Saturday, June 15, 2024
Homeप्रदेशMadhya Pradesh Election-2023 विधानसभा चुनाव में मतगणना को लेकर कैसी रहेगी व्यवस्था...

Madhya Pradesh Election-2023 विधानसभा चुनाव में मतगणना को लेकर कैसी रहेगी व्यवस्था और किसको मिलेगा प्रवेश

Madhya Pradesh Election-2023 विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-249″ मतगणना कक्षों में 4-4 सीसीटीवी कैमरे से रहेगी नजर, आरओ, एआरओ के अलावा मोबाइल अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

Madhya Pradesh Election-2023 मध्यप्रदेश के उज्जैन में 1 दिसम्बर 2023 को विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत हुए मतदान की मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में होगी।मतगणना स्थल पर की गई सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल के बाहरी क्षेत्रों एवं अधिकारी-कर्मचारियों, अभ्यर्थियों, गणना एजेन्ट आदि के प्रवेश द्वार तथा जिले की समस्त सातों विधानसभा क्षेत्रों के गणना कक्षों का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर जहां कमी दिखी, वहां सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मतगणना कक्षों में प्रत्येक गणना कक्ष में चार-चार सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिससे सम्पूर्ण प्रक्रिया की नजर रहेगी। साथ ही मतगणना कक्ष के बाहर से लेकर स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम मशीन को लाने तक की निगरानी हेतु कैमरे लगाये गये हैं। मतगणना कक्षों में मोबाइल अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे केलकुलेटर आदि ले जाना पूर्णत: प्रतिबंध रहेंगे।

यह भी पढ़ें…….

• किसानों को खेत में तारबंदी करने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानिए कैसे करे इस योजना आवेदन

Madhya Pradesh Election-2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी का सम्बन्धित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की चूक न हो

Madhya Pradesh Election-2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सम्बन्धित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की चूक न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये और निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। गणना एजेन्टों एवं अभ्यर्थियों तथा मतगणना में लगे। अधिकारी-कर्मचारियों के मतगणना कक्षों में जाने के लिये अलग-अलग व्यवस्था की गई है। साथ ही फ्लेक्स लगाकर एरो के माध्यम से सूचित किया गया है। कलेक्टर ने गणना कक्षों में टीवी, फोटोकापी मशीन, माईक सिस्टम, कम्यूियटर, विद्युत व्यवस्था आदि का बारिकी से निरीक्षण किया और सम्बन्धितों को निर्देश दिये। जिन मतगणना कक्षों में सम्पूर्ण तैयारी में कहीं कमी दिखी, उस पर सम्बन्धित आरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शाम तक व्यवस्था पूर्ण की जाये। महिदपुर एवं उज्जैन उत्तर के गणना एजेन्ट, अभ्यर्थी तथा उज्जैन दक्षिण, तराना, बड़नगर विधानसभा के अभ्यर्थी एवं गणना एजेन्ट का प्रवेश देवास एवं इन्दौर रोड के बीच का जो मेन रोड से इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे वाले रोड से प्रवेश रहेगा। इसी तरह घट्टिया एवं नागदा-खाचरौद विधानसभा के अभ्यर्थी एवं गणना एजेन्ट का प्रवेश इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने से होते हुए समीप से प्रवेश दिया जायेगा। इसी के पास में अधिकारी-कर्मचारियों की इंट्री रहेगी।

Madhya Pradesh Election-2023

यह भी पढ़ें…….

• प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी लोग कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस स्टेप-टू-स्टेप

अलग-अलग विधानसभा की मतगणना अलग-अलग कक्षों में होगी (Madhya Pradesh Election-2023)

Madhya Pradesh Election-2023 उल्लेखनीय है कि इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना कक्षों में मतों की गणना का कार्य होगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद की मतगणना कक्ष क्रमांक एफ-10 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर की कक्ष क्रमांक एनजी-01 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना की कक्ष क्रमांक-एनजी-04 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया की कक्ष क्रमांक एफ-18 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर की कक्ष क्रमांक एनएफ-04 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण की कक्ष क्रमांक एफ-06 में और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर की मतगणना कक्ष क्रमांक ईएलएक्स-08 में होगी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन तथा सम्बन्धित विधानसभा के आरओ, पुलिस अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहेगें।

यह भी पढ़ें…….

• वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन (Online) और एसएमएस (SMS) से कैसे लिंक करें, जानिए स्टेप-टू-स्टेप

3 दिसंबर तक जिले में किसी भी प्रकार का खुदाई से संबंधित कार्य नहीं किया जाए (Madhya Pradesh Election-2023)

Madhya Pradesh Election-2023 अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अनुकूल जैन ने आयुक्त नगर पालिका निगम, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी, महाप्रबंधक अवंतिका गैस नागझिरी देवास रोड, प्रोजेक्ट मैनेजर टाटा प्रोजेक्ट और समस्त निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्रबंधकों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिए हैं कि उनके विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाली एजेंसियों के द्वारा जिले में किसी भी प्रकार का खुदाई से संबंधित कार्य रविवार 3 दिसंबर तक नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…….

• फ्री सिलाई मशीन योजना में कैसे करें आवेदन, जानिए पूरी प्रोसेस

विधानसभा की उज्जैन में दिनांक 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना में यातायात, पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था कैसी रहेगी (Madhya Pradesh Election-2023)

Madhya Pradesh Election-2023 विधानसभा की उज्जैन में 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना में यातायात, पार्किंग एवं डायवर्सन की व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-

मतगणना स्थल पर प्रवेश मार्ग

  • मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियो का प्रवेश इजीनियरिंग कॉलेज तिराहे से होगा जो आगे जाकर इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में बॉये साईड में अपने वाहन पार्किंग करके मतगणना स्थल की ओर जा सकेंगे।
  • मतगणना में अभ्यर्थियों / प्रत्याशियों के ऐजेंट/अभिकर्ताओ का प्रवेश मालनवासा की तरफ से नवीन छात्रावास के मैदान में अपने वाहन की पार्किंग करके मतगणना स्थल की ओर जा सकेंगे।
  • मतगणना में अभ्यर्थियों/प्रत्याशियो के ऐजेंट / अभिकर्ता जो इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे की तरफ से आयेंगे वे सर्विस रोड़ से इजीनियरिंग कॉलेज के पीछे वाली रोड़ से होते हुये नवीन छात्रावास के मैदान में अपने वाहन की पार्किंग करके मतगणना स्थल की ओर जा सकेंगे।
  • मतगणना सुनने हेतु आने वाले आग जन मालनवासा के पास सर्विस रोड में अपने वाहन की पार्किंग करके गंतगणना स्थल की ओर जा सकेंगे।
  • मीडिया/पत्रकार गण अपने वाहन कैंटीन के पास पार्किंग करके मतगणना स्थल की ओर जा सकेगे।

भारी वाहन डायवर्सन

  • भारी वाहनों का डायवर्सन पाईप फैक्ट्री चौराहा एवं इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे से रहेगा।
  • पाईप फैक्ट्री चौराहे से इंजीनियरिंग कॉलेज तरफ एवं इजीनियरिंग कॉलेज तिराहे से पाईप फैक्ट्री चौराहे उरफ आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें……

• ग्राम पंचायत के विकाश कार्यों को अब ऑनलाइन (Online) देखें

जानिए किस विधानसभा में कितने राउंड में होगी मतगणना (Madhya Pradesh Election-2023)

Madhya Pradesh Election-2023 मतगणना कार्य हेतु विधानसभावार आवंटित गणना कक्षों में मतगणना सम्बन्धी सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। विधानसभावार एक मतगणना कक्ष में 14 टेबलें लगाई जायेगी। विधानसभावार चक्रवार परिणाम घोषित किये जायेंगे। सर्वाधिक गणना चक्र उज्जैन दक्षिण विधानसभा में 21 और सबसे कम गणना चक्र तराना एवं बड़नगर विधानसभा में 17-17 गणना चक्र होंगे। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में 20 चक्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 19 चक्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में 20 चक्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में 19 चक्र में परिणाम की घोषणा की जायेगी। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना कक्ष में प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबलें मतों की गणना के लिये लगाई गई है।

The Kerala Story MP-2023

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और You turn Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments