवास गेट, गदापुलिया, हरिफाटक टी. बेगमबाग से सीमेटेड मार्ग होकर भारत माता मंदिर पार्किंग में जा सकेगें।

इमरजेंसी प्लान (Mahakal Mandir Ujjain MP-2023)

Mahakal Mandir Ujjain MP-2023 इमरजेंसी प्लान इस प्रकार है:-

  • यदि अंदर की सभी पार्किंग भर जाती है तो इन्दौर, देवास की ओर से आने वाले वाहनों की इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में खड़ा कराया जायेगा। इंजीनियरिंग कॉलेज पार्किंग की पार्किंग भर जाने पर इन्दौर से आने वाले वाहनों की प्रशांतिधाम चौराहा के पास मैदान में पार्किंग कराया जायेगा।

यह भी पढ़े…..

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में युवाओं को मिलेगा लाभ, जानिए कब और कैसे करना है आवेदन

आम जनता से अनुरोध है कि सावन मास में निम्नलिखित मार्गो को प्रयोग करने से बचें (Mahakal Mandir Ujjain MP-2023)

Mahakal Mandir Ujjain MP-2023 आम जनता से अनुरोध है कि सावन मास में निम्नलिखित मार्गो को प्रयोग करने से बचें, जो इस प्रकार है:-

  1. ️हरिफाटक चौराहे से गोपाल मंदिर तरफ एवं रेल्वे स्टेशन तरफ।
  2. ️दौलतगंज चौराहे से महाकाल घाँटी की ओर।
  3. ️शंकराचार्य चौराहा छोटी रपट से दानीगेट, ढाबा रोड, गोपाल मंदिर, कार्तिक चौक तरफ।
  4. ️महाकाल घाटी चौराहे से चौबीस खंभा माता मंदिर, मराठा धर्मशाला से हरसिद्धी पाल तरफ एवं गुदरी चौराहे से पान दरीबा, कहारवाड़ी तरफ।

The Kerala Story MP-2023

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments