Monday, December 23, 2024
Homedc newsमध्यप्रदेश को क्लीन, ग्रीन और सेफ डेस्टिनेशन के रूप में प्रसारित करेंगे,...

मध्यप्रदेश को क्लीन, ग्रीन और सेफ डेस्टिनेशन के रूप में प्रसारित करेंगे, आज होगा IATO का राष्ट्रीय सम्मेलन

भोपाल में आज 30 अगस्त से होगा (Madhya Pradesh Tourism News-2024), IATO का राष्ट्रीय सम्मेलन, मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे शुभारंभ, देशभर के 1200 टूर ऑपरेटर्स, होटेलियर होंगे शामिल

Madhya Pradesh Tourism News-2024 मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आईएटीओ (इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स) के तीन दिवसीय 39वें वार्षिक सम्मेलन का भोपाल में 30 अगस्त को शुभारंभ करेंगे। ‘Resurgent India Inbound’ थीम पर हो रहे सम्मेलन में देश भर के 1200 से ज्यादा टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट्स, होटेलियर सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

पर्य़टन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश को क्लीन, ग्रीन और सेफ डेस्टिनेशन के रूप में प्रचारित किया जाएगा। म.प्र. पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी. ने बताया कि शुभारंभ समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, भारत सरकार श्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़िए….

• मध्यप्रदेश में “अग्रदूत पोर्टल” लॉन्च किया, जानिए अग्रदूत पोर्टल क्या है।

इनबाउंड टूरिज्म बढ़ाने पर होगी चर्चा (Madhya Pradesh Tourism News-2024)

Madhya Pradesh Tourism News-2024 टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सुश्री विदिशा मुखर्जी ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन 30 अगस्त को शुभारंभ के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होगी। दूसरे दिन 31 अगस्त को बिजनेस सेशन होंगे। रिसर्जेंट इंडिया इनबाउंड- चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बीच भारत को पुनः स्थापित करने की रणनीति विषय पर श्री ज्ञान भूषण, आई.ई.एस.- वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, श्री शिव शेखर शुक्ला, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव पर्यटन,

मध्यप्रदेश सरकार, श्री मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव और महानिदेशक – पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री अभय कुमार सिंह, सचिव, पर्यटन विभाग, बिहार सरकार, सुश्री यशा मुदगल, पर्यटन सचिव, जम्मू और कश्मीर सरकार, डॉ. बी.एन. पाटिल, संचालक, पर्यटन संचालनालय, महाराष्ट्र सरकार एवं श्री विक्रम मधोक, प्रबंध निदेशक-एबरक्रॉम्बी एंड केंट सहभागिता करेंगे।

यह भी पढ़िए.

• क्या है प्रधानमंत्री की नमो ड्रोन दीदी योजना, महिलाओं की बदलेगी किस्मत

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन मोहन यादव करेंगे शुभारंभ (Madhya Pradesh Tourism News-2024)

Madhya Pradesh Tourism News-2024 चार दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे। सम्मेलन में देशभर से 1000 टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट, होटलियर्स और पर्यटन प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम 30 अगस्त 2024 से 2 सितंबर 2024 तक होटल ताज लेक फ्रंट में चलेगा।

सम्मेलन के दौरान पर्यटन उद्योग की मौजूदा स्थिति, भविष्य की संभावनाओं और नई नीतियों पर चर्चा की जाएगी। पर्यटन उद्योग के विकास और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन अहम माना जा रहा है। बता दें कि वर्ष 2023 में कुल 112.1 मिलियन पर्यटक प्रदेश में आए थे, जबकि 2022 में यह संख्या 34.1 मिलियन रही। वर्तमान में मध्य प्रदेश में आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

यह भी पढ़िए….

• ग्रामीण इंजीनियर योजना क्या है, जानिए पूरी जानकारी

मध्यप्रदेश पर होगा विशेष सत्र (Madhya Pradesh Tourism News-2024)

Madhya Pradesh Tourism News-2024 दूसरा सत्र मध्यप्रदेश पर होगा, जिसमें अपर प्रबंध संचालक, टूरिज्म बोर्ड सुश्री मुखर्जी प्रदेश की पर्यटन विशेषताओं एवं संभावनाओं की जानकारी देंगी। इसके बाद 4 अन्य सत्रों के माध्यम से विषय-विशेषज्ञों द्वारा देशभर में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा।

यह भी पढ़िए….

• आपकी ग्राम पंचायत में क्या-क्या कार्य किये गये, सभी कार्यों को ऑनलाइन (Online) देखें

रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म 01 सितंबर को (Madhya Pradesh Tourism News-2024)

Madhya Pradesh Tourism News-2024 एक सितंबर को सुबह 6 बजे वीआईपी रोड स्थित राजा भोज प्रतिमा से ‘रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ की शुरुआत होगी, होटल इम्पीरियल सेबरे चौराहा से होते हुए वापस प्रतिमा पर समापन होगा। IATO सम्मेलन के बाद 2 सितंबर को FAM टूर होंगे, जिसमें टूर ऑपरेटर्स एवं ट्रेवल एजेंट्स को भोपाल, भोजपुर, भीमबेटका, पचमढ़ी, खजुराहो, इंदौर, उदयगिरी, सांची जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

यह भी पढ़िए…..

• प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 योजना को मिली मंजूरी, जानिए किन-किन को मिलेगा इसका लाभ

IATO के बारे में (Madhya Pradesh Tourism News-2024)

Madhya Pradesh Tourism News-2024 इनबाउंड टूरिज्म की नेशनल बॉडी इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) में 1600 से अधिक सदस्य हैं, जो पर्यटन उद्योग के सभी क्षेत्रों को कवर करते हैं। वर्ष 1982 में स्थापित IATO अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को भारत लाने एवं उनके टूर प्लान करने में प्रमुख भूमिका निभाता है। भोपाल में आयोजित होने वाले सम्मेलन से पर्य़टन विभाग को राज्य के आकर्षक पर्यटन स्थलों को प्रचारित करने और आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर केंद्रित नए पर्यटन सर्किट विकसित करने का मंच मिलेगा।

नमामि गंगे अभियान जल्द शुरु होगा, इसे जनता का अभियान बनाएं- मुख्यमंत्रीजुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments