Saturday, June 15, 2024
Homeप्रदेशMadhya Pradesh Election Results-2023 जानिए चुनाव आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन...

Madhya Pradesh Election Results-2023 जानिए चुनाव आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप्प पर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम देखे जा सकेंगे

Madhya Pradesh Election Results-2023 मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणाम का हर प्रदेशवासियो को है। आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप्प पर देखे जा सकेंगे विधानसभा चुनाव के परिणाम, मतगणना केन्द्र में रहेगी एम्बुलेंस एवं मेडिकल सुविधाएं

Madhya Pradesh Election Results-2023 मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रविवार 3 दिसंबर को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना सुबह 08:00 बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित किये गये मतगणना केन्द्रों में प्रारंभ होगी। सभी मतगणना केन्द्रों में मतगणना के राउन्डवार परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। सर्वप्रथम सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के पश्चात प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मतों की घोषणा की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने सभी 52 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना केन्द्र में एम्बुलेंस एवं मेडिकल स्टॉफ सहित उपचार की सुविधाएँ भी अनिवार्यरूप से रखने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें……..

•  किसानों को ड्रोन से खेती करना हुआ आसान, ड्रोन खरीदने के लिए किसानों को मिलेगी 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी

कई जगह लगाए जाएंगे मतगणना के रूझान एवं परिणाम डिस्प्ले वॉल के माध्यम दिखाएंगे (Madhya Pradesh Election Results-2023)

Madhya Pradesh Election Results-2023 श्री राजन ने बताया कि भोपाल शहर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, अरेरा हिल्स, निर्वाचन सदन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी मॉल-एमपी नगर, ऑशिमा मॉल-होशंगाबाद रोड, औरा मॉल-शाहपुरा, मुख्य रेलवे स्टेशन भोपाल और 10 नम्बर मार्केट में बेक एण्ड शेक के पास मतगणना के रूझान एवं परिणाम डिस्प्ले वॉल के माध्यम से प्रदर्शित किये जायेंगे।

यह भी पढ़े………

• जिनके पास ना घर, ना प्लाॅट है, ऐसे हर गरीब को पट्टा देकर बनाया जाएगा मकान मालिक- मुख्यमंत्री, जानिए कैसे करें इस योजना में सकेंगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देख सकेंगे चुनाव परिणाम (Madhya Pradesh Election Results-2023)

Madhya Pradesh Election Results-2023 मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर श्री राजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव परिणाम आयोग की वेबसाइट मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की इस वेबसाइट https://results.eci.gov.in चुनाव परिणाम देख सकेंगे।

Madhya Pradesh Election Results-2023

यह भी पढ़ें…….

• प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ

वोटर हेल्पलाइन एप्प (VHA) के माध्यम से देखें चुनाव परिणाम (Madhya Pradesh Election Results-2023)

Madhya Pradesh Election Results-2023 वोटर हेल्पलाइन एप्प (VHA) के माध्यम से आप घर बैठे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम देख सकेंगे। इस को आपको प्ले स्टोर (Play Store) या एप्प स्टोर (App Store) से डाउनलोड करना होगा। इसके आप विधानसभा चुनाव के परिणाम देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें……..

• ई-श्रम कार्ड का पैसा आपके खाते में आया कि नही, कैसे चेक करें, जानिए पूरी जानकारी स्टेप-टू-स्टेप

सबसे पहले पोस्ट बैलेट के रुझान आएंगे (Madhya Pradesh Election Results-2023)

Madhya Pradesh Election Results-2023 निर्वाचन आयोग ने कहा है कि सुबह 08:00 बजे से काउंटिंग की शुरुआत होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट को गिना जाएगा। गिनती पूरा होने के बाद उसके रुझान बताए जाएंगे। ऐसे में सभी जगहों पर जो शुरुआती रुझान आएंगे वह पोस्टल बैलेट का होगा। इसके बाद चुनाव आयोग हर राउंड की गिनती के बाद परिणाम की घोषणा करेगी। इसके बाद अगले राउंड की गिनती शुरू होगी। पूरे एमपी में ईवीएम के वोटों की गिनती के लिए 4369 और पोस्टल बैलेट के लिए 692 टेबल लगाए गए हैं। वहीं, वोटों की गिनती सबसे अधिक 26 राउंड में झाबुआ में होगी और सबसे कम 12 राउंड में सेवढ़ा में होगी।

यह भी पढ़ें……

• प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, जानिए पूरी प्रोसेस 

जानिए मध्यप्रदेश विधानसभा परिणाम कहां-कहां देख सकते है (Madhya Pradesh Election Results-2023) 

Madhya Pradesh Election Results-2023 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश के कई शहरो एवं भोपाल शहर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, अरेरा हिल्स, निर्वाचन सदन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी मॉल-एमपी नगर, ऑशिमा मॉल-होशंगाबाद रोड, औरा मॉल-शाहपुरा, मुख्य रेलवे स्टेशन भोपाल और 10 नम्बर मार्केट में बेक एण्ड शेक के पास मतगणना के रूझान एवं परिणाम डिस्प्ले वॉल के माध्यम से प्रदर्शित किये जायेंगे। मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर भी देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप्प को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।

The Kerala Story MP-2023

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और You turn Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments