Saturday, June 15, 2024
Homeउज्जैनLok Sabha Election MP-2024 उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए 13 मई...

Lok Sabha Election MP-2024 उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए 13 मई को होगा मतदान, मतदान की सभी तैयारियॉं पूरी हुई

Lok Sabha Election MP-2024 उज्जैन-आलोट लोक सभा संसदीय क्षेत्र में 2097 मतदान केंद्रो पर सुबह 07:00 से शाम 6:00 तक होगा मतदान, 315 क्रिटिकल केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर करेंगे निगरानी, 1105 मतदान केंद्रो पर की जाएगी वेबकास्टिंग, उज्जैन लोकसभा के लिए 9 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

Lok Sabha Election MP-2024 लोकसभा निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में संसदीय क्षेत्र उज्जैन-आलोट के लिए 13 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों में पर्याप्त छाया, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है ताकि मतदाताओं को अपनी बारी आने के लिए अधिक इंतजार न करना पड़े। उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 9 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 2097 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से विधानसभा नागदा खाचरोद में 273, महिदपुर में 262, तराना में 238 ,घट्टिया में 279, उज्जैन उत्तर में 266, उज्जैन दक्षिण में 294, बड़नगर में 232 एवं आलोट में 253 मतदान केंद्र शामिल हैं । जिले में अभी 266 और आलोट में 59 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इन केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर द्वारा निगरानी की जाएगी। 2097 मतदान केंद्रों के लिए कुल 240 सेक्टर ऑफिसर बनाए गए हैं। लगभग 1105 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि उज्जैन संसदीय क्षेत्र में लगभग 9318 कर्मचारी मतदान के लिए उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 240 सेक्टर ऑफिसर्स, 342 माइक्रो आब्जर्वर,1844 विशेष पुलिस अधिकारी मिलकर निर्वाचन कराएंगे।

यह भी पढ़े……

• सुप्रीम कोर्ट में अब कब होगी सुनवाई, केस लगा या नहीं? सारी जानकारी व्हाटशाप (WhatsApp) पर मिलेंगी अपडेट

367 पोलिंग बूथ का महिला कर्मी करेंगी संचालन (Lok Sabha Election MP-2024)

Lok Sabha Election MP-2024 उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि 367  ऐसे मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनका पूरी तरह संचालन महिला कर्मी करेंगी। जिसमें उज्जैन के 347 और आलोट के 20 मतदान केंद्र शामिल है। इन पोलिंग बूथ में केवल महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 105 आदर्श मतदान केंद्र बनाएं गए हैं।

9318 कर्मचारी कराएंगे मतदान (Lok Sabha Election MP-2024)

Lok Sabha Election MP-2024 मतदान सम्पन्न कराने के लिए 9318 से अधिक  अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा संसदीय क्षेत्र में 342 माइक्रो ऑब्जर्वर, 240 सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़े……

पुजारी के घर लाखों की चोरी, एक लाख पचास हजार नगद सहित लाखों रुपए के ज्वेलरी भी चुरा ले गए चोर

3000 से अधिक का सुरक्षा बल रहेगा तैनात, 1844 विशेष पुलिस अधिकारी बनाए गये (Lok Sabha Election MP-2024)

Lok Sabha Election MP-2024 पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया हैं। सीएपीएफ के 300 जवान, एसएएफ के 450, होमगार्ड के जवान 1221, 1175 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 236 सहायक पुलिस निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाएं गए है। 1844 को विशेष पुलिस अधिकारी भी बनाया गया है।

Lok Sabha Election MP-2024

मतदान कन्द्रों में व्यवस्थाएं (Lok Sabha Election MP-2024)

Lok Sabha Election MP-2024 सोमवार 13 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी केन्द्रों में छाया के लिए टेंट, मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियों, की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध रहेगा।

यह भी पढ़े……

बस धोने को लेकर दो युवकों आपस में विवाद हो गया, एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी

315 क्रिटिकल मतदान केन्द्र (Lok Sabha Election MP-2024)

Lok Sabha Election MP-2024 नागदा खाचरोद विधानसभा मे 31 क्रिटिकल,  महिदपुर विधानसभा में 32 क्रिटीकल, तराना विधानसभा में 29 क्रिटिकल, घटिया विधानसभा में 40, उज्जैन उत्तर में 55, उज्जैन दक्षिण में 50 ,बड़नगर में 29 और आलोट में 49 इस प्रकार कुल 315 क्रिटिकल मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। इन मतदान केन्द्रों में सीसीटी एवं वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मतदान केन्द्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध रहेगा।

1300 से अधिक संख्या वाले केंद्रो पर लगाएं गए अतिरिक्त कर्मचारी (Lok Sabha Election MP-2024)

Lok Sabha Election MP-2024 उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र में 13000 अधिक संख्या वाले मतदाता वाले मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है ताकि मतदान सुचारू एवं तीव्र गति से चल सके और मतदाताओं को मतदान करने के लिए अधिक समय प्रतीक्षा न करना पडे़। नागदा खाचरोद विधानसभा में 11, महिदपुर विधानसभा में 13, तराना विधानसभा में 7 , घटिया विधानसभा में 11, उज्जैन उत्तर में 8, उज्जैन दक्षिण में 30 और बड़नगर में 14 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गईं हैं।

यह भी पढ़े……

शादी के नाम पर रुपये ठगने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1798704 मतदाता करेंगे मतदान (Lok Sabha Election MP-2024)

Lok Sabha Election MP-2024 कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आलोट विधानसभा सहित उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 23 अप्रैल 2024 की स्थिति में 1772734 मतदाता हैं, जिसमें 907231 पुरुष, 891395 महिलाएं एवं 78 अन्य शामिल हैं। उज्जैन के मतदाताओं जेंडर रेशों 984 है और सर्विस वोटर की संख्या 1535 हैं। जिनमे 1483 मतदाताओं के द्वारा घर पहुंच मतदान सुविधा का लाभ उठाते हुए मतदान किया जा चुका हैं।

The Kerala Story MP-2023

जुड़िये DC News 24 से
ख़बरों को सबसे पहले पाने के लिए हमारे Facebook GroupWhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
यदि आप DC News 24, दिव्य चर्चा समाचार-पत्र, पांचाल की पुकार समाचार-पत्र एवं पंचायत कुंभ समाचार-पत्र के जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता आदि बनना चाहते हैं, तो इस नम्बर- 99939-19399 पर सम्पर्क करें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments